गृह मंत्री शाह का आश्वासन: सीएम  29 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

गृह मंत्री शाह का आश्वासन: सीएम   29 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: गृह मंत्री अमित शाह और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।

गृह मंत्री शाह का आश्वासन: सीएम 

29 अगस्त 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

केंद्र से 800 करोड़ की विशेष मदद: ठाकुर
बाढ़ प्रभावितों के बीच पंहुचे मुख्यमंत्री 
एरियर देने का फार्मूला तैयार
अग्निवीर भर्ती: बारिश में भी युवा जोश
अब तीसरी गारंटी देंगे AAP के नेता
लंपी रोग पर सरकार फेल: नाॅटी
सिरमौर में 2635 पशु चपेट में: उपायुक्त 
सिविल अस्पताल बना रेफरल: किरनेश 
जयदीप शर्मा की नाहन से दावेदारी
विहिप की बैठक में ये खास
मेजर जयंती: नाहन-पांवटा में खेलकूद 
कोटड़ी व्यास स्कूल जिला में छाया
हिमाचल: कैदी पर फायरिंग 

सिरमौर जिला मे आज 12 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- लम्पी त्वचा रोग के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए विभाग: उपायुक्त 

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने पशुपालन विभाग को लम्पी त्वचा रोग के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने तथा ग्रसित पशुओं का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि जिला सिरमौर में लगभग 4.5 लाख पशु हैं और अभी तक 5710 पशुओं में लम्पी त्वचा रोग पाया गया है जिनमें से 2900 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा 2635 अभी इस रोग की चपेट में हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि इस रोग से अभी तक 175 पशुओं की मृत्यु हुई है। जिला में अभी तक लगभग 23000 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा शेष को भी जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी। बैठक

में बताया गया कि लम्पी त्वचा रोग के मामले फिलहाल नैना टिककर-स्वांजी, टिक्कर, नारग, नौहरा, घलुत, कोटला पंजोला, दाड़ो, थलेरी बेर, काला अम्ब-नागल सुकेती, सैनवाला, मोगीनंद, देवनी, बिक्रमबाग, कटोला, त्रिलोकपुर, कौलांवालाभूड़, सुरला, कंडइवाला, अरंडवाला, तालों, जंगलाभूड़, पालियों, बरमपापडी, भाल्टा मछेर, पराडा, बन्कला-भेड़ों, मातर, कोलर, माजरा-जगतपुर, पुरुवाला, मिस्सरवाला और जोहड़ों में पाए गए हैं। उपायुक्त ने पशुपालन विभाग को लम्पी त्वचा रोग के प्रसार को रोकने के लिए पशुओं के टीकाकरण कार्य को और गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों कि जानकारी के लिए लम्पी त्वचा रोग से सम्बंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और हेल्पलाइन नंबर जारी करने के भी निर्देश विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि क्योंकि लम्पी त्वचा रोग तेजी से बढ़ रहा है

इसलिए लोग फिलहाल दूसरे राज्यों से पशुओं की खरीद न करें और अपने पशुओं को चराने के लिए इधर-उधर न ले जाएं। पशुपालक अपने पशुओं के ओबरे को पूरी तरह से साफ रखें ताकि वहां मच्छर-मखियाँ न हों। उन्होंने लम्पी त्वचा रोग से मृत्यु हो जाने पर पशुओं को निर्धारित प्रक्रिया के तहत जमीन में दबाने और निराश्रित पशुओं का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उपनिदेशक पशुपालन डॉ नीरू शबनम ने बैठक में विभाग द्वारा इस रोग की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, उपमंडल दण्डाधिकारी नाहन रजनेश कुमार, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, तहसीलदार नाहन माया राम शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।   

2- इस तारीख को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भी मतदाता सूची में होंगे शामिल: उपायुक्त 

सिरमौर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर आर.के. गौतम ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, जो नवयुवक और नवयुवतियां प्रथम अक्टूबर 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या पूर्ण कर रहें हैं, वह निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए पात्र होंगे। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह सभी पात्र अभ्यर्थी अपने मतदान केन्द्र में जाकर अभिहित अधिकारी के समक्ष फार्म न. 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। इसके लिए प्रार्थी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लाएं जिसमें पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो के साथ आयु तथा निवास प्रमाण पत्र भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सिरमौर जिला के पांच निर्वाचन क्षेत्र पच्छाद, नाहन,

रेणुका जी, पांवटा साहिब व शिलाई में फोटोयुक्त मतदाता सूचियां के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 01 अक्टूबर 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में दावे व आक्षेप प्राप्त करने हेतु जिला के समस्त मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह अभिहित अधिकारी 11 सितम्बर 2022 तक सभी मतदान केन्द्रों पर कार्य दिवस के दिन उपस्थित रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. गौतम से सभी पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वह सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया निर्वाचन प्रणाली को मजबूती प्रदान करें।  

3- मेजर ध्यानचंद के जयंती समारोह पर नाहन व पांवटा में विभिन्न खेलों का आयोजन।

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग नाहन द्वारा आज यहाँ राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर विभिन्न खेलों के प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया गया। यह जानकारी खेल अधिकारी संजय शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि नाहन में फुटबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस खेलों का

आयोजन किया गया जबकि हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में किया गया। इस प्रतियोगिता मे लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर फुटबॉल प्रशिक्षक मनुज शर्मा, बास्केटबॉल प्रशिक्षक अभय कंवर, शिवराज, नरेंद्र थापा व मून चौधरी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

4- सिरमौर: विश्व हिंदू परिषद की बैठक में हुए ये अहम निर्णय...

पांवटा साहिब प्रखंड के शिव मन्दिर तारुवाला में विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर की जिला बैठक संपन्न हुई। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद् जिला सिरमौर के प्रखण्डों से आए हुए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी एवं जिला सिरमौर के पदाधिकारियों जिला मंत्री विभोर कुमार एवं जिला सह मंत्री सुनील चौधरी का मार्गदर्शन बैठक में मौजूद सभी को प्राप्त हुआ। बैठक दो सत्रों में चली। प्रथम सत्र में दीप प्रज्वलन के बाद कार्यकर्ताओं का परिचय एवं केंद्र सहित हिमाचल प्रदेश प्रान्त की योजना से आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी ने कहा कि आगामी महीने में होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य रूप से संगठन द्वारा जो आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाना निश्चित हुआ है, उसके निमित्त जिला सिरमौर में भी 1 सितंबर से 15 सितंबर तक विशेष रुप से बलिदानियों के परिवारों को सम्मानित एवं भारत माता पूजन कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के लिए जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर प्रमुख नियुक्त किए गए। सिरमौर जिला प्रमुख सतीश कुमार नियुक्त हुए।
बैठक के दूसरे सत्र में जिला मंत्री विभोर कुमार एवं जिला सह मंत्री सुनील चौधरी द्वारा आए हुए कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक एवं वर्तमान समय में क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण, लव जिहाद, अवैध घुसपैठ, जिला सिरमौर में बढ़ रही संदिग्ध व्यक्तियों से संबंधित जानकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर नजर रखते हुए ठोस कार्यवाही करने की जानकारी एवं योजना बनाई गई। जिला बैठक में कुछ कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व की घोषणाएं भी की गई। जिसमें मुख्य रुप से बहन सुनीता चौधरी को मातृशक्ति जिला सिरमौर की जिला सह संयोजिका का दायित्व सौंपा गया। नाहन प्रखण्ड कार्यअध्यक्ष अधिवक्ता अजय तोमर, पांवटा साहिब प्रखण्ड सत्संग प्रमुख गोपाल सिंह, पांवटा साहिब नगर उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक सोहन तोमर, उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, नगर सह मंत्री पूर्व सैनिक सुभाष चंद्र, नगर मठ-मन्दिर प्रमुख तपेंद्र शर्मा, प्रखण्ड गौरक्षा प्रमुख सतवीर चौधरी, बजरंग दल नगर सह संयोजक लवप्रीत चौधरी, नगर विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल सूरज सिंह, पंचायत कुंजा मतरालियों से विहिप पंचायत अध्यक्ष राम भजन शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, सह मंत्री दिनेश कुमार, पंचायत गौरक्षा प्रमुख सुखराज, सह गौरक्षा प्रमुख संजय कुमार पंचायत मठ-मन्दिर प्रमुख पवन कुमार, बजरंग दल संयोजक रविंद्र चौहान, सहसंयोजक निखिल, विक्रम, सुरक्षा प्रमुख विष्णु सह सुरक्षा प्रमुख राहुल गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, सह गौरक्षा प्रमुख

अर्जुन, अमन, साप्ताहिक मिलन प्रमुख अरुण चौहान, सह प्रमुख सचिन, सुमिर, विद्यार्थी प्रमुख सूरज, सह प्रमुख विनय, प्रशिक्षण प्रमुख शुभम, सह प्रमुख सोनू, विकास, अखाड़ा प्रमुख शिवम, सह प्रमुख मनोज, गौरव, पंचायत धौलाकुआं बजरंग दल संयोजक जसवीर चौधरी, सह संयोजक नवीन चौधरी, पंचायत सेनवाला सह संयोजक मनीष, मनजीत अमरकोट पंचायत संयोजक हरीश कुमार हनी सिंह, सह संयोजक अशोक चौधरी, सचिन चौधरी, गौ रक्षा प्रमुख निखिल चौधरी, पंचायत कोटरी ब्यास संयोजक अच्छर सिंह, वार्ड नंबर 13 संयोजक हर्ष चौधरी, सह संयोजक धीरज चौधरी, अजोली पंचायत संयोजक मिथुन सिंह को संगठन का दायित्व सौंपा गया। इस बैठक में जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, बजरंग दल जिला सह संयोजक अंकित पांडेय, विहिप जिला गौरक्षा प्रमुख सतीश कुमार, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल जगदीप भारद्वाज, प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रखण्ड कार्याध्यक्ष ठाकुर सुशील तोमर, प्रखण्ड मातृशक्ति संयोजिका सरोज रानी गोयल, विहिप नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल संदीप चौधरी, प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, सह संयोजक बजरंग दल संदीप चौहान, आकाशदीप आदि अनेकों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

5- भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा फिर उजागर: नाॅटी

आम आदमी पार्टी किसान विंग के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अनेंदर सिंह नाॅटी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की ठाकुर जयराम सरकार तथा इसके कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर का एक बार फिर से किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ है। पाँवटा साहिब में पत्रकार वार्ता के दौरान नाॅटी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लंपी चर्म रोग से हजारों बेजुबान दुधारू पशु ग्रस्त हैं जिनमे अधिकतर गौवंश है और अभी तक सैकड़ों बेजुबान गौवंश की मृत्यु हो चुकी है। वहीं प्रदेश भाजपा सरकार महज लीपापोती में लगी हुई है और प्रदेश भाजपा सरकार और उसके विभागों में कोई तालमेल नहीं है। जिसका स्पष्ट उदाहरण 13 अगस्त 2022 को प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर की एक घोषणा है जिसमें उन्होंने बताया की लंबी चर्म रोग को हिमाचल प्रदेश में महामारी घोषित कर दिया गया है। इसके लिए टास्क फोर्स बनाई जाएगी और हर मृत पशु के लिए उसके पालक को 30,000 पर मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज 29 अगस्त बीतने पर भी ना तो इसको आपदा घोषित किया गया ना कोई टास्क फोर्स बनी है और ना ही पूरे हिमाचल प्रदेश में एक भी पशुपालक को मुआवजा मिला है। बल्कि संक्रमित पशुओं का आंकड़ा बढ़ते हुए कई गुना हो चुका है और इसमें बेसहारा लावारिस पशुधन अलग से है जिसकी कोई गिनती ही नहीं है। सरकारी आंकड़ों से वस्तुस्थिति कई गुना गंभीर है और अब सरकार के नियंत्रण से पूरी तरह बाहर हो चुकी है। और तो और संक्रमित पशु की मृत्यु का सर्टिफिकेट कौन जारी करेगा इस बारे में भी सरकार कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाई है। आपदा राहत राजस्व विभाग द्वारा दी जाती है लेकिन अभी तक ना राजस्व विभाग नाही पशुपालन विभाग ने धरातल पर जाकर कोई स्थिति का आकलन किया है। आम आदमी पार्टी का स्पष्ट आरोप है कि इस मसले पर भी ठाकुर जयराम सरकार पूरी तरह सोई हुई है तथा नींद में है। सबसे अधिक संक्रमित तथा मृत

पशुओं की संख्या जिला सिरमौर में है तथा पूरे हिमाचल प्रदेश में आज दूध पैदा करने वाले किसान जहां गंभीर संकट में हैं वही बेजुबान पशुओं के बारे में सरकार की उदासीनता भी कहीं ना कहीं पशु क्रूरता कानून के अंतर्गत अपराध ही मानी जाएगी। बेसहारा और लावारिस गोवंश जहां-तहां सड़कों पर तड़प तड़प कर जान देने को मजबूर है और सरकार तथा उसके मंत्री हवा हवाई घोषणाएं करने को ही अपने कर्तव्य की इतिश्री मान रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने पूरे दस्तावेज जुटाकर बड़ी गंभीरता से स्थिति का आकलन किया है। इस पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है की ठाकुर जयराम सरकार किसानों भगवानों के हर वर्ग को बर्बाद करने पर तुली हुई है और दुग्ध उत्पादक किसान पहले से ही महंगे पशु चारे, फीड, दवाई आदि से घाटे था ऊपर से इस बीमारी ने उनको पूरी तरह उनकी कमर तोड़ कर रख दी है और प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह विफल साबित हो गई है।

6- रेफरल अस्पताल बन गया है पांवटा सिविल अस्पताल: किरनेश जंग 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब का जनसंपर्क अभियान अमरकोट पंचायत में चलाया गया जिसमें विशेष रुप से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग उपस्थित रहे। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्थानीय लोगों का स्वागत के लिए धन्यवाद किया उसके उपरांत एक बार फिर से ऊर्जा मंत्री पर बरसते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि आज पाँवटा साहिब के लोगों की हालत दयनीय हो गई है। आम जनमानस को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए उनको वह सुविधाएं नहीं मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की बात करें चाहे आईपीएच विभाग की बात करें, चाहे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की बात करें, माइनिंग विभाग की बात करें आज पूरी तरह से बीजेपी के कुछ लोगों का ही दबदबा बना हुआ है। आज सरकार भाई भतीजे वाद की सरकार है। मंत्री अपने रिश्तेदारों को हैंडपंप बांटने और

नौकरियां बांटने में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पांवटा हॉस्पिटल का बुरा हाल है। हॉस्पिटल को रेफर हॉस्पिटल बना दिया गया है और बीजेपी के मंत्री कांग्रेस के वक्त में जो विकास कार्य हुए उनके फीते काटने में और उनका श्रेय लेने में लगे हुए हैं। आज की पीढ़ी पढ़ी-लिखी पीढ़ी है अब बीजेपी के झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है। आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार है जो सभी जातियों धर्मो मजदूर दलित सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। उनके साथ जिला इंटक के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, भगांनी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, बूटा सिंह, मुस्ताक अली, रीना वार्ड मेंबर, सुमित्रा वार्ड मेंबर, किशोरी सैनी, हरबंस सिंह, हामिद अली, राजेंद्र सिंह, शेर मोहम्मद, जुबेदा, बाली खान, शमशाद अली, मशहूका, रामप्यारी, तोसिब अली आदि लोग मौजूद रहे।

7- कोटड़ी व्यास स्कूल ने बाक्सिंग में हासिल किये 8 मैडल, प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने दी बधाई।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा में 26 से 28 अगस्त संपन्न हुई जिला स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में कोटड़ी व्यास स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में शहीद कमल कांत मेमोरियल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटड़ी ब्यास के बच्चों ने जुडो, रेसलिंग, बॉक्सिंग व हैंडबॉल खेल में भाग लिया। स्कूल के छात्र हर्ष गांव कोटडी ने जूडो w-45 to 48kg में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वही जुडो दूसरे खिलाड़ी छात्रों ने भी चार सिल्वर, ब्रोज मेडल प्राप्त किया। बॉक्सिंग में कुल 8 मेडल प्राप्त हुए। स्कूल का छात्र हर्ष मनाहा

s/o मदन पाल उपली कोटडी ने रेसलिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वही स्कूल की हैंडबॉल टीम ने जिला स्तर पर खेलते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व विशिष्ट अतिथि हितेंद्र कुमार बीडीसी अध्यक्ष पांवटा ब्लॉक, जिला परिषद वाईस चेयरमैन अंजना चौधरी, ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत नागरा इस अवसर पर मौजूद थे। प्रिंसिपल अजय शर्मा, एसएमसी प्रधान मान सिंह और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इन बच्चों को बधाई दी है। जो बच्चे इन प्रतिस्पर्धा में सेलेक्ट हुए हैं वह राज्य स्तरीय प्रतियगिता में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। उम्मीद है कि राज्य स्तर पर भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन जिला सिरमौर का नाम रोशन करेंगे।

8- नाहन से जयदीप शर्मा ने किया कांग्रेस टिकट को आवेदन।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने जब से टिकट के लिए आवदेन भेजने को कहा है आए दिन कहीं न कहीं से आवेदन करने वाले शक्ति प्रदर्शन के साथ टिकट को अप्लाई कर रहे है। सोमवार को 
कांग्रेस पार्टी के युवा नेता जयदीप शर्मा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के लिए टिकट का आवेदन किया। सैकड़ों लोग उनके समर्थन में नाहन में एकत्रित हुए। उसके बाद सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया नाहन विधानसभा से जयदीप शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी होना चाहिए। जयदीप शर्मा पिछले 25 सालों से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं। इस दौरान वह कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर

उन्होंने सेवाएं दी हैं। जयदीप शर्मा ने हमेशा तन मन धन से कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है। नाहन विधानसभा के हर पोलिंग बूथ पर जयदीप शर्मा के साथ सैकड़ों परिवार जुड़े हुए हैं। जयदीप शर्मा राजनेता के साथ एक समाजसेवी भी हैं जो हमेशा जनता के सुख दुख में खड़े रहते हैं। इस अवसर पर नाहन विधानसभा के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह ठाकुर, रमेश ठाकुर, अमन अहमद, विजय कश्यप, कमल, शमीम अहमद, ऋषिकेश, जयप्रकाश, दिनेश कुमार, विशाल गौतम,  मोहित शर्मा, हेमंत, पंकज तोमर, महेश ठाकुर, अंकुर अरोड़ा, इशाक अहमद, छोटू सिंह, सौरव, मोहित चलाना, विनय कुमार, इंदरजीत सिंह आदि जयदीप शर्मा के समर्थक मौजूद रहे।

(हिमाचल)

1- शाहपुर को 77.66 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ जैसे समारोह हमारे असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान और देश-प्रदेश के लोगों के 75 वर्षों के अथक परिश्रम तथा समर्पण के प्रति सम्मान प्रकट करने की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम सिद्ध होंगे। ये कार्यक्रम युवा पीढ़ी में देशभक्ति और वीरता का भाव जागृत करने के साथ-साथ हमारे इतिहास तथा 75 वर्षाें केे गौरवशाली सफर से भी रू-ब-रू करवाएंगे। मुख्यमंत्री आज कांगड़ा जिले के शाहपुर में आयोजित ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ कार्यक्रम के दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।  प्रदेश के अब तक सभी मुख्यमंत्रियों के योगदान का स्मरण करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद हिमाचलवासियों ने राज्य के समग्र विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के दौरों पर विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि

विपक्ष को यह समझना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही प्रदेश को 800 करोड़ रुपये की विशेष केंद्रीय सहायता जारी की। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का हिमाचल के प्रति विशेष लगाव है। यह सभी हिमाचलियों के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने कई बार हिमाचल प्रदेश का दौरा करके राज्य को विकास और समृद्धि के पथ पर अग्रसर किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 77.66 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

2- शाहपुर दौरा बीच में छोड़कर चंबा के ककरोटी पंहुचे सीएम।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शाहपुर दौरे को बीच में छोड़कर सीएम जयराम ठाकुर सोमवार दोपहर चंबा जिले के ककरोटी पहुंचे। उन्होंने भारी बारिश के बीच ककरोटीघट्टा में विस्थापित 37 परिवारों का जाना हाल। इस दौरान टेंटों में रह रहे प्रभावितों ने मुख्यमंत्री जयराम व विधायक बिक्रम सिंह जरयाल को अपनी समस्या बताई। सीएम ने प्रभावितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई प्रभावित भावुक भी हो गए। सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र की टीम हिमाचल में इस मानसून में हुए नुकसान का जायजा लेने आई है। cm ने कहा कि आज सुबह ही उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। गृह मंत्री ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। सीएम ने कहा कि अभी भी बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। गौरतलब है कि सिहुंता क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत ककरोटीघट्टा में भारी बारिश के बाद

हालात अभी तक पटरी पर नहीं लौट पाए हैं। यहां दोपहर के समय 25 परिवार ककरोटीघट्टा स्थित मैदान में एकत्रित हो जाते हैं। रात के समय महज पांच परिवारों को छोड़कर 20 परिवार विद्यालय, पंचायत भवन और अपने रिश्तेदारों के घरों में रात गुजारने के लिए चले जाते हैं। यह सिलसिला बीते 12 दिनों से यूं ही चला हुआ है। गांव पर तरटी खोपरु नामक स्थान पर स्थित पहाड़ी से भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। इतना ही नहीं बारिश के दौरान ग्रामीणों के घरों में दरारें आ चुकी हैं। ऐसे में अब अपनी जान बचाने के लिए ये लोग प्रशासन और पंचायत प्रबंधन की ओर से दिए गए शरणस्थलों में रहने के लिए मजबूर हैं। प्रभावितों की सहूलियत के लिए प्रशासन और विधायक की ओर से ग्रामीणों के लिए टेंट और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। प्रभावित प्रशासन से सुरक्षित जगह पर मकान बनाने के लिए जमीन और उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

3- नये वेतनमान के एरियर देने का फार्मूला हुआ तैयार, सीएम कार्यालय भेजी फाइल।

हिमाचल प्रदेश में नया वेतनमान का देय एरियर का विभाग ने फार्मूला तैयार कर लिया है। इसके मुताबिक फोर्थ क्लास कर्मचारियों को पूरा एरियर दिया जाएगा। इन्हें एक से दो लाख रुपये दिए जाएंगे। एरियर देने का फार्मूला बना लिया गया है। वित्त विभाग ने इसकी फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। योजना यह है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पूरा जबकि अन्य श्रेणियों को थोड़ा-थोड़ा एरियर ही दिया जाएगा। अभी महज एक हजार करोड़ रुपये की ही व्यवस्था हो पाई है। नया वेतनमान लागू होने के बाद कर्मचारियों को एरियर के रूप में करीब सात हजार करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा के बाद राज्य सरकार के वित्त विभाग ने एरियर जारी करने का नया प्लान बनाया है। दो महीने के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव हैं। उससे पहले ही राज्य सरकार की नया वेतनमान देने की बाध्यता थी, जो दे दिया गया है। नए वेतनमान के नियमों को एक जनवरी 2016 से लागू किया गया है और इसे एक जनवरी 2022 से देना शुरू किया गया है। एक जनवरी 2016 से एरियर दिया जाना है। यह करीब 12 हजार करोड़ रुपये बन रहा है। हालांकि, करीब पांच हजार करोड़ रुपये अंतरिम राहत के रूप में कर्मचारियों को दिए जा चुके हैं। ऐसे में कर्मचारियों को लगभग सात हजार करोड़ रुपये ही दिए जाने हैं।

यह एरियर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर प्रथम श्रेणी के अधिकारियों तक तक दिए जाने हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है तो अब तय किया गया है कि क्यों न सबसे पहले यह एरियर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दिया जाए। इसलिए सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का एरियर निपटाने का फॉर्मूलेशन बनाकर इसे मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है। अब सीएम जयराम ठाकुर अगली कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद इसे अपनी मंजूरी दे सकते हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने बताया कि नए वेतनमान के एरियर का फार्मूलेशन बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया है। इस बारे में जल्दी फैसला होगा। 

4- अग्निवीर भर्ती: पहले दिन 2500 युवाओं ने आजमाई किस्मत।

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अंतर्गत अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती आज से सुजानपुर टीहरा मैदान में शुरू हो गई है। अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में गजब का जुनून दिखने को मिल रहा है। पहले दिन पहले दिन जिला बिलासपुर की तहसील घुमारवीं, भराड़ी और श्रीनयनादेवी के करीब 2,500 अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग ले रहे हैं। भर्ती के लिए सोमवार अल सुबह 4:00 बजे ही सैड़कों युवा सुजानपुर स्थित रैली स्थल पहुंच गए थे और लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। शारीरिक मापदंड पूरे करने के बाद सुबह दौड़ शुरू हुई। उधर, भारी बारिश से सुजानपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती में खलल डाला। बावजूद इसके बारिश में भीगते युवा भर्ती के लिए मैदान में डटे रहे। अभ्यर्थियों के रहने के लिए स्थानीय हनुमान मंदिर में मंदिर कमेटी ने निशुल्क व्यवस्था की है। यह भर्ती आठ सितंबर तक चलेगी। सेना भर्ती के लिए सुजानपुर जाने वाले युवाओं को परेशानी न हो, इसके लिए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि अग्निवीर सिपाही, सामान्य ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर तकनीकी, अग्निपथ क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निपथ ट्रेड्समैन दसवीं पास, अग्निपथ ट्रेड्समैन आठवीं पास अभ्यर्थियों की भर्ती हो रही है। साढ़े 17 से 23 वर्ष तक के ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थी भर्ती में भाग ले रहे हैं। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए करीब 22,000 युवाओं ने

आवेदन किया है। सेना भर्ती के लिए सुजानपुर जाने वाले युवाओं को परेशानी न हो, इसके लिए जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। फिलहाल, कोई अतिरिक्त बस शुरू नहीं की गई है, लेकिन एचआरटीसी ने तैयारी कर रखी है। फिर भी अतिरिक्त बस भेजने की जरूरत है तो सुजानपुर के लिए अतिरिक्त बस भेजी जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से यह मांग आई है। रविवार को ऐसी कोई जरूरत महसूस नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि सुजानपुर टीहरा में पुरुष अग्निवीर अभ्यर्थियों की भर्ती रैली के बाद 7 से 11 नंबर तक अंबाला के खारगा स्टेडियम में प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली होगी। इसके लिए नौ अगस्त से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। यह पंजीकरण सात सितंबर तक होगा। साढ़े सत्रह से 23 साल की युवतियां पंजीकरण करवाकर इस भर्ती रैली में भाग ले सकती हैं। 

5- अब तीसरी गारंटी देने आयेंगे AAP के नेता।

आम आदमी पार्टी हिमाचल के लोगों को अब तीसरी गारंटी देगी। इस संबंध में कांगड़ा जिले के पालमपुर में 31 अगस्त को कार्यक्रम होगा, इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद रहेंगे। दोनों ही नेता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से तीसरी गारंटी की घोषणा करेंगे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि यह गारंटी महिलाओं के लिए दी जाएगी। इससे पहले पालमपुर में अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन भारी बरसात के कारण इसे रद करना पड़ा था। इसके बाद शिमला में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के लोगों को शिक्षा की पहली गारंटी प्रदान करने की घोषणा की। इसमें अरविंद केजरीवाल नहीं आए थे। शिमला के बाद ऊना में स्वास्थ्य की गारंटी दी गई अब तीसरी गारंटी दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है।

दोनों ही दल किसी भी तरह से सत्ता में बना रहना चाहते हैं लेकिन प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि इस बारी सत्ता बदलाव होगा। भाजपा सत्ता से बेदखल होगी, लेकिन कांग्रेस के हिस्से सत्ता नहीं आएगी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने हिमाचल का जिम्मा मनीष सिसोदिया और भगवंत मान को सौंप रखा है। अगली गारंटी दोनों ही नेता के माध्यम से घोषित की जाएगी। इन कार्यक्रमों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के लाखों कार्यकर्ता हैं, पार्टी संगठन का लगातार विस्तार कर ही है अभी गांव स्तर की कमेटियां बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

6- नालागढ़ में फायरिंग से सनसनी, पेशी पर लाए हत्यारोपी पर दागी गोलियां।

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ कोर्ट परिसर में नाहन से पेशी के लिए लाए गए हत्या के एक आरोपी पर दो बदमाशों ने गोलियां दाग दीं। बदमाशों ने दो फायर आरोपी पर किए और एक हवा में किया। हालांकि आरोपी को गोलियां नहीं लगीं। पुलिस के मुताबिक नालागढ़ में करीब एक साल पहले खेड़ा पेट्रोल पंप के पास

गैंगवार हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। व्यक्ति के हत्या मामले में आरोपी नाहन जेल में रखा गया था। सोमवार को पुलिस इसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के लिए लाई तो अचानक बाइक सवार दो व्यक्तियों ने उसके पीछे से दो गोलियां चलाईं, लेकिन आरोपी को नहीं लगी। इसके बाद उन्होंने एक गोली हवा में चलाई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से बदमाश बाइक पर भागने लगे। लेकिन इस दौरान ट्रैफिक जाम होने से बाइक छोड़कर कोर्ट परिसर के पीछे जंगल में भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। डीएसपी अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है।

7- अनियंत्रित होकर पलटी बस, पांच यात्री घायल।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बलद्वाडा में एक निजी बस हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार बलद्वाडा से सुंदरनगर के लिए जा रही निजी बस खलयाणा डिस्पेंसरी के पास तलाई में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी।

हादसे में पांच यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के समय बस में सात यात्री सवार थे। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोटें नही आई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मिडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-