Paonta Sahib: श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह

भव्य कलश यात्रा के साथ होगी ज्ञान यज्ञ सप्ताह की शुरुआत, ये धार्मिक संस्थायें करेगी सहयोग...

पांवटा साहिब के श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान श्रोताओं को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, वामन अवतार, सुदामा मिलन और रास लीला सहित श्री राधा कृष्ण की भक्तिमय व मनमोहक झांकियों के अलौकिक दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह इज यानि 11 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा। आचार्य श्री वाणी भूषण थपलियाल ( पं नागराज जी) की रसमय में एवं संगीतमय वाणी से सप्ताह भर श्री कृष्ण की कथाओं का बखान होगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियां रहेंगी। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ 11 नवंबर यानी शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा की शुरुआत श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर से शुरू होकर विश्वकर्मा मंदिर तक होगी। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में भागीदार श्री विश्वकर्मा मंदिर महिला मंडल

समिति, श्री सनातन धर्म सभा, श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट, हर हर महादेव कांवड़ सेवा समिति, ॐ श्री शिव सेवा मंडल, श्री खाटू श्याम सेवा समिति, श्री राधा कृष्ण हनुमान मंदिर, पांवटा साहिब फल एवं सब्जी मंडी समिति और हरी यमुना सहयोग समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों से आवाहन किया है कि श्रीमद् भागवत भागवत ज्ञान यज्ञ में पहुंचकर स्वयं को कृतार्थ करें। समितियों ने निमंत्रण दिया है कि सभी भगवत कथा प्रेमी परिवार सहित कथा श्रवण को पहुंचे और सुधारसमयी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण एवं सुंदर झांकियों का दर्शन कर अपना और अपने पूर्वजों का कल्याण करते हुए भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में भागीदारी सुनिश्चित करें।