Paonta Sahib: नारा लेखन से एड्स के प्रति किए जागरूक, स्वस्तिका, सुखविंदर तथा श्रेया कपूर रहे अव्वल ddnewsportal.com
Paonta Sahib: नारा लेखन से एड्स के प्रति किए जागरूक, स्वस्तिका, सुखविंदर तथा श्रेया कपूर रहे अव्वल
पाँवटा साहिब का श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में “विश्व एड्स दिवस” के उपलक्ष्य में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रभावशाली नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों और समुदाय के लोगों को एड्स के बारे में सही जानकारी देना और सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिब्ब्न क्लब द्वारा किया गया था, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थिओ ने भाग लिया।
नारा लेखन प्रतियोगिता की शुरुआत में प्रतिभागियों को एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आकर्षक और प्रभावशाली स्लोगन लिखने का अवसर दिया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने विचारों को शब्दों में पिरोकर, एक से बढ़कर एक नारे प्रस्तुत किए। छात्रों ने एड्स के प्रति नकारात्मक धारणाओं को बदलने के लिए और सुरक्षित यौन संबंधों की अहमियत पर जोर दिया । इस प्रतियोगिता में प्रो तनु चंदेल तथा प्रो चीनु बंसल ने निर्णायक गणों की भूमिका निभाई। नारा लेखन में स्वस्तिका ने पहला, सुखविंदर ने दूसरा तथा श्रेया कपूर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी श्रृंखला में एड्स पर जागरूकता फैलाने के लिए रेड रिब्बन क्लब के विद्यार्थिओ ने महाविद्यालय में रिब्बन के आकार की मानव श्रृंखला बनाकर एड्स बीमारी से बचाव का संदेश दिया। इसके पश्चात विद्यार्थिओ ने शुभखेरा गाँव में जाकर एक प्रभावशाली नाटक का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य समाज में एड्स के बारे में सही जानकारी देना और इस विषय से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाना था। नाटक के माध्यम से, प्रतिभागियों ने यह संदेश दिया कि एड्स कोई अपराध नहीं है, बल्कि यह एक बीमारी है जिसका उपचार संभव है, और यह केवल समझदारी और सावधानी से ही बचा जा सकता है।इस अवसर पर प्रो धनमंती कंडासी ने भी“विश्व एड्स दिवस” के महत्व के बारे में बताया।
महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या सुलक्षणा शर्मा ने प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा तथा उन्होने अपने संबोधन में एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के महत्व पर जोर दिया और सभी को इस सामाजिक मुद्दे पर मिलकर काम करने की अपील की। इन कार्यक्रमो में रेड रिब्बन क्लब की समन्वयक प्रो धनमंती कंडासी तथा सदस्य प्रो तनु चंदेल उपस्थित रहे।