Paonta Sahib: गुणात्मक मूल्यांकन के लिए गवर्नमेंट कॉलेज पंहुचेगी NAAC की टीम ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुणात्मक मूल्यांकन के लिए गवर्नमेंट कॉलेज पंहुचेगी NAAC की टीम  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: गवर्नमेंट कॉलेज भवन पाँवटा साहिब, सिरमौर।

Paonta Sahib: गुणात्मक मूल्यांकन के लिए गवर्नमेंट कॉलेज पंहुचेगी NAAC की टीम

प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने दी जानकारी अभिभावकों और पूर्व विद्यार्थियों को बुलाया वार्तालाप के लिए...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम प्रत्यायन परिषद (नैक) के दूसरे चक्र के लिए महाविद्यालय प्रशासन पूरी तन्मयता से प्रयासरत है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम प्रत्यायन परिषद (नैक) के दूसरे चक्र हेतु सभी मात्रात्मक एवम गुणात्मक मानको पर सेल्फ स्टडी रिपोर्ट जमा कर चुकी है जिसके फलस्वरूप 70 प्रतिशत मूल्यांकन हो चुका है। 30 प्रतिशत मूल्यांकन हेतु दिनांक 27 एवम 28 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवम प्रत्यायन परिषद (नैक) संस्थान की टीम महाविद्यालय  पहुंच रही है। नैक द्वारा सृजित इस टीम में देश  के किसी विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर, प्रोफेसर एवम कॉलेज प्राचार्य हिस्सा होंगे।  कॉलेज के गुणात्मक मूल्यांकन के लिए निर्धारित मानको पर सिलसिलेवार जायजा लिया जाएगा। इस दौरान सभी विषयों के विभागाध्यक्ष अपने विभाग की प्रस्तुति देंगे। टीम सभी आधारभूत संरचना एवम सुविधाओं का निरीक्षण करेगी तथा हितधारकों से वार्तालाप करेगी। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद पटियाल ने बताया कि नैक टीम कॉलेज के विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा पूर्व विद्यार्थियों से अलग अलग वार्तालाप करेगी। प्राचार्य डॉ प्रमोद सिंह पटियाल ने इस वार्तालाप हेतु सभी अभिभावकों तथा पूर्व विद्यार्थियों को 27 दिसंबर 2022 को दोपहर 1 बजे महाविद्यालय में आमंत्रित किया है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस वार्तालाप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस महाविद्यालय को शिखर पर पहुंचाने में सहयोग दें।