HP Chitta News: प्रधानाचार्य के बेटे के बाद अब चिट्टा तस्करी में चपरासी गिरफ्तार, हिमाचल में खोदी जा रही नशे रुपी वृक्ष की गहरी जड़े... ddnewsportal.com

HP Chitta News: प्रधानाचार्य के बेटे के बाद अब चिट्टा तस्करी में चपरासी गिरफ्तार, हिमाचल में खोदी जा रही नशे रुपी वृक्ष की गहरी जड़े...  ddnewsportal.com

HP Chitta News: प्रधानाचार्य के बेटे के बाद अब चिट्टा तस्करी में चपरासी गिरफ्तार, हिमाचल में खोदी जा रही नशे रुपी वृक्ष की गहरी जड़े...

हिमाचल प्रदेश में नशा खासकर चिट्टे के वृक्ष की जड़े कितनी गहरी हो चली है, इसका अंदाजा बीते कुछ समय से हुई कार्रवाई औ पकड़े गये तस्कर और पैडलर से पता चल ही गया है। आम बेरोजगार युवक और युवतियों के अलावा इस मकड़जाल मे सरकारी अधिकारी भी संलिप्त रहे। हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा रुपी इस वटवृक्ष की जड़े पुलिस खोदती जा रही है। 
इसी कड़ी में अब जंजैहली पुलिस द्वारा पिछले महीने 38 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए प्रधानाचार्य के बेटे और एक अन्य आरोपी के मामले में अब चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में जांच कर रही एसआईटी ने पूछताछ के बाद और सबूतों के बाद यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए चार आरोपियों में एक विकास खंड कार्यालय सराज का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी है। इन सभी के तार चिट्टा तस्करी के आरोप में पकड़े गए गए दो युवकों से जुड़े हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों में राजेंद्र कुमार निवासी गांव झरोठी डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग, पवन कुमार निवासी गांव दुसदी डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग, भूपेंद्र पाल निवासी गांव झपलोह गोहर और लवली निवासी गांव ढीम तहसील थुनाग शामिल है। लवली विकास खंड कार्यालय जंजैहली में अनुबंध आधार पर चपरासी के पद पर कार्यरत्त है। पवन कुमार और भूपेंद्र दोनों टैक्सी चालक हैं। इन सभी का संबंध पहले गिरफ्तार किए गए युवक रूबल के साथ निकला है।

बता दें कि 15 फरवरी को सराज के भडवाल रेशन सडक़ पर कैंची मोड़ के पास स्थानीय महिलाओं ने दो चिट्टा तस्करों को पकड़ा था। इसे लेकर बड़ा हंगामा भी हुआ था। पुलिस पर भी आरोप लगे थे, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। 15 फरवरी को 38 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए थुनाग निवासी रूबल ठाकुर और संदीप कुमार से गहनता से पुलिस द्वारा इस दौरान पूछताछ की गई। कॉल और बैंक और पैसे की ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाली। इससे पता चला कि इनके तार कुछ अन्य लोगों से भी जुड़े हुए हैं। इसी आधार पर पूछताछ और सबूत एकत्रित करने के बाद जंजैहली पुलिस ने चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने बताया कि चिट्टे मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।