Paonta Sahib: राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में 17 से 22 जनवरी तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना कार्यक्रम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में 17 से 22 जनवरी तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना कार्यक्रम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: राधाकृष्ण हनुमान मंदिर में 17 से 22 जनवरी तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना कार्यक्रम

राधाकृष्ण हनुमान मन्दिर समिति की एक बैठक अध्यक्ष शांति स्वरूप गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे निर्णय लिया गया कि आगामी 17 से 22 जनवरी तक मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शिव परिवार, यमुना माता और बाल स्वरूप श्री राम की मूर्ति स्थापित की जायेगी। श्री राम जी की मूर्ति की स्थापना अयोध्या में 22 जनवरी को हुई थी, इसलिए मंदिर में भी उसी तारीख को मूर्तियों की स्थापना की जायेगी।


इस दौरान 17 जनवरी को शिव मन्दिर बद्रीपुर से शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो मेन बाजार से होती हुई राधा कृष्णा मन्दिर तक जाएगी। 18 जनवरी से 21 जनवरी तक मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी तथा 22 जनवरी को मूर्ति की स्थापना की जायेगी। 
17 जनवरी व 22 जनवरी को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी की शाम को 5 बजे से 10 बजे तक कीर्तन होगा। उसके बाद भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने नगर के लोगों से आह्वान किया है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में अपना सहयोग दें। इस बैठक में अध्यक्ष शांति स्वरूप गुप्ता, मयंक महावर, हिमांशु मितल, डी. के. अग्रवाल, पवन गोयल, रमेश शर्मा, राकेश कश्यप, ललित नांगिया, अशोक गोयल आदि मौजूद रहे।