Paonta Sahib: सिविल अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर लिखते हैं महंगी दवाएं: मंच ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिविल अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर लिखते हैं महंगी दवाएं: मंच  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सिविल अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर लिखते हैं महंगी दवाएं

व्यवस्था परिवर्तन मंच ने एसडीएम को ज्ञापन देकर लगाये आरोप, उठाई कार्रवाई की मांग

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में कमीशन खोरी का धंधा चल रहा है। यह आरोप व्यवस्था परिवर्तन मंच ने लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। व्यवस्था परिवर्तन मंच पांवटा साहिब के संयोजक सुनील चौधरी,अध्यक्ष अजय चौधरी, महासचिव शिवा, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र पाल, अमित कुमार, मयंक चौहान, अक्षय चौधरी आदि ने बताया कि पांवटा

साहिब सिविल अस्पताल में चार विधानसभा क्षेत्र के इलावा उत्तराखंड व हरियाणा के सैकड़ों लोग उपचार करवाने आते है। उन्होंने बताया की सिविल अस्पताल में मरीजों को डॉक्टर महंगी दवाएं लिखते है। उन्होंने बताया कि हड्डी मरीजों को कोई भी दवाई सरकारी नहीं लिखी जाती सभी दवाएं बाहरी मैडिकल स्टोर से लिखी जाती है। सुनील चौधरी ने बताया कि सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों के ऑपरेशन के समय प्राईवेट डॉक्टरों को बुलाकर ऑपरेशन किए जा रहे है और मरीजों से हजारों रुपए लिए जा रहे हैं। व्यवस्था परिवर्तन मंच ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।