Paonta Sahib: शिक्षकों को दिये बुनियादी शिक्षा की नींव मजबूत करने के टिप्स ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शिक्षकों को दिये बुनियादी शिक्षा की नींव मजबूत करने के टिप्स ddnewsportal.com

Paonta Sahib: शिक्षकों को दिये बुनियादी शिक्षा की नींव मजबूत करने के टिप्स

पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में ये रहा खास...

पाँवटा साहिब में निपुण भारत अभियान के अंतर्गत आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के सुदृढ़ीकरण के लिए आयोजित पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पाँवटा साहिब रमेश कुमार ने विधिवत रूप से किया। इस प्रशिक्षण के तहत  प्राथमिक शिक्षकों को बच्चों की

बुनियादी शिक्षा की नींव मजबूत करने के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों को आधारभूत भाषा कौशल और गणित ज्ञान में निपुण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बी आर सी सी पांवटा साहिब के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए स्त्रोत व्यक्तियों और प्रतिभागी शिक्षकों ने मंथन किया। खंड स्त्रोत समन्वयक प्राइमरी

पूर्ण तोमर ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है। शिक्षा खंड पांवटा साहिब के प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम फेस में 68 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। शेष शिक्षकों को मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षा के बाद दो चरणों में प्रशिक्षित

किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रशिक्षण में स्त्रोत व्यक्ति गुरमीत सिंह, बलवीर ठाकुर, किरण बाला, प्रथम टीम से बबली पुंडीर, सूरत पुंडीर, परविंदर सिंह एवं संपर्क फाउंडेशन से अनिल द्वारा गतिविधि आधारित एवं निर्धारित माड्यूल के अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को बच्चों के लिए गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ पी टी एफ के अध्यक्ष राजेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।