Under-19 State Sports: वाॅलीबॉल में शिमला तथा कबड्डी में ऊना बना स्टेट चैंपियन ddnewsportal.com
Under-19 State Sports: वाॅलीबॉल में शिमला तथा कबड्डी में ऊना बना स्टेट चैंपियन
ठोडा की ट्रॉफी भी शिमला के नाम, खो-खो फाइनल में भिडेंगी मंडी हमीरपुर की टीमें, सोमवार को होगा समापन
पाँवटा साहिब के तारुवाला स्कूल मैदान में चल रही छात्रों की अंडर-19 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वाॅलीबॉल में शिमला तथा कबड्डी में ऊना की टीमों ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
वाॅलीबॉल के फाइनल में शिमला ने सिरमौर को पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में शिमला ने कुल्लू तथा सिरमौर ने बिलासपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
इसी तरह कबड्डी में ऊना ने सोलन को 54-40 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाइनल में ऊना ने सिरमौर तथा सोलन ने शिमला को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
खो-खो का फाइनल मेच मंडी और हमीरपुर के बीच खेला जाएगा।
ठोडा का खिताब शिमला के नाम रहा। शिमला ने फाइनल मेच में किन्नौर को पराजित किया। इससे पहले सेमीफाइनल में शिमला ने मंडी और किन्नौर ने सिरमौर को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
ताइक्वांडो की बात करें तो अभी तक के परिणाम में 45 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन के सुरजीत ने गोल्ड तथा शिमला के नमन ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
48 किलोग्राम भार वर्ग में हमीरपुर के सक्षम ने गोल्ड मेडल तथा कागड़ा के सजल ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता।
51 किलोग्राम भार वर्ग में शिमला के ध्रुव के नाम गोल्ड मेडल रहा। सिल्वर मेडल सोलन के तेजवीर ने जीता।
वहीं, 55 किलोग्राम भार वर्ग में कांगड़ा के मुकूल ने गोल्ड तथा सिरमौर के अमित ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
59 किलोग्राम भार वर्ग में सिरमौर के सूजल के नाम गोल्ड मेडल रहा। सिल्वर मेडल कांगड़ा के आर्यन ने जीता।
इसी तरह 63 किलोग्राम भार वर्ग में सिरमौर के रोहित ने गोल्ड मेडल तथा सोलन के वृषभ ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
68 किलोग्राम भार वर्ग में हमीरपुर के नीरज ने गोल्ड तथा सोलन के कार्तिक ने सिल्वर मेडल जीता।
73 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन के राजा ने गोल्ड तथा हमीरपुर के आर्यन ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
78 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन के आयुश प्रताप सिंह ने गोल्ड तथा कांगड़ा के अभिषेक ने सिल्वर मेडल जीता।
78 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में सिरमौर के वंश ने गोल्ड तथा सोलन के नीरज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का समापन सोमवार को किया जाएगा। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पाँवटा साहिब किरनेश जंग मौजूद रहेंगे।