Paonta Sahib: सहायता संकल्प सोसायटी ने लगाया रक्तदान शिविर, फ्री टेस्ट भी हुए ddnewsportal.com

Paonta Sahib: सहायता संकल्प सोसायटी ने लगाया रक्तदान शिविर, फ्री टेस्ट भी हुए
सहायता संकल्प सोसाइटी सिरमौर ने पाँवटा साहिब के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या स्कूल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। सोसाइटी के जिला प्रेजिडेंट पवन वोहरा ने बताया कि इस शिविर में पाँवटा साहिब के लोगों ने बढ़ चढ़कर
भाग लेकर अपना रक्त दान किया। शिविर में निशुल्क टेस्ट भी किए गये जिसमें शूगर, बीपी और हीमोग्लोबिन आदि शामिल रहे। कैंप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देहरादून से चिकित्सक डाॅ मनिक और डाॅ छटारी की टीम मौजूद रही। इस दौरान डोनर्स को सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट भी दी गई।
पवन वोहरा ने बताया कि उनकी सोसाइटी द्वारा जिला सिरमौर में विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं। जिनमें संस्था द्वारा लावारिस लाशों का अतिंम संस्कार किया जाता है। असहाय, बेसहारा वृद्धजनों को पुर्नवास हेतु वृद्धआश्रम पहुंचाया जाता है। सड़कों पर घूम रहे बेहसहारा, लावारिस, मानसिक रूप से विकसित व्यक्तियों को आश्रमों में पहुंचाया जाता है। गरीब जरूरत मंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। नशे की लत से ग्रसित व्यक्ति को नशा छुडाने हेतु संस्था द्वारा नशामुक्ति केन्द्र ले जाया जाता है और बेसहारा गरीब कन्याओं का विवाह किया जाता है।