Sirmour: डेढ़ वर्ष की आयु में सिर से उठा पिता का साया, माँ के सपनों को इकलौती बेटी काव्या देगी सफलता के पंख ddnewsportal.com

Sirmour: डेढ़ वर्ष की आयु में सिर से उठा पिता का साया, माँ के सपनों को इकलौती बेटी काव्या देगी सफलता के पंख ddnewsportal.com

Sirmour: डेढ़ वर्ष की आयु में सिर से उठा पिता का साया, माँ के सपनों को इकलौती बेटी काव्या देगी सफलता के पंख, जमा दो में 91 प्रतिशत अंक 

जिला सिरमौर के राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला बिरला की छात्रा काव्या शर्मा ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और समूचे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। कान्डो गांव निवासी काव्या शर्मा, जो स्वर्गीय हरीश शर्मा एवं रीना शर्मा की इकलोती सुपुत्री हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प के बल पर यह उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है।

काव्या शर्मा की इस सफलता ने न केवल उनकी माता की उम्मीदों और सपनों को साकार करने की ओर कदम बढ़ाया है, बल्कि स्कूल में भी हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने काव्या शर्मा  की इस उपलब्धि को एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया है और अन्य छात्रों को भी इसी प्रकार अनुशासित और समर्पित होकर पढ़ाई करने की सलाह दी है। काव्या शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रीना शर्मा, प्रधानाचार्य दिनेश भारद्वाज एवं शिक्षकों और विद्यालय के अनुकूल वातावरण को दिया है। केयर संसथा के निदेशक रणेश अत्रि ने बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापकों का आभार प्रकट किया, जिनके अथक प्रयास से आज बिरला स्कूल दिन दुगनी एवं रात चोगनी तरक्की कर रहा है।

बता दें कि काव्या के पापा का उस समय देहांत हो गया था, जब यह मात्र डेढ़ वर्ष की थी, इसके बाद यह अपने चाचा सवर्गीय संदीप शर्मा को अपना पापा मानती थी लेकिन छ: माह पूर्व सड़क दुर्घटना में उनका भी देहांत हो गया था, अब इसे सिर्फ अपनी माता का ही साथ मिल रहा है। उसके वावजूद भी इस बिटिया ने अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया और 91 प्रतिशत नबंर प्राप्त कर अपनी माँ के सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ना शुरु कर दिया।