ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों मे संस्कार भर रहा एकल अभियान- मामराज शर्मा ddnewsportal.com

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों मे संस्कार भर रहा एकल अभियान- मामराज शर्मा ddnewsportal.com

ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों मे संस्कार भर रहा एकल अभियान- मामराज शर्मा

एकल का लक्ष्य भारत का परम वैभव - विजय कंवर

एकल विद्यालय खूजरी ने मनाया वार्षिक समारोह, मुख्य अतिथि ने दी 11 हजार रूपये की राशि

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा के खजूरी मे एकल विद्यालय का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद शिल्ला वार्ड के नव निर्वाचित सदस्य मामराज शर्मा मामू ने शिरकत कर बच्चों

का उत्साह बढ़ाया। उनके साथ विशेष तौर पर शिक्षाविद विजय कंवर, रंगीलाल पुंडीर, मुंशी राम पुंडीर, हृदय राम पुंडीर, राकेश शर्मा, धनवीर पुंडीर, ब्रह्मानंद नेगी, चंद्रसेन पुंडीर, कल्याण पुंडीर, सुरेश शर्मा, धनवीर पुंडीर, शिवानंद शर्मा, कमलेश पुंडीर, जीवन पुंडीर, गुलाब पुंडीर, समीति सदस्य

संतोष शर्मा आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे पंहुचने पर मुख्यअतिथि का एकल विद्यालय आचार्यों व ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यअतिथि मामराज शर्मा ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्हे बेज लगाकर, शॉल ओढ़ाकर और टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।


उसके बाद विद्यालय की आचार्या उषा पुंडीर ने विद्यालय की सालभर की उपलब्धियों के बारे मे सभी को अवगत करवाया। तत्पष्चात विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। और मेधावी छात्रों को पुरुस्कार भी प्रदान किए गए।
इस मौके पर शिक्षाविद विजय कंवर ने कहा कि एकल का लक्ष्य भारत का

परम वैभव और उस लक्ष्य पर भारत को विश्व गुरु बनाना है। इस संकल्प को लेकर एकल अभियान चल रहा है। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से विद्यालय संचालन के लिए 5100 रूपये प्रदान किये।
मुख्यअतिथि मामराज शर्मा ने अपने संबोधन मे कहा कि एकल विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों मे संस्कारिक शिक्षा प्रदान कर बच्चों के भविष्य को संवार रहा

है, जो काबिलेतारीफ है। उन्होने अपनी निजी निधि से विद्यालय संचालन के लिए 11000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। और एकल अभियान और स्कूल मे सेवाएं दे रही आचार्या उषा कुमारी की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि स्कूल के भवन के लिए वह जिला परिषद के बजट से

राशि मुहैया करवायेंगे। इस मौके पर राजेश ठुंडू प्रवक्ता वाणिज्य शिलाई, रविन्द्र चौहान समीति सदस्य, रीना पुंडीर भाग प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख भाग सिरमौर, संच प्रमुख कफोटा मंजिता कुमारी, एकल विद्यालय आचार्या उषा पुंडीर, मिनलबाग की आचार्या आशा देवी, रांगुआ से मंजू शर्मा और बबीता देवी कफोटा, शिल्ला से मनीषा सहित महिला मंडल खजूरी की सदस्याएं आदि समैत अनैकों लोग मौजूद रहे।