Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में तीन मामलों में 32.08 ग्राम चिट्टा और नकदी बरामद, आरोपियों में महिला भी शामिल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में तीन मामलों में 32.08 ग्राम चिट्टा और नकदी बरामद, आरोपियों में महिला भी शामिल ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में तीन मामलों में 32.08 ग्राम चिट्टा और नकदी बरामद, आरोपियों में महिला भी शामिल 

पाँवटा साहिब में एसआईयू और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से फिर से चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कसा गया है। गत दिनों चिट्टे की 323 ग्राम की बड़ी खेप बरामद करने के बाद अब पुलिस के राडार में लोकल तस्कर आ गये है। पुलिस और एसआईयू ने तीन स्थानों पर आरोपियों से 32.08 ग्राम चिट्टा और कुछ नकदी बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। इनमे एक महिला भी संलिप्त है। 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक SIU जिला सिरमौर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कूटी नं0 HP17G -5985 के चालक  विशाल पुत्र श्याम लाल निवासी वार्ड न0 10 डा0 व तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 25 वर्ष के कब्जे से जल शक्ति उप मंण्डल कार्यालय पांवटा साहिब के पास से 16 ग्राम स्मैक/चिट्ठा व 2550 रूपये कैश बरामद किया। जिस पर पुलिस थाना पांवटा सारिब पर में उपरोक्त आऱोपी के विरूद्ध ND&PS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

दूसरे मामलों में डीएसपी पाँवटा मानवेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशो पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब की टीम ने दो अलग अलग मामलो मे 02 आरोपियो से 16.8 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसमे पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पिंकी पत्नी दीप राम ऊर्फ दीपू निवासी वार्ड नंबर 10 देवीनगर तहसील पाँवटा साहिब जिला सिरमौर, जो अपने घर से स्मैक बेचने का धंधा करती है, के घर से 8.8 ग्राम स्मैक /चिट्टा बरामद किया। 


वहीं एक अन्य मामले मे भी पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सन्व्वर अली उर्फ़ सोनू सुपुत्र अख्तर अली निवासी गांव कुंजा ग्रांट डाक घर ढालीपुर तहसील विकासनगर जिला देहरादून उत्तराखंड के कब्जे से गर्ल्स स्कूल पाँवटा साहिब के पास से 8 ग्राम स्मैक / चिट्टा बरामद किया। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में उपरोक्त दोनो आरोपीगण के विरूद्ध ND&PS Act के अंतर्गत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किए गए है व जिनका अन्वेषण जारी है। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने मामलों की पुष्टि की है।