HP Rashan Depot News: डिपुओं में राशन लेने वाले उन उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज, ई-के.वाई.सी. की तिथि बढ़ी ddnewsportal.com

HP Rashan Depot News: डिपुओं में राशन लेने वाले उन उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज, ई-के.वाई.सी. की तिथि बढ़ी ddnewsportal.com

HP Rashan Depot News: डिपुओं में राशन लेने वाले उन उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज, ई-के.वाई.सी. की तिथि बढ़ी

हिमाचल प्रदेश में सरकारी डिपुओं में राशन लेने वाले उन उपभोक्ताओं के लिए गुड न्यूज़ है जिन्होंने अभी तक डिपुओं में ई-

के.वाई.सी. नहीं करवाई है। प्रदेश सरकार व खाद्य नागरिक  आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए डिपुओं

ई-के.वाई.सी. यानी आधार से राशन कार्ड जोड़ने की तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। ऐसे में उपभोक्ता अब 31 जनवरी,

2024 तक डिपुओं में ई-के.वाई.सी. करवा सकते हैं। 

निदेशक खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग मुकेश रिपेसवाल ने कहा कि राशन उपभोक्ता अब 31 जनवरी, 2024 तक डिपुओं में ई-

के.वाई.सी. करवा सकते हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए यह तिथि बढ़ाई है। पहले 31 अक्तूबर अंतिम तिथि थी।

डिपुओं में ई-के.वाई.सी. करवाना अनिवार्य है। वहीं उपभोक्ताओं को सक्रिय मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाने होंगे। उन्होंने

उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे डिपुओं में पहुंच कर ई-के.वाई.सी करवाएं।