शिलाई: जीवन प्रकाश जोशी ने उच्च कोटि की भारतीय संस्कृति से करवाया रूबरू, एनएसएस शिविर... ddnewsportal.com

शिलाई: जीवन प्रकाश जोशी ने उच्च कोटि की भारतीय संस्कृति से करवाया रूबरू, एनएसएस शिविर...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 और 2 के विशिष्ट सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन वार्षिक एथलेटिक मीट के अवसर पर एनएसएस प्रेसिडेंट मनजीत के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट करके अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई इनाम जीते। स्वयंसेविका शानू ने हाई जंप में स्वर्ण पदक और 800 मीटर रेस में रजत पदक
जीता। जबकि स्वयंसेवक मनजीत को 100 मीटर और 200 मी. की रेस में स्वर्ण पदक, हाई जंप, लॉन्ग जंप तथा शॉट पुट में क्रमशः द्वितीय, तृतीय तथा द्वितीय स्थान हासिल करने पर बेस्ट एथलीट के अवार्ड से नवाजा गया।
दिन के दूसरे सत्र में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित एनएसएस के जिला सिरमौर नोडल अधिकारी डॉ पंकज चांडक ने 'माई भारत पोर्टल' संबंधित विस्तृत जानकारी देकर स्वयंसेवकों को समझाया कि किस प्रकार
कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों के संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना का भविष्य डिजिटल लिटरेसी पर निर्भर हो गया है।
इसी सत्र में दूसरे रिसोर्स पर्सन जीवन प्रकाश जोशी ने कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा तथा सुजाता खमन तथा सीनियर सुपरिटेंडेंट कामराज चौहान की उपस्थिति में उस उच्च कोटि की भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाया जिसमें नारी को पूज्य स्वरूप माना जाता था और जो आज पाश्चात्य संस्कृति तथा सिनेमा के नकारात्मक प्रभाव के कारण लगातार अपने मूल स्वरूप को खो रही है।