नकली सीबीआई इंस्पैक्टर बन पंचायत के प्रतिनिधियों को ऐसे करता था तंग... ddnewsportal.com

नकली सीबीआई इंस्पैक्टर बन पंचायत के प्रतिनिधियों को ऐसे करता था तंग...  ddnewsportal.com
फोटो साभार गूगल

नकली सीबीआई इंस्पैक्टर बन पंचायत के प्रतिनिधियों को ऐसे करता था तंग...

राजधानी के साथ सटे उपमंडल में युवक करता था रिकाॅर्ड की छानबीन, चढ़ा पुलिस के हत्थे।

आजकल उल्टे कामों में इंसान का दिमाग इस कदर चलता है कि उसे ये भी अहसास नही रहता कि वो एक दिन तो पकड़ा जाना ही है। अब शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत पुलिस ने एक नकली सीबीआई इंस्पैक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने

स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों की शिकायत पर इस युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी है कि युवक सीबीआई का नकली पहचान पत्र दिखाकर पंचायत प्रतिनिधियों के रिकाॅर्ड की छानबीन करता था और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी देता था। अभी तक निरमंड की 2 पंचायतों में इस प्रकार की घटना हो चुकी है। युवक नकली नाम चरण नेगी के नाम से पंचायतों में छापेमारी करने का कार्य करता था। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है।