श्रीरेणुका जी: ददाहू महाविद्यालय भवन निर्माण की एफसीए प्रक्रिया आरंभ, भवन जल्द बनने की उम्मीद ddnewsportal.com
श्रीरेणुका जी: ददाहू महाविद्यालय भवन निर्माण की एफसीए प्रक्रिया आरंभ, भवन जल्द बनने की उम्मीद
जिला सिरमौर के राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहू के भवन निर्माण की प्रक्रिया के तहत एफसीए प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस संबंध में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पवन कुमार के द्वारा बताया गया कि अति शीघ्र इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा। समस्त विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए गए हैं। तत्पश्चात भवन निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। डॉ पवन कुमार के द्वारा इस कार्य का श्रेय महाविद्यालय के अधीक्षक आकाश विश्नोई को दिया गया, जिनके अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत के द्वारा इस सारी प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा
है। प्राचार्य द्वारा यह भी अवगत कराया गया आकाश बिश्नोई अधीक्षक के द्वारा इस कार्य को तो पूर्ण किया ही जा रहा है साथ ही साथ महाविद्यालय की इस प्रक्रिया पर व्यय होने वाली 1,18,000-00 की राशि की भी बचत की गई है।
डॉ पवन कुमार प्राचार्य द्वारा स्थानीय विधायक श्री रेणुका जी एवं उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा से अति शीघ्र व्यक्तिगत रूप में मिलकर महाविद्यालय भवन की आधारशिला रखने से संबंधित विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही प्राचार्य द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष एवं मित्र सिंह तोमर का महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर कोलकाता जाने के लिए जारी की गई राशि रुपए 25,000-00 देने के लिए भी आभार व्यक्त किया गया।