विद्युत मंडलों को डिनोटिफाई करने पर पूर्व ऊर्जा मंत्री ने कहा ये ddnewsportal.com

विद्युत मंडलों को डिनोटिफाई करने पर पूर्व ऊर्जा मंत्री ने कहा ये ddnewsportal.com
फाइल फोटो: सुखराम चौधरी, पूर्व ऊर्जा मंत्री।

विद्युत मंडलों को डिनोटिफाई करने पर पूर्व ऊर्जा मंत्री ने कहा ये

सुखराम चौधरी बोले; जरूरत पड़ी तो न्यायालय का सहारा लेने के साथ-साथ सरकार का किया जाएगा घेराव

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा सरकार द्वारा खोले गये 12 विद्युत मंडल और तीन ऑपरेशन सर्कल को डिनोटिफाई करने के मामले को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री व वर्तमान विधायक पाँवटा साहिब सुखराम चौधरी का बयान आया है। जारी प्रेस बयान में पूर्व ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह कर कहा है कि 19 दिसंबर 2022 को आई हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड की अधिसूचना जिसमे 1 विद्युत खंड, 3 विद्युत चक्रों, 12 विद्युत केंद्रों व 17 विद्युत उप-केंद्रों को बंद करने की सूचना जारी हुई है, इस अधिसूचना पर पुनर्विचार करे क्योंकि इन विद्युत खंड, विद्युत चक्रों, केंद्रों व उप-केंद्रों को जनहित में सत्यापन के साथ खोला गया है। 

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री बदले की भावना से कार्य ना करे, जो वादे आपकी पार्टी ने किए है आप उन्हें पूरा करे। साथ ही आगाह किया है कि अगर इस अधिसूचना पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो हम न्यायालय जाने व सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार का घेराव करने पर मजबूर हो जाएंगे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन 20 दिसंबर 2022