मरने से पहले कईयों की जिंदगी बचा गया चालक- ddnewsportal.com

मरने से पहले कईयों की जिंदगी बचा गया चालक- ddnewsportal.com

मरने से पहले कईयों की जिंदगी बचा गया चालक 

चलती बस मे अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, सभी सवारियां सुरक्षित 

पांवटा-सतौन सड़क मार्ग पर राजबन के पास चलती बस मे चालक को दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। चालक खुद तो मौत की आगौश मे सो गया लेकिन जाते जाते कईयों की जिंदगी बचा गया। बस मे सवार सभी सवारियां सुरक्षित है। दरअसल, कपूर बस सर्विस (HP 71- 8001) के चालक को चलती बस में अचानक सीने में दर्द उठा और चालक

बेहोश हो गया। लेकिन इससे पहले ही चालक ने बस को झाड़ियों की तरफ मोड दिया और बस सड़क के किनारे  झाड़ियों में घुस गई। बस झाड़ियों में जाकर रुक गई। बस में काफी सवारियां मौजूद थी लेकिन गनीमत यह रही कि यात्रियों को चोटें नहीं आई। बस झाड़ियों में खड़ी हो गई और बड़ा हादसा होना से टल गया। सवारियों ने बस ड्राइवर को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। बस मे मौजूद सवारियों ने बताया कि चालक के सीने में दर्द उठा और बस अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गई। चालक को बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया गया है। लेकिन इस बीच चालक की मौत हो गई है। सवारियों को उनके गंतव्य स्थान के लिए दूसरी बसों से भेज दिया गया है। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अंकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बस चालक को अस्पताल लाया गया था लेकिन वह पहले से ही मृत हो चुके थे। उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से ही व्यक्ति की मौत हो गई है। चालक का नाम अशोक थापा उर्फ शोकी बताया जा रहा है जिनकी उम्र 46 वर्ष है। वहीं पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले मे आगामी कारवाई मे जुट गई है।