Sirmour: माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पहली नेशनल कॉन्फ्रेंस, इन राज्यों से आयेंगे प्रतिभागी... ddnewsportal.com

Sirmour: माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पहली नेशनल कॉन्फ्रेंस, इन राज्यों से आयेंगे प्रतिभागी... ddnewsportal.com

Sirmour: माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पहली नेशनल कॉन्फ्रेंस, इन राज्यों से आयेंगे प्रतिभागी...

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पहली नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 28 अप्रैल को कॉलेज के गैलेक्सी ऑडिटोरियम में होगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए माता पदमावती एजुकेशन सोसायटी के महासचिव सचिन जैन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि ‘एडवांसमेंट इन नर्सिंग टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मिंग नर्सिंग एंड हैल्थ केयर’ शीर्षक के तहत होने वाले इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य नर्सिंग प्रौद्योगिकी में विकास का उद्देश्य, नर्सिंग और स्वास्थ्य देखभाल को परिवर्तित करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रौद्योगिकी स्वास्थ्य सेवाओं को और सुगम व सहज बनाने में मदद करती है।

रोगियों को बेहतर देखभाल प्रदान करने के उपकरणों का निर्माण करती है। साथ ही नर्सिंग प्रोफेशन की कुशलता भी बढ़ाती है।
महासचिव सचिन जैन ने बताया कि वर्तमान में करीब 700 प्रतिभागियों का नामांकन हुआ है, जो हिमाचल, उत्तराखंड व पंजाब राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस में मुख्य प्रवक्ता पीजीआई चंडीगढ़, एम्स ऋषिकेश व गुरुग्राम से आमंत्रित किए गए हैं। सिरमौर जिले में अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम होगा।