करंट लगने युवक की दर्दनाक मौत ddnewsportal.com
 
                                करंट लगने युवक की दर्दनाक मौत
शिलाई के पनोग की घटना, घर पर कर रहा था बिजली संबंधी कार्य
कार्तिक तोमर-शिलाई
शिलाई उपमंडल की पंचायत पनोग में एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक अपने घर में कुछ बिजली सम्बन्धित कार्य कर रहा था कि अचानक करंट चपेट में आ गया और अचेत होकर जमीन पर जा गिरा। परिजन उसे बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज

नाहन उपचार के लिए ले जा रहे थे। नाहन से पूर्व परिजनों ने युवक को संगड़ाह अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत युवक की पहचान 25 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र गुमान सिंह गांव जबयाली धार (पनोग) के रूप में हुई है। एसडीएम शिलाई हर्ष अमरेंद्र सिंह ने

मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पनोग पंचायत के एक युवक की करंट लगने से मौत की सूचना मिली है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेजा गया है। तथा प्रशासन की और से परिजनों को फौरी राहत दी जाएगी।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    