Paonta Sahib: कल्पवृक्ष से कंक्रीट तक... ओजोन दिवस पर विद्यार्थियों ने बताया पर्यावरण का महत्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कल्पवृक्ष से कंक्रीट तक... ओजोन दिवस पर विद्यार्थियों ने बताया पर्यावरण का महत्व ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कल्पवृक्ष से कंक्रीट तक... ओजोन दिवस पर विद्यार्थियों ने बताया पर्यावरण का महत्व 

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रसायन विज्ञान विभाग कैमीग्रीन क्लब के विद्यार्थियों द्वारा इंटरनेशनल ओजोन डे मनाया गया जिसमे मुख्या अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर विभव कुमार शुक्ल ने बतौर मुख्या अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत रसायन विज्ञान विभाग की एचऔडी अमिता जोशी द्वारा मुख्य अतिथि की बैज पिंनिंग से हुई। इसके उपरान्त बीएससी प्रथम वर्ष के माधव और लतिका ने ग्रेड वन सुपरिन्टेन्डेन्ट अशरफ अली, अंग्रेजी विभाग से आये डॉक्टर विवेक नेगी, प्रोफेसर दीपा चौहान और अन्य शिक्षकों का औपचारिक स्वागत किया। कविता और उसके साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना के गायन के मध्य मुख्य अतिथि ने दीप

प्रज्वलन किया। सांस्कृतिक   कार्यक्रम में बीएससी द्वितीय वर्ष की तान्या का भरतनाट्यम नृत्य, पलक बीएससी प्रथम वर्ष और उसके साथियों द्वारा "ना काटो मुझे, दुखता ही" पर नृत्य नाटिका ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसके उपरान्त कविता और उनके साथियों द्वारा "कल्पवृक्ष से कंक्रीट तक" लघु नाटिका का प्रदर्शन हुआ जिसमे 2050 में पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी को दिखाया गया। बीएससी द्वितीय वर्ष की शिवांशी और

उसके साथियों द्वारा हिमाचल की कला और यहाँ के पर्यावरण की एक झलक नाटी द्वारा दिखायी गयी। इसके अतिरिक्त बीएससी प्रथम वर्ष की इशिका तोमर और एमएससी प्रथम सत्र के क्षितिज ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को ओजोन परत के महत्व से अवगत कराया । 
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी छात्र छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपने जीवन में अपनाने और प्रकृति के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। उनके अनुसार केवल विज्ञान की पुस्तकें पढ़ना  ही शिक्षा का उद्देश्य नही है ,अपितु उस विज्ञान को अपने दैनिक जीवन में लागू करना अत्यधिक महत्व

पूर्ण है। बीएससी तृतीये वर्ष की विशाखा द्वारा सभी को ओजोन परत को बचाने के लिए शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के अंत में रसायन विज्ञान विभाग की ओर से डॉक्टर पूजा भाटी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा अमिता जोशी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में मुख्यातिथि डॉक्टर विभव कुमार शुक्ला और कैमीग्रीन  क्लब की अध्यक्ष विशाखा, उपाध्यक्ष आशीष, जनरल सेक्रेटरी कविता, सोशल  सेक्रेटरी धीरज का विशेष आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।