Paonta Sahib: केमिग्रीन क्लब ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, हुए ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: केमिग्रीन क्लब ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, हुए ये कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: केमिग्रीन क्लब ने मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, हुए ये कार्यक्रम...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के केमिग्रीन क्लब ने "इंडिजेनस टेक्नोलॉजीज फॉर विकसित भारत" विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया। जिसमे प्रोफेसर सुलक्षणा शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथति शिरकत की। रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष अमिता जोशी और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पूजा भाटी के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसके उपरान्त

केमिग्रीन क्लब की अध्यक्षा विशाखा द्वारा मुख्यअतिथति एवं अन्य अतिथितियों की बैज पिंनिंग की गयी।   विभागाध्यक्ष अमिता जोशी द्वारा मुख्यातिथि के औपचारिक स्वागत के बाद छात्र मंच संचालक पलक एवं गर्व ने कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रस्तुत किया। जिसके उपरान्त एमएससी रसायन विज्ञान के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र क्षितिज ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा इंडिजेनस टेक्नोलॉजीज पर विस्तार पूर्वक बताया। अमान तोमर एवं आशीष ने” परंपरागत तकनीकों  का भारत के विकास में योगदान” विषय पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की। डॉक्टर पूजा भाटी ने विज्ञान दिवस पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं की घोषणा की। विशाखा एवं उसके साथियों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी में बलबीर सिंह एम् ऐ भूगोल एवं ऋतिक चौधरी एमएससी के छात्रों की टीम ने प्रथम स्थान एवं बीएससी से अनुराग एवं शिवम् की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर कम्पटीशन में अमां तोमर ने पहला, अमनदीप ने दूसरा एवं वैशाली ने तीसरा स्थान अर्जित किया। भाषण प्रतियोगिता में अमां तोमर पहले व गुनगुन दुसरे स्थान पर रही। पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में क्षितिज ने पहले स्थान झटका। स्वरचित कविता प्रतियोगिता में बीएससी से आशीष ने प्रथम एवं अमान तोमर ने दूसरा स्थान पाया। एकल गान में

बीएससी की शीतल सैनी के उत्तराखंडी पारम्परिक गीत ने प्रथम स्थान पाकर सबका मन जीत लिया। गांव की परम्पराओं पर बनी  वीडियो क्लिप्स में एम एस सी की छात्रा प्रकृति द्वारा रेणुकाजी पर बनी वीडियो क्लिप प्रथम आयी और मुख्यातिथि द्वारा सराही गयी। केमीग्रीन क्लब के प्रेजिडेंट विशाखा, वाईस प्रेजिडेंट आशीष एवं जनरल सेक्रेटरी कविता, एस एल ए धीरज तथा लैब स्टाफ प्रताप एवं जोगिंद्रो के नेतृत्व मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का सफल सञ्चलम हो पाया।
मुख्या अतिथि ने अपने सन्देश में विद्यार्थियों को अपनी छिपी क्षमता को पहचानने, पुरानी परम्परागत तकनीकों को अपनाते हुए एक विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विशाखा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम  का समापन हुआ। भौतिकी विभाग से प्रो चीनू बंसल एवं वनस्पति विज्ञान  विभाग से प्रो धनमंती ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।