Shillai: केंद्र पाठशाला गुण्डांह में बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने दी विभिन्न प्रस्तुतियाँ ddnewsportal.com

Shillai: केंद्र पाठशाला गुण्डांह में बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने दी विभिन्न प्रस्तुतियाँ ddnewsportal.com

Shillai: केंद्र पाठशाला गुण्डांह में बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने दी विभिन्न प्रस्तुतियाँ

शिलाई क्षेत्र के राजकीय केन्द्र पाठशाला गुण्डांह, शिक्षा खंड बकरास जिला सिरमौर के अधिनस्थ आने वाली पाठशालाओं द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त केन्द्रीय मुख्य शिक्षक नैन सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में

शामिल हुए तथा स्नेह लता प्रधान ग्राम पंचायत गुण्डाहं व अमर सिंह चौहान सेवा निवृत्त जे बी टी, चतर सिंह लेखाकार खण्ड समन्वयक स्त्रोत कार्यालय शिक्षा खंड बकरास ने विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरक़त दी। कार्यवाहक केन्द्रीय मुख्य शिक्षक सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिवादन किया गया। मंच संचालन भीम सिंह चौहान जेबीटी ने किया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक प्रस्तुतियां दी और सभी को मंत्रमुग्ध कर वाहवाही लूटी।