28 फरवरी को होगा सभी स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम ddnewsportal.com
28 फरवरी को होगा सभी स्कूलों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम
खंड शिक्षा परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब ने प्रधानाचार्यों के साथ बैठक में दी जानकारी।
खंड शिक्षा परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब डॉ दीर्घायु प्रसाद ने शिक्षा खंड पांवटा साहिब के सभी स्कूलों के मुखिया से बैठक करते हुए कहा कि 28 फरवरी को सभी विद्यालय अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता म़ें विद्यार्थियों की सहभागिता को बढ़ाने पर बल दिया गया। ई संवाद एप्प पर विद्यार्थियों की प्रतिदिन उपस्थिति पर सहमति प्रकट की गई। कम उपस्थिति वाले बच्चों की रेमेडियल क्लासेज
लगाने पर भी जोर दिया गया। इसी बैठक में हिमाचल प्रदेश शिक्षा स्कूल बोर्ड की कक्षा जमा+2 तथा कक्षा 10 फीस के संदर्भ में आने वाली दिक्कतों पर भी चर्चा की गई। इसमें कहा गया कि बोर्ड ने फीस जमा करवाने का पोर्टल आजकल खोल रखा है किंतु विद्यालय में छात्रों की संख्या जो की बढ़ती और घटती रहती है उसके लिए बोर्ड ने अपनी साइट पर विद्यालय मुखिया को छात्रों के नाम काटने और जोड़ने की सुविधा नहीं दी है। इसके अतिरिक्त विलंब से शुल्क जमा करवाने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी बोर्ड साइट पर उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण विद्यालय प्रमुख को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बैठक में खण्ड स्रोत समन्वयक बलबीर चौधरी ने बताया कि सभी विद्यालय रमसा से संबंधित अनुदान के लिए एचडीएफसी बैंक में 28 फरवरी तक खाता खोल ले, ताकि संबंधित अनुदान समय पर विद्यालय के काम आ सके। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालय अनुदान को भी विभाग द्वारा निर्देशित मदों में व्यय करने के पश्चात उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने का भी परामर्श दिया गया। इस बैठक में डाॅ प्रेम पाल ठाकुर, प्रवीण झा, डाॅ मोही राम चौहान, संजीव नौटियाल, रीना पलियाल, जोगीराम, प्रकाश चंद्र, चंद्रप्रकाश बेंजवाल, विजय राघव, रतन ठाकुर, कमला ठाकुर, शारदा नांगिया, संदीप मेहता आदि मौजूद रहे।