Paonta Sahib पर्यटन उद्योग में स्वच्छता और स्वच्छता मानक बढ़ाने को एसडीएम की अध्यक्षता में ये अहम बैठक... ddnewsportal.com

Paonta Sahib पर्यटन उद्योग में स्वच्छता और स्वच्छता मानक बढ़ाने को एसडीएम की अध्यक्षता में ये अहम बैठक... ddnewsportal.com

Paonta Sahib पर्यटन उद्योग में स्वच्छता और स्वच्छता मानक बढ़ाने को एसडीएम की अध्यक्षता में ये अहम बैठक...

पाँवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी पाँवटा साहिब के कार्यालय में उपमंडल स्तरीय स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग समिति तथा होटल प्रबंधकों की बैठक का आयोजन किया गया।
गुंजीत सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग की पहल शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य पर्यटन उद्योग जैसे होटल, लॉज, होमस्टे में स्वच्छता और स्वच्छता मानकों को बढ़ाना है ताकि स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा सके।


उन्होंने कहा कि आतिथ्य उद्योग में अपशिष्ट प्रबंधन, साफ-सफाई, कचरा डिब्बों की उपलब्धता, रिसाइक्लिंग जैसे स्वच्छता मानकों के आधार पर उनके प्रदर्शन के लिए एक से पांच ग्रीन लीफ के पैमाने पर रेट किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर इन इकाइयों में स्वच्छता का निरीक्षण उपमंडल स्तरीय स्वच्छता ग्रीन लीफ समिति के माध्यम से आरंभ कर दिया गया है तथा अंतिम रेटिंग के लिए जिला समिति को प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपमंडल स्तरीय स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग समिति के पदाधिकारियों सहित होटल प्रबंधक मौजूद रहे।