Kafota: कफोटा में इस दिन लगेगा विशाल चिकित्सा शिविर, उद्योग मंत्री करेंगे शुभारंभ ddnewsportal.com
Kafota: कफोटा में इस दिन लगेगा विशाल चिकित्सा शिविर, उद्योग मंत्री करेंगे शुभारंभ
जिला सिरमौर के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के प्रांगण में रोटरी क्लब के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। आयोजक रोटरी क्लब अध्यक्ष कविता गर्ग, सह-संयोजक डा० परवेश सबलोक, सचिव विनय चन्डालिया, संयोजक नरेन्द्रपाल सहोता और सह-संयोजक शान्ति स्वरूप गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का शुभारंभ हर्षवर्धन चौहान उद्योग, आयुष एंवम संसदीय कार्य मंत्री द्वारा किया जायेगा।
इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के साथ साथ मुफ्त दवाईयों का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित बुजुर्गों व विकलांगों को व्हीलचेयर व बैशाखियों का वितरण भी किया जाएगा। महिलाओं में कैन्सर की जांच
मैमोग्राफी मशीन द्वारा की जायेगी। आँखो की जांच तथा चश्मों का मुफ्त वितरण किया जायेगा। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। नाहन मेडिकल कॉलेज के मुख्य विभागो के डाक्टरों की उपलब्धता के साथ-साथ पाँवटा साहिब से डॉक्टर नीना सबलोक और प्रवेश सबलोक भी शिविर में अपनी सेवाएँ देंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से इस शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।