सिद्धपीठ धोलीढांग मे रौपे नींबू- ddnewsportal.com

सिद्धपीठ धोलीढांग मे रौपे नींबू- ddnewsportal.com

सिद्धपीठ धोलीढांग मे रौपे नींबू

नघेता स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियों ने एक्टीविटी कार्यक्रम के तहत 100 पौधों का किया रोपण।

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के एनएसएस स्वयंसेवियों ने क्षेत्र की सिद्धपीठ धोलीढांग मे पौधारोपण किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी

देते हुए बताया कि स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवियों ने एक्टीविटी कार्यक्रम के अंतर्गत सिद्ध पीठ धोलीढांग का दौरा किया। इस दौरान गुरू महाराज की तपोस्थली मे नींबू के 100 पौधे रौपे गये। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवी भविष्य मे भी इन पौधों की देखभाल करेंगे। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि बरसात के मौसम मे पौधारोपण जरूर करें। यदि हर व्यक्ति एक-

एक पौधा भी लगाएगा तो पर्यावरण संरक्षण मे बड़ी भूमिका निभाएगा। इस दौरान आश्रम संचालक गुरू महाराज ने भी बच्चों को संदेश दिया कि अपनी निजी कमाई का कुछ अंश धर्म कर्म के कार्यों पर जरूर खर्च करना चाहिए।