Paonta Sahib: बच्चे अक्सर माता-पिता की करते है नकल, अच्छे संस्कार देना आपके हाथ में... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बच्चे अक्सर माता-पिता की करते है नकल, अच्छे संस्कार देना आपके हाथ में...Watch Video
बच्चे का पहला स्कूल घर है। घर का वातावरण और माता-पिता की दिनचर्या को बच्चा ग्रहण करता है। हम जो करते है बच्चा उसे फाॅलो करता है, यह एकदम सच है। हम क्या करते हैं कैसे बातचीत करते हैं और कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं ये सब बच्चे नोटिस करते हैं और वैसा ही करने की कोशिश भी करते हैं। इसलिए अपने बच्चे को किस तरह के संस्कार देने है ये हम पर निर्भर करता है। इसका एक बड़ा उदाहरण हम आपको आज इस खबर के साथ डाली गई वीडियो के माध्यम से दिखाने जा रहे हैं जिसमे एक छोटा बच्चा सूर्य देवता को जल अर्पित कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है। यह बच्चा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और यूट्यूब पर अब तक 3 लाख से ज़्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफ़ॉर्म पर लाखों लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में ये छोटा सा बच्चा लोटे में जल लेकर सूर्यदेव को अर्पित कर रहा है। इसके परिवार का सदस्य वीडियो शूट करते हुए बच्चे से पूछते है कि आप ये क्या कर रहे हो, तो ये बच्चा ओम नमः शिवाय-ओम नमः शिवाय का उच्चारण करते करते ये बताता है कि मैं भगवान जी को लौटा चढ़ा रहा हूँ। इस बच्चे का नाम भव्यम है।
भव्यम की माँ बताती है कि वह और उनके पति रोज़ाना तुलसी के पौधे पर सूर्यदेव को जल अर्पित करते हैं तो भव्यम भी हमारे साथ रोज़ पीछे दौड़ता है और लोटा चढ़ाने की ज़िद्द करता है कि मैं भी जल अर्पित करूँगा। भले ही ये बच्चा इसके मायने नहीं जानता हो लेकिन हम इसे, इसके लिए मना नहीं करते हैं। उनका कहना है कि अगर बच्चों को हम अपने आस्था, धर्म और पौराणिक नियमों को अभी से बताते रहेंगे तो हमें बाद में वह स्वयं ही सदमार्ग पर चलेंगे। ये बच्चा अब हर रोज़ बड़े मज़े से सूर्य देव को जल अर्पित करता है। इस बच्चे के पिता मनोज तोमर हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाएँ देते हैं तो माँ ललिता ग्रहणी है। ये परिवार ज़िला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर, उत्तराखंड सीमा के साथ लगते गाँव कलाथा-किलोड़ का रहने वाला है।
देखें वीडियो...
https://youtube.com/shorts/juoe6kUlVhs?feature=share