Kafota: कफोटा स्कूल में एनएसएस का विशेष शिविर, होंगी ये गतिविधियाँ... ddnewsportal.com
Kafota: कफोटा स्कूल में एनएसएस का विशेष शिविर, होंगी ये गतिविधियाँ...
गिरिपार क्षेत्र के स्कूलों में आजकल NSS के विशेष शिविरों का आयोजन हो रहा है। जिसमे बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। इसी कड़ी में क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हुआ हैं। इस सात दिवसीय NSS के विशेष शिविर का शुभारंभ भाग सिंह ठाकुर BDO तिलोरधार द्वारा किया गया। इस उपलक्ष पर
उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में SCBPO राजेश नेगी व उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में BEEO कफोटा रतिराम रंगवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करते हुए NSS शिविर का शुभारंभ किया। इस उपलक्ष पर विद्यार्थियों/ NSS वालंटियर ने एनएसएस गीत व राष्ट्रीय गीत से इस सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान NSS वॉलिंटियर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। मुख्य अतिथि ने एनएसएस वालंटियर को किस तरह से अपने जीवन को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित करना है, किस तरह से सेवा के माध्यम से शिक्षा को अर्जित करना है व किस तरह से
अपने को आत्मनिर्भर बनाकर अपना सर्वांगीण विकास कर चरित्र निर्माण करना है। इस विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उसके बाद विशिष्ट अतिथि ने भी एनएसएस वॉलिंटियर्स का मार्गदर्शन किया और उन्हें किस तरह से जो राष्ट्र के लिए अपने को समर्पित करना है और राष्ट्र को समृद्ध और सुदृढ़ बनाना है, इस पर अपने विचार पेश किए। इस उपलक्ष पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश तोमर ने भी एनएसएस वॉलिंटियर्स को एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की व आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया व बताया कि इन से शिविर में कुल 40 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। स्वयंसेवी विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे। अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद व स्वागत किया व एनएसएस वॉलिंटियर्स को अपना शुभ आशीष प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। इस उपलक्ष पर क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष नरेश शडवाल, SMC प्रधान धर्म सिंह चौहान, सुरेश शर्मा, कबूल पुंडीर व GSSS कफोटा का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।