शिलाई: विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम, जागरूक करने को विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित ddnewsportal.com
शिलाई: विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम, जागरूक करने को विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के सहायक आचार्य अजय सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्विज, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग तथा नारा लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। रेड रिबन क्लब के सदस्य प्रो रामलाल ठाकुर ने मंच संचालन किया और क्विज प्रतियोगिता करवाई, जिसमे कि साक्षी और मोक्षिका (बी. ए. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम, साक्षी और काजल (बी. ए. द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय तथा सलोनी और पलक (बी ए तृतीय वर्ष ) तथा पीयूष और निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में मंजीत (बी. ए. तृतीय वर्ष) प्रथम, निर्जला ( बी. ए. तृतीय वर्ष) द्वितीय तथा सलोनी (बी. ए.तृतीय वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग में मोनिका शर्मा ( बी ए द्वितीय वर्ष) प्रथम स्थान प्राप्त किया नारा लेखन में पलक (बी. ए. तृतीय वर्ष), मोनिका शर्मा ( बी. ए. द्वितीय वर्ष) तथा अंकिता (बी. ए. प्रथम
वर्ष) ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा रंजना ने एड्स एक घातक बीमारी की बारीकियों पर अपना भाषण दिया। एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महाविद्याल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक सामूहिक नुक्कड़ – नाटिका भी प्रस्तुत की गई। अंत में महाविद्यालय के सहायक आचार्य अजय सिंह ने अपने संबोधन में एड्स के प्रति सतर्कता और जागरूकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. यशपाल शर्मा इतिहास, प्रो. मनीषा सिंह (कॉमर्स) , प्रो. सुजाता खामन (बॉटनी ) तथा प्रो. रीबा ( जूलॉजी) ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग व कर्मचारी वर्ग मौजूद रहे।