Sirmour: 10 वर्ष पहले बना है आधार कार्ड तो ये खबर है जरूरी ddnewsportal.com

Sirmour: 10 वर्ष पहले बना है आधार कार्ड तो ये खबर है जरूरी  ddnewsportal.com
Demo Pic

Sirmour: 10 वर्ष पहले बना है आधार कार्ड तो ये खबर है जरूरी

उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने जिला के लोगों से की ये अपील...

यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना है तो आपको ये खबर जरूरी पढनी चाहिए। उपायुक्त सिरमौर आर. के. गौतम ने जिला के सभी लोगों से अपने-अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने की अपील की है। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे सभी लोग जो 10 साल पहले आधार कार्ड बनवा चुके हैं और उन्होंने एक बार भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें भी दस्तावेज आधार में अपडेट करवाना चाहिए ताकि सत्यापन में कोई असुविधा न हो।

उपायुक्त ने कहा कि वैध और सहायक दस्तावेजों के साथ आधार केन्द्रों तथा आधार ऐप के माध्यम से आधार कार्ड ऑनलाईन अपडेट करवाये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में मोबाईल न. और ई-मेल अपडेट करवाना भी अनिवार्य हैं।
उन्होंने 0 से 5 साल तक के बच्चों का नामांकन करवाने तथा 5 और 15 साल की आयु प्राप्त करने के बाद बच्चों के आवश्यक

बायोमिट्रिक अपडेशन करवाने का भी आग्रह किया है। आधार कार्ड धारक यदि ऐसी आयु प्राप्त करने के दो वर्ष के भीतर बायोमिट्रिक अपडेट नहीं करवाता है तो यह आधार निष्क्रिय हो सकता है। उन्होंने कहा कि अनिवार्य बायोमिट्रिक अपडेशन निशुल्क उपलब्ध है।