शिलाई: महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू से मिलेंगी गिरिपार की महिलाएँ ddnewsportal.com
शिलाई: महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू से मिलेंगी गिरिपार की महिलाएँ
आज दोपहर के भोजन के साथ-साथ मिलेगा अमृत उद्यान देखने का भी मौका, ये है वजह...
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई क्षेत्र की महिलाएँ आज यानि शुक्रवार को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू से मुलाकात करेगी।
शिलाई विधान सभा कि स्वयं सहायता समूह (ग्रुप) की महिलाओं को भी पूरे देश से चुने गए समूहों की महिला सदस्यों के साथ महामहिम राष्ट्रपती के साथ समय दोपहर का भोजन करने व अमृत उद्यान देखने का सुअवसर भी मिलेगा।
जानकारी है कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बेहतरीन काम करने वालों को पूरे देश से बुलाया गया है ताकि उन्हे और अधिक प्रोत्साहित किया जा सके। इसमे शिलाई क्षेत्र की महिलाएं भी शामिल है।
दिल्ली निकलने से पहले गत शाम पाँवटा साहिब में समूह के सदस्यो को पुष्प गुछ देकर नाथु राम चौहान ने पुष्पगुच्छ देकर यात्रा की मगंलकामना व महामहिम से मिलने की शुभकामना देकर विदा किया। महामहिम से मिलने के लिए जो महिलाएँ चुनी गई हैं उनमे अन्जु चौहान, सुनीता शर्मा, सन्तोष शर्मा, लता नेगी और ललिता धीमान शामिल है।