Paonta Sahib: हेल्पएज इंडिया डिजिटल सुरक्षा पर प्रशिक्षित करेगा 50 हजार बुजुर्ग, पाँवटा साहिब में शनिवार को प्रशिक्षण: राजेन्द्र शर्मा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हेल्पएज इंडिया डिजिटल सुरक्षा पर प्रशिक्षित करेगा 50 हजार बुजुर्ग, पाँवटा साहिब में शनिवार को प्रशिक्षण: राजेन्द्र शर्मा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हेल्पएज इंडिया डिजिटल सुरक्षा पर प्रशिक्षित करेगा 50 हजार बुजुर्ग, पाँवटा साहिब में शनिवार को प्रशिक्षण: राजेन्द्र शर्मा 

हेल्पएज इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल रूप से सुरक्षित करने के उद्देश्य से Google.org से अनुदान सहायता के साथ अपना राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, प्रोजेक्ट सुरक्षित शुरू किया, ताकि वे खुद को ऑनलाइन धोखाधड़ी और घोटालों से बचा सकें। हेल्पएज का लक्ष्य इस वरिष्ठ नागरिकों के बीच अधिक जागरूकता लाना है ताकि बुजुर्गों को सूचित किया जा सके और आम ऑनलाइन घोटालों की पहचान करने और उनका समाधान करने के लिए तैयार किया जा सके। कार्यशालाओं में ऑनलाइन सुरक्षा विषयों पर मार्गदर्शन देते हैं जैसे कि एक मजबूत पासवर्ड बनाना, ऑनलाइन बैंकिंग करते समय सुरक्षित रहना, सुरक्षित रूप से उपयोगिता बिलों का ऑनलाइन भुगतान करना, अपने डिवाइस की सुरक्षा करना, ऑनलाइन घोटाले का पता लगाना, व्हाट्सएप पर सुरक्षित रहना। और सुरक्षित रूप से ऑनलाइन कैब बुक करना।


देर से डिजिटल तकनीक अपनाने वाले बुजुर्गों को ऑनलाइन धोखेबाजों का आसान निशाना माना जाता है। ये प्रशिक्षण कार्यशालाएँ एक आवश्यकता हैं; आज के समय में ऑनलाइन घोटालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हम वरिष्ठ नागरिकों को इनकी आवश्यकता है। 
हेल्पऐज इंडिया गूगल के सहयोग से इस तरह के प्रोग्राम पूरे देश में आयोजित कर कर रही है व हिमाचल में भी पिछले 2 साल से हर जिले में बुज़ूर्गों को डिजिटल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हिमाचल में अब तक लगभग 3000 बुजुर्गों को इस तरह के प्रशिक्षण दिया जा चुका है और भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण जारी रहेगा व मार्च 2025 तक 4000 बुजुर्गों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बुजुर्ग तकनीकी जानकारी के अभाव में आसानी से साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं इसीलिये तरह के कार्यक्रम से बुजुर्गों को जागरूक किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान छोटे और सरल वीडियो के माध्यम से बुजुर्गों को स्मार्टफोन का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
पाँवटा साहिब के सीनियर सिटीजन को यह प्रशिक्षण कल यानी शनिवार को होने वाली बैठक में दिया जाएगा। सीनियर सिटीजन कौंसिल पाँवटा साहिब के अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद के सभी सम्मानित सदस्यों से निवेदन है की दिसंबर मास की सीनियर सिटीजन काउंसिल की मासिक मीटिंग 7 दिसंबर दिन शनिवार को शाम को 4:00 बजे सीनियर सिटीजन हाल में होगी  सभी से विन्रम  निवेदन है की समय पर मीटिंग में पहुंचने की कृपा करें। इस बैठक में शिमला से टीम आएगी जो वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से बचने की विस्तृत जानकारी देंगे।