स्वच्छता-पौधारोपण से होगा पांवटा का कायाकल्प- ddnewsportal.com

स्वच्छता-पौधारोपण से होगा पांवटा का कायाकल्प- ddnewsportal.com

स्वच्छता-पौधारोपण से होगा पांवटा का कायाकल्प 

प्रशासन ने नगर परिषद और रोटरी क्लब सहित विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शुरू किया कार्यक्रम।

पांवटा साहिब को स्वच्छता और सुंदरता के क्षेत्र मे अग्रणी नगर बनाने को प्रशासन और नगर परिषद ने विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कवायद शुरू कर दी है। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अगुवाई मे शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए कायाकल्प कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नगर के हर वार्ड के सुधार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। शहर के वार्ड नंबर तीन और चार से इसकी शुरूआत हो गई है। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर एसडीएम विवेक महाजन सहित तहसीलदार वेद

प्रकाश अग्निहोत्री, डीएसपी बीर बहादुर सिंह, बीडीओ गौरव धीमान, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया, बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल और रोटरी क्लब पांवटा साहिब के प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा, अनिल सैनी, वार्ड पार्षद आदि ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता की सहभागिता के साथ हर वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इस मौके पर जहां वार्ड मे उगी झाडियों को काटकर सफाई की गई वहीं पौधारोपण भी किया गया। हर वार्ड एक सप्ताह तक ऐसे कार्यक्रम आम जनता की भागीदारी के साथ होंगे। नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत हमने हर वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसके लिए आम जनता और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है। हमारा लक्ष्य है कि पांवटा साहिब नगर स्वच्छता और सुंदरता मे प्रदेश के लिए उदाहरण बने। वहीं एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधे लगाना जरूरी है। पौधे हमें शुद्ध आक्सीजन

देकर जीवन दान देने का काम करते है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जीवन बचाने व हरियाली बचाने के लिए कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई संस्थाओं के साथ मिलकर वार्ड नंबर 3 और 4 से अभियान चलाया गया है। वार्ड के आस पास की झाड़ियों को काटा गया। जिसके लिए यहां पर संस्थाओं के लोग मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार एक हफ्ते तक चलता रहेगा और सभी वार्ड की साफ सफाई और सुंदरता का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत कार्य होगा। इस दौरान संत निरंकारी मिशन के सदस्यों ने भी अपना सहयोग दिया।