अंतिम दीदार को जन सैलाब....... 09 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

अंतिम दीदार को जन सैलाब.......  09 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

अंतिम दीदार को जन सैलाब.......

09 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

कल अलविदा होंगें पूर्व मुख्यमंत्री, शाही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शनों को उमड़ा जन सैलाब, नड्डा-राहुल ने दी श्रद्धांजलि, डीसी-एसपी को आदेश, 18+ को वैक्सीन नही, बंदिशों मे छूट खतरनाक, थल सेना परीक्षा, मैनकाईंड देगा नौकरी और ....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।

(हिमाचल)

1- जोबनी बाग मे शाही सम्मान के साथ होगा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देह का अंतिम संस्कार।

हिमाचल प्रदेश में छह बार मुख्यमंत्री रहे लाखों दिलों की धड़कन पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह का शनिवार दोपहर बाद रामपुर के जोबनी बाग में शाही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस श्मशान घाट में राज परिवार से संबंध रखने वाले राजा और रानियों के लिए विशेष स्थान है। यहां वर्षों पहले मृत्यु प्राप्त कर चुके राजा और रानियों के शिलालेख और

चित्र आज भी मौजूद हैं। शनिवार दोपहर तीन बजे मोक्षधाम जोबनी बाग में वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह को उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह उन्हें मुखाग्रि देंगे। इससे पूर्व राज दरबार परिसर से मुख्य बाजार होते हुए शवयात्रा निकाली जाएगी। चार ठहरियों से पहुंचे बाजेदार शवयात्रा के दौरान पौराणिक परंपराओं का निर्वहन करेंगे। परंपरा है कि राजा के मरणोपरांत उल्टे बाजे की धुन पर उन्हें श्मशानघाट तक पहुंचाया जाता है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों के मौजूद रहने की पूरी संभावना है। श्मशानघाट में राज परिवार के लिए विशेष स्थान है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मजदूरों ने श्मशानघाट की सफाई की। बहरहाल, दशकों तक प्रदेश के लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कल मोक्ष धाम से अंतिम विदाई दी जाएगी।

2- पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शनों को उमड़ा जन सैलाब।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और लाखों दिलों में राज करने वाले वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह के अंतिम दर्शनों के लिए शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में जन सैलाब उमड़ पड़ा। हालांकि पुलिस ने भीड़ की संभावना के चलते पहले से ही कांग्रेस कार्यालय में सुरक्षा के पुख्ता

इंतजाम किए थे। कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर राजीव भवन पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने "राजा नहीं फकीर थे, हिमाचल की तकदीर थे"। "जब तक सूरज चाँद रहेगा, राजा तेरा नाम रहेगा" के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे पहले ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। प्रदेश के कोने-कोने से लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए थे। हर किसी की इच्छा थी कि वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन करें। लोग घंटों लाइनों में खडे़ होकर अपने चहेते नेता के अंतिम दर्शन के लिए खड़े रहे। इनमे छात्रों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। हर कोई अपने चहेते नेता के अंतिम दीदार करना चाहते थे। 

3- राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढाढस।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी करीब सवा एक बजे राजीव भवन पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राहुल गांधी ने वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह और उनके पुत्र विधायक विक्रमादित्य सिंह को ढांढस बंधाया। इसके बाद जब राहुल गांधी लौटने लगे और वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह वाहन में रखने

के दौरान खूब धक्का मुक्की हुई। वाहन में पर्थिव शरीर रखने के बाद विधायक विक्रमादित्य सिंह और उनके समर्थक भी रामपुर के लिए रवाना हो गए। वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार रामपुर में सतलुज नदी के किनारे शनिवार को दोपहर बाद किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन छराबड़ा में अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के आवास में रुकेंगे। राहुल पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को राजीव भवन में श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद अपने काफिले के साथ छराबड़ा रवाना हो गए थे। सूत्रों के अनुसार राहुल 9 और 10 जुलाई को छराबड़ा में रहेंगे। इसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे। 

4- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वीरभद्र सिंह को किए श्रद्धासुमन अर्पित।

हिमाचल प्रदेश के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए दोपहर तक शिमला के रिज मैदान पर रखा गया। अंतिम दर्शन पाने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शुक्रवार को शिमला पहुंचे। नड्डा ने शिमला के

रिज मैदान पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। उसके बाद हिमाचल कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन की पार्किंग में भी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक तरफ से प्रवेश करेंगे और दूसरी तरफ से बाहर आएंगे। पार्थिव देह को पहले कांग्रेस  मुख्यालय मेन हाल में रखा जाना था लेकिन लिफ्ट में आठ फीट लंबे फ्रिज में पार्थिव शरीर को ले जाने में दिक्कत थी जिसके चलते व्यवस्था बदलनी पड़ी। दोपहर एक बजे पार्थिव शरीर को लेकर परिवार रामपुर के लिए रवाना हो गया। शाम छह बजे पार्थिव शरीर को लेकर परिवार रामपुर पहुंचेगा। 10 जुलाई शनिवार को पदम पैलेस रामपुर में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम तीन बजे रामपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देह का अंतिम संस्कार होगा।

5- 18+ को अभी वैक्सीन के लिए करना होगा इंतजार।

हिमाचल प्रदेश में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को अभी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि केंद्र से वैक्सीन की सप्लाई कम आने से अभी इस आयु वर्ग के लोगों को 14 जुलाई तक वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने पहले इस वर्ग को 9 जुलाई तक वैक्सीन न लगाने का फैसला लिया था। अब इसे बढ़ा दिया गया है। अभी 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ही यह वैक्सीन लगती रहेगी। गोर हो

कि हिमाचल में 18 से 44 आयु वर्ग में 31 लाख लोग हैं। करीब 8 लाख लोगों को यह वैक्सीन लग चुकी है। अन्य अभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के पास साढ़े तीन लाख के करीब वैक्सीन की डोज है। अगर 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है तो दो दिन में यह स्टाक खत्म हो जाएगा। क्योंकि 18 से 44 साल लोगों का बड़ा वर्ग है। पहले भी जब एक सप्ताह में इस वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी तो टारगेट से ज्यादा लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे थे। ऐसे में सरकार 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद इस वर्ग को वैक्सीन लगाएगी। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को अभी वैक्सीन नहीं लगेगी। अभी 45 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन होना है।

6- मुख्यमंत्री ने पर्यटकों द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोविड-19 महामारी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को इस महामारी के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए राज्य में आने वाले पर्यटकों द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार

का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में निर्बाध आवाजाही की अनुमति दी है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य एक पर्यटन स्थल होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश पर्यटकों का स्वागत करता है, लेकिन साथ ही राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी पर्यटक को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर नजर रखने और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटकों से राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करने के अलावा फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को ऐसे स्थलों को चिन्हित करना चाहिए, जहां पर्यटकों की आमद अधिक है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थलों में विशेष पुलिस तैनात की जानी चाहिए ताकि लोगों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में निर्मित होने वाले मातृ शिशु अस्पतालों का कार्य निधारित समयावधि पर पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। राज्य में आठ पीएसए आॅक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं और 28 अतिरिक्त पीएसए संयंत्र शीघ्र ही स्थापित कर दिए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में आॅक्सीजन की कमी न हो। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए परीक्षण क्षमता में वृद्धि के अलावा अस्पताल में दाखिल होने पर मरीजों की देखभाल सुविधा में सुधार किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक आॅक्सीजन कन्संट्रेटर के प्रावधान किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आईसीयू सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के अतिरिक्त उपकरणों की खरीद सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि 8 जुलाई, 2021 तक राज्य में लोगों को वैक्सीनेशन की 41,44,972 खुराकें दी गई हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस मामलों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग व सक्रिय खोज पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुकानदार तथा अन्य व्यापारियों को ‘मास्क नहीं, सेवा नहीं की नीति अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।

7- बंदिशों मे छूट बन सकती है बड़ा खतरा।

हिमाचल प्रदेश मे कोरोना के मामले कम होने पर बंदिशों में दी जा रही छूट खतरनाक साबित हो सकती है। विशेषकर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक जिस प्रकार कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं वो तीसरी लहर के संकेत दे रही है। जानकारों ने हिमाचल प्रदेश में फिर कोरोना फैलने की आशंका जताई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी सरकार को इस बारे में अवगत कराया है। हिमाचल के पर्यटक स्थलों में जिस तरह से सैलानियों और स्थानीय लोगों की

भीड़ उमड़ रही है, उससे यह लग रहा है कि अक्तूबर महीने से पहले तीसरी लहर आने की आशंका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट किया है कि उत्तराखंड, केरल, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात के साथ-साथ हिमाचल के पर्यटक स्थलों में कोविड नियमों का पालन न करते हुए भीड़ उमड़ना खतरनाक हो सकता है। गोर हो कि कोरोना को लेकर पहली लहर शांत होने के बाद जनवरी महीने में बंदिशों में छूट दी गई। शादियों और अन्य समारोह होने से लोगों का हुजूम उमड़ा। इससे कोरोना फैल गया और दूसरी लहर में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसी का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने हिमाचल को अलर्ट किया है। हिमाचल में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही सैलानियों की भीड़ को लेकर प्रदेश सरकार भी चिंतित है। भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। प्रदेश सरकार सैलानियों को रोकना भी नहीं चाहती है, यह इसलिए कि पर्यटन कारोबार से लाखों लोग जुड़े हैं। हाल ही में कैबिनेट की बैठक में भी अधिकारियों ने बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के लिए कुछ बंदिशें लगाने का प्रस्ताव रखा। इसमें कहा गया कि यदि पर्यटन स्थलों में यूं ही लोगों की भीड़ उमड़ती रही और बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया तो संभावित तीसरी लहर खतरनाक हो सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री खुद इस पर चिंता जता रहे हैं और संबंधित जिला के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी कर चुके हैं। 

7- महिलाओं पर टीकाकरण के असर का होगा सर्वे।

महिलाओं पर कोविड-19 टीकाकरण का क्या प्रभाव पड़ेगा, इसका एकल नारी शक्ति संगठन सर्वे करवाएगा। यह निर्णय सोलन के सूत्र संस्था जगजीतनगर मे हुई एकल नारी शक्ति संगठन की छमाही बैठक मे हुआ। बैठक की अध्यक्षता निर्मल चंदेल ने की। इस दो दिवसीय बैठक मे राज्य के 7 जिलों के 16 विकासखंड से कार्यकर्ताएं पंहुची। इसमे पिछले छह माह मे हुई

गतिविधियों पर चर्चा हुई। जनवरी से जून 2021 तक किए गये कार्यो की रिपोर्ट डाटा आदि एकत्रित कर मूल्यांकन किया गया। जिसमे महिला स्वास्थ्य, कोरोना महामारी, कोरोना टीकाकरण, घरेलु हिंसा और लाॅकडाउन के कारण महिलाओं को आने वाली समस्याओं आदि विषयों पर चर्चा हुई। संस्था की और से अनु शर्मा ने बताया कि विस्तृत चर्चा के दौरान यह भी पता चला कि कोविड टीके के कारण कईं महिलाओं मे माहवारी की अनियमितता देखने मे आई। इसी संदर्भ मे एकल नारी शक्ति संगठन ने तय किया कि कोविड टीके का महिलाओं पर क्या क्या असर हुआ है, इस विषय पर विस्तृत सर्वे करके रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी। इस दो दिवसीय बैठक मे आगामी तीन माह के लिए की जाने वाली गतिविधियों का प्लान तैयार किया गया। जिसमे एकल महिलाओं को लगी वैक्सीन का डाटा, पंचायतों मे जागरूकता केंप, स्वास्थ्य शिविर और जन सुनवाई जैसे क्रिया-कलाप को शामिल किया गया।


स्थानीय (सिरमौर)

1- सिरमौर में आगामी 2 वर्षों में 25 बडे जल संचयन संरचनाओं का होगा निर्माण- डीसी

सिरमौर जिला में आगामी 2 वर्षों में 25 बड़े जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा जिसमें 8 से 10 लाख लीटर पानी प्रति संरचना की भंडारण क्षमता होगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज जल भंडारण योजना पर वन वृत मंडल नाहन द्वारा आयोजित एक कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जल भंडारण योजना की घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट सत्र में किया था। इस

योजना के अर्न्तगत वन क्षेत्रों में नमी की मात्रा को बढ़ाने के लिए चैक डैम बनाकर बारहमासी धाराओं को रोककर बडे स्तर पर जल भंडारण की परिकल्पना की गई थी। उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को आपसी तालमेल इस योजना पर बेहतर काम करने और निर्मित सभी जल संरक्षण संरचनाएं जिलावासियों  और  जीवो के लिए उपयोगी हो, सुनिश्चिित करनें के निर्देश भी दिए। अरण्यपाल सरिता द्विवेदी ने बताया कि इस योजना में वन विभाग के अतिरिक्त जल शक्ति विभाग मिलकर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि योजना के कार्यान्वयन के प्रथम चरण में विभाग के अधिकारियों ने  बनेठी गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा निर्मित अन्य जल संचयन संरचनाओं  का फील्ड दौरा किया गया है जिसमें जल संचयन संरचनाओं के लिए डिजाइन व तकनीकी जानकारी भी इकत्रित की गई है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान ने कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों को इस योजना के अंतर्गत चयनित स्थलो में तकनीकी मानकों, उपचार उपायों और गुणवत्ता नियंत्रण के मानकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

2- भारतीय थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को।

भारतीय थल सेना की 28 मार्च से 03 अप्रैल 2021 तक इन्दिरा गाँधी खेल मैदान, ऊना में हुई सैनिक जनरल ड्युटी और सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी भर्ती में सिरमौर जिला से जो उम्मीदवार शारीरिक मापदण्ड और मेडिकल परीक्षण में सफल हुए है उन उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई, 2021 को गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोर्टमोर, शिमला में आयोजित होगी। यह जानकारी भारतीय थल सेना के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र भर्ती कार्यालय शिमला से प्राप्त होंगे। आर. एम. डी. एस. क्रमांक 1001 से 1400 तक के उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 12 जुलाई को प्राप्त होंगे जबकि आर. एम. डी. एस. क्रमांक 1401 से 1800 तक के उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 13 जुलाई को और आर. एम. डी. एस. कमांक 1801 से 2300 तक के उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र 14 जुलाई 2021 को प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों के पास प्रवेश पत्र नहीं होंगे वह उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे। 

3- जल शक्ति विभाग में 17 जल रक्षकों का हुआ चयन।

जिला सिरमौर में जल शक्ति विभाग के माजरा उपमंडल में 17 उम्मीदवारों का जल रक्षक पद के लिए चयन हुआ है। यह जानकारी अध्यक्ष एंव सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमंडल माजरा ने दी। चयनित उम्मीदवारों में पवन कुमार पुत्र स्व0 प्रेमचन्द, जगदीप सिंह पुत्र चमेल सिंह, गांव अमरगढ, डा0 पुरूवाला, अजय चौहान पुत्र सुरेन्द्र सिंह, गांव पातलियों, डा0 बातामंडी, महेश्वर कुमार पुत्र जसबीर सिंह, गांव सुरजपुर डा0 पुरूवाला, कुमारी साक्षी पंवार पुत्री सुरेश कुमार, गांव सतीवाला, डा0 बातामंडी, आबिद अली पुत्र शब्बीर अहमद, गांव भगवानपुर, डा0 पुरूवाला, इस्लाम पुत्र नाजीर, राजवन पुत्र वाली दीन, गांव पलहोडीं डा0 दारपुर, मंगाराम पुत्र रणवीर सिंह, गांव जामनीघाट, डा0 हरिपुरखोल, गीता देवी पत्नी स्व0दलीप सिंह, उर्मिला देवी पत्नी स्व0 भुपेन्द्र सिंह, गांव व डा0 कोलर, अजय कुमार पुत्र स्व0जगननाथ, गांव पडदूनी, डा0 गिरी नगर, अजय कुमार पुत्र तारा चन्द, गांव रामपुर माजरी, डा0 गिरी नगर, अजय कुमार पुत्र स्व0 सतपाल, गांव व डा0 माजरा, संजीव कुमार पुत्र शेर सिंह, गांव मटकमाजरी डा0 माजरा, अईशान पुत्र मोहमद कामील, गांव व डा0 मिश्रवाला, लोकेश कुमार पुत्र शम्भूराम गांव व डा0 धौलाकुआं का चयन किया गया हैं। उन्होनें बताया कि जल रक्षकों के चयन हेतू 242 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 181 अभ्यर्थी उपमडंल स्तरीय चयन समिति के समक्ष 21 जून से 23 जून 2021 तक चयन हेतू उपास्थित हुए जबकि 61 अभ्यर्थी इस दौरान अनुपास्थित रहे। उन्होने बताया कि दस्जावेज सत्यापन के लिए शॉंर्टलिस्ट किये गये 181 उम्मीदवारों में से 75 ऐसे अभ्यर्थीयों के आवेदन रदद किये गए जिनकी निर्देशों के अनुसार आवश्यक योग्यता पूरी नही थी। दस्जावेज सत्यापन के लिए उपस्थित 106 उम्मीदवारों में से 17 उम्मीदवारों का चयन उपमडंल स्तरीय चयन समिति  द्वारा निर्धारित मानदंडो के अनुसार सभी अंको की योग्यता के आधार पर किया गया हैं।

4- मेसर्स मैनकाइंड फार्मा सिरमौर के 50 युवाओं को देगी रोजगार।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित मेसर्स मैनकाइंड फार्मा जिला के 50 युवाओं को रोजगार देगी जिसके लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 16 जुलाई को कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी (कार्यकारी) संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी को बी फार्मा, एम फार्मा, आईटीआई, बीएससी, एमएससी, बीटेक इलेक्ट्रिक्ल क्षेत्र में पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को फार्मा क्षेत्र में कम से कम 2 से 6 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम 15000 और अधिकतम 40000 मासिक देगी। संजय कुमार ने बताया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे रोजगार कार्यालय नाहन पहुंचना सुनिश्चित करें व साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ जरूर लाएं।

5- गांव के उपर बन रही पुलिया बंद करने की मांग।

विकासखंड पांवटा साहिब के सतौन पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल नैशनल हाईवे पर गांव के उपर बन रही एक पुलिया को बंद करवाने के मामले में एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। सतौन पंचायत के प्रधान ममता देवी, पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, बीडीसी सदस्य सुमित्रा चौहान, जोगेंद्र चौहान, नरेश तोमर व सुरेंद्र सिंह आदि ने बताया की पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल

हाईवे पर सतौन के पास पानी की निकासी के लिए एक पुलिया बनी हुई है। जिसका पानी व मलबा लोगों के घरों व खेतों में घुसता है। जिससे लोगों को हर साल नुकसान उठाना पड़ता है। शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया तथा पुलिया को बंद करने की मांग की गई। ग्रामीण ने कहा की सड़क के किनारे नाली बनाकर पानी को रेस्ट हाउस के पास खड्ड में डाला जाये। उधर पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया की पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल मिला है तथा नैशनल हाईवे के अधिकारियों को कारवाई करने के निर्देश दिये गए है।

6- एबीवीपी संगठन नही एक विचार है- कुनाल 

विधार्थी परिषद के 73 वे स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कुणाल शर्मा ने कहा कि  एबीवीपी मात्र संगठन नहीं अपितु एक विचार है। इसलिए एबीवीपी के सम्पर्क मे आए हुए सभी व्यक्ति के विचार एवं

व्यवहार में संगठन का संस्कार आजीवन होता है। कुणाल शर्मा ने कहा कि पहले उनका जीवन साधारण सा था लेकिन एबीवीपी ने उन्हें राष्ट्र सेवा करना सिखाया। सोया हुआ जो राष्ट्र भाव था वो जाने कब जगा दिया। ऐसे विचार उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने वाले, दुनिया का विशालतम विद्यार्थी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी है।

7- पांवटा साहिब के चौमुखी विकास मे वीरभद्र सिंह का योगदान अतुलनीय- ब्राह्मण सभा

हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) पांवटा साहिब इकाई की आकस्मिक वर्चुअल शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 
राजा वीरभद्र सिंह, हर दिल अजीज, लाखों दिलों की धड़कन, गरीबों के मसीहा, सभी धर्मों के प्रेरणा स्वरूप, भगवान शंकर एवं मां भीमा काली की अपार कृपा से फलीभूत, राजनीतिक रूप से सर्वाधिक अनुभवी नेता, हिमाचल प्रदेश में 6 बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड स्थापित करने वाले करिश्माई नेता के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख एवं हार्दिक संवेदना व्यक्त

करते हुए शोक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें, परिवारजनों मित्र जनों एवं लाखों प्रशंसकों को व्याप्त अपूरणीय क्षति को सहन करने की अपार क्षमता प्रदान करें। निसंदेह राजा वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के विकास के मसीहा के रूप में सदैव याद रखे जाएंगे, वहीं जिला सिरमौर के समुचित विकास के प्रति विशेष समर्पण भाव रखते हुए एवं पांवटा साहिब क्षेत्र के चौमुखी विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। सभा अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सभा पांवटा साहिब इकाई के आग्रह पर ही उन्होंने बाता पुल चौक का नामकरण महादेव चौक तथा बांगरण चौक का नामकरण भगवान परशुराम चौक करवाने में विशेष योगदान प्रदान किया, वहीं अन्य संस्थाओं के आग्रह Y पॉइंट चौक का नामकरण अग्रसेन चौक, बद्री नगर चौक का नाम गुरु गोविंद सिंह चौक, रैनबैक्सी चौक का नामकरण महाराणा प्रताप चौक तथा पांवटा साहिब के प्रवेश द्वार पर स्थित चौक का नाम विश्वकर्मा चौक स्थापित करने को विशेष योगदान प्रदान करने हेतु कभी भुलाया नहीं जाएगा। यह उनका सभी धर्मों एवं समुदायों के प्रति समान भाव को दर्शाता था। आज पूरा हिमाचल रो रहा है। प्रदेश में विकास पुरुष के नाम से विख्यात तथा पूरे हिमाचल को विकास के मामले में समान दृष्टि से देखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह अपने अंतिम सफर पर निकल पड़े हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 3 दिन का राजकीय शोक घोषित कर एवं सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित कर वर्तमान प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे जयराम ठाकुर ने भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। विभिन्न राजनीतिक संगठन एवं व्यक्तित्व राजनीति से ऊपर उठकर तथा सामाजिक संगठनों एवं व्यक्तित्व आधार पर अपने शोक संदेश तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर सामाजिक समभाव का उदाहरण प्रस्तुत करते नजर आ रहे हैं ,जोकि स्वागत योग्य है। शोक सभा बैठक की अध्यक्षता मदन शर्मा एवं राजेंद्र शर्मा मुख्य संरक्षक ने संयुक्त रूप से की।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-