Kafota: हरिजन बस्ती रिठोग को लिंक रोड़ के लिए 19 जमीन मालिकों ने की भूमि दान, नायब तहसीलदार ने मौके पर पंहुचकर की रजिस्ट्री ddnewsportal.com
Kafota: हरिजन बस्ती रिठोग को लिंक रोड़ के लिए 19 जमीन मालिकों ने की भूमि दान, नायब तहसीलदार ने मौके पर पंहुचकर की रजिस्ट्री
गिरिपार क्षेत्र की कमरऊ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कांटी मश्वा के मुकाम रिठोग गाँव में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 से हरिजन बस्ती रिठोग के लिए लगभग 2 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 19 भूमि मालिकों ने जमीन दान की है। इनकी रजिस्ट्री के लिए नायब तहसीलदार ओम प्रकाश ठाकुर खुद गाँव पंहुचे जिससे बुजुर्गों को घर-द्वार राजस्व विभाग की सुविधा मिली।
दरअसल, रिठोग बस्ती के लिए सड़क सुविधा के लिए मोजा कांटी मश्वा के स्थानीय मालिक सुरेश कुमार पुत्र तुलसी राम, सुंदर सिंह पुत्र मनी राम, तपेंद्र सिंह पुत्र थोलू राम, सुनील कुमार पुत्र रति राम, प्रदीप कुमार पुत्र दिवडु राम, कंठी राम पुत्र शोभा राम, रति राम पुत्र चानन सिंह, शिव राम पुत्र रसिया राम, मदन शर्मा पुत्र शांति राम, मोही राम पुत्र शोभा राम, सूरत सिंह पुत्र जीवन राम, नाथु राम पुत्र जीवन, जाती राम पुत्र जीवन, अमर सिंह पुत्र जीवा राम, दौलत राम पुत्र जीवा राम, सुंदर पुत्र लुद्रू, राजू राम पुत्र पुश्वा, प्रेम सिंह पुत्र रसिया, रमेश कुमार पुत्र खतरी राम सभी मालिकों ने 2-2 बिस्वा भूमि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मार्फत विकास खंड अधिकारी तिलोरधार (कमरऊ)के नाम दान दी है।
भूमि दान करने वाले कुछ मालिक बुजुर्ग तथा कुछ अस्वस्थ थे, इसलिए लोगों ने गुहार लगाई कि उनकी डीड मौका पर की जाए। इसलिए इन सभी 19 रजिस्ट्रियों को कार्यकारी तहसीलदार कम नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर ने मौका पर ही मुकाम रिठोग में जाकर सरकार के नाम भूमि दान की रजिस्ट्रियां पंजीकृत करके लोगों को घर द्वार सुविधा उपलब्ध करवाई। जिससे हरिजन बस्ती रिठोग के लोगों में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने नायब तहसीलदार कमरऊ का मौके पर पहुंचने पर तथा मौके पर रजिस्ट्रियां पंजीकृत करवाने के लिए धन्यवाद किया।