किश्तें चुकाने को अब घर-बार करने पड़ेंगे नीलाम- ddnewsportal.com
किश्तें चुकाने को अब घर-बार करने पड़ेंगे नीलाम
सिरमौर निजी बस ऑपरेटर सोसाइटी ने सरकार के अड़ियल रवैये पर जताया खेद, टेक्स माफ करने की फिर दौहराई मांग।
यदि सरकार ने जल्द ही निजी बस ऑपरेटर्स की सुध नही ली तो उन्हे बसों के टैक्स और किश्तें चुकाने के लिए घर-बार गिरवी रखना पड़ेगा। पिछले सवा साल से ऑपरेटर्स घाटे मे चल रहे हैं लेकिन सरकार अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं। यह बात जारी प्रेस बयान में द सिरमौर निजी बस ऑपरेटर्स सोसाइटी के प्रधान मामराज शर्मा मामू ने कही। उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले कुछ दिनों से निजी बस ऑपरेटर्स पूरे प्रदेश मे हड़ताल पर है लेकिन
टेक्स और गाड़ी की किश्तें चुकाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। ऑपरेटर्स की आर्थिक हालत इतनी खस्ता हो गई है कि घर के खर्च चलाने मुश्किल हो रहे है। ऑपरेटर्स की मांग है कि सरकार टेक्स माफ करें ताकि निजी बस मालिकों को कोरोना के इस दौर मे कुछ तो राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश युनियन के आह्वान पर सिरमौर जिला के भी सभी बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर है। जिससे घर के खर्च तक चलाने मुश्किल हो रहे हैं। सरकार को अपना अड़ियल रुख छोड़कर निजी बस ऑपरेटर्स के बारे मे सोंचकर उनकी मांगे पूरी करनी चाहिए।