बस के आगे कूदा युवक....... 30 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बस के आगे कूदा युवक.......  30 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बस के आगे कूदा युवक.......

30 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

11 दिन का धरना, केंद्र की उदारता, नव वर्ष पर सैलाब, न्यू पैंशन स्कीम, बस दुर्घटनाग्रस्त, पैरा खिलाडियों का जलवा, डांस ही डांस, गर्भवती महिलाओं को राहत, आईटी टीम और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।  


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- गर्भवती महिलाओं को निशुल्क मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा, 11 दिन बाद धरना खत्म।

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल के बाहर पिछले 11 दिनों से रेडियोलाॅजिस्ट की मांग को लेकर जारी धरना आज खत्म हो गया है। एसडीएम विवेक महाजन की अध्यक्षता में हुई मैराथन अहम् बैठक के पश्चात मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने धरना समाप्त करने के घोषणा की। सुनील चौधरी ने कहा कि प्रशासन ने उनकी मांगे मान ली है और अब पांवटा साहिब

सिविल अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की निशुल्क सुविधा सप्ताह मे पूरे 6 दिन मिला करेगी। गोर हो कि पिछले 11 दिनों से सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के युवा धरने पर थे। इस बारे में वीरवार को एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी यहां सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति को लेकर लगातार प्रयासरत थे। आखिरकार प्रयास कामयाब

हुए। अब डॉक्टर नवीन कश्यप सप्ताह में तीन दिन यहां रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं देंगे। इसके साथ ही रोगी कल्याण समिति की आपात बैठक बुला कर उसमें निर्णय लिया गया है कि गर्भवती महिलाओं के लिए शेष तीन दिन प्राइवेट रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं ली जाएंगी। जिसका खर्च प्रदेश सरकार और रोगी कल्याण समिति वहन करेगी। इसके इलावा सरकार प्रयास कर रही है कि यहां स्थाई रूप से रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाए। जब तक रेडियोलॉजिस्ट की स्थाई नियुक्ति नहीं होती तब तक उपरोक्त सुविधाएं जारी रहेंगी। बैठक के पश्चात मंच के संयोजक सुनील चौधरी ने कहा कि वे जिन मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे थे, उस समस्या का समाधान हो गया। उन्होंने कहा एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन के व्यक्तिगत प्रयासों के परिणाम स्वरूप पांवटा साहिब में गर्भवती महिलाओं को सप्ताह में छः दिन अल्ट्रासाउंड की निशुल्क सुविधा मिलेगी। इस मौके पर धरना समाप्त करने की घोषणा करते हुए सुनील भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में जिन लोगों ने दिन रात उनका साथ दिया उनके वे तहे दिल से आभारी हैं। उन्होंने कहा की इस दौरान उनके मुंह से किसी की लिए कोई अपशब्द कहे गए हों तो उसके लिए वे क्षमा प्रार्थी हैं। इसके बाद एसडीएम कार्यालय से धरना स्थल तक जश्न रैली निकाली गई। 

2- डांस प्रतियोगिता- लोक नृत्य मे पुष्पा ने मारी बाजी।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की सांस्कृतिक समिति द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने शिरकत की। कार्यक्रम के आरंभ में सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ मोहन सिंह चौहान द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया व प्रोफेसर रीना चौहान द्वारा प्राचार्य को बैज लगाकर औपचारिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि प्राचार्या  डॉ वीना राठौर द्वारा सरस्वती मां

के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती मां की वंदना की गई। सांस्कृतिक समिति के समन्वयक डॉ मोहन सिंह चौहान द्वारा अतिथियों का मंच के माध्यम से औपचारिक स्वागत किया गया। मंच संचालक रविकांत शर्मा जी द्वारा बताया गया कि यह नृत्य प्रतियोगिता तीन विभागों में बांटी गई  थी एकल नृत्य, एवं समूह नृत्य और तीनों विभागों में को दो अन्य विभागों में बांटा गया था जिसमें लोक नृत्य और बॉलीवुड डांस नृत्य शामिल था। नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में प्रोo विम्मी रानी, प्रोफेसर दीपाली भंडारी, प्रोफेसर विनीता पाल, प्रोफेसर पुष्पा यादव, प्रोफ़ेसर जाहिद अली, प्रोफेसर रिंकू अग्रवाल एवम  प्रोफेसर नेहा मिश्रा ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे व प्रो रीना चौहान ने प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जिसमें लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर पुष्पा, द्वितीय स्थान पर पिंकी एवं तृतीय स्थान पर करीना एवं सुमन रही।
एकल बॉलीवुड कैटेगरी में स्थान पर साक्षी शर्मा, स्थान पर प्रीति शर्मा एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक रहे। युगल लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर खुशबू व तरन्नुम, द्वितीय स्थान पर राखी व पिंकी एवं किरण व मीरा  सिंगाट तथा तृतीय स्थान पर ऋषभ ठाकुर व शिप्रा का युगल रहा। युगल बॉलीवुड कैटेगरी में प्रथम स्थान पर इशिता व पल्लवी, द्वितीय स्थान पर अर्चना व मानसी तृतीय स्थान पर विधि व जसप्रीत कौर रहे। सम लोक नृत्य में तूफान सौरभ व ग्रुप, द्वितीय स्थान याशिका व ग्रुप तथा तृतीय स्थान तरनप्रीत एंड ग्रुप व राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय

की प्राचार्य डॉ वीना राठौर ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं को उजागर करने के लिए सांस्कृतिक समिति को बधाई दी तथा  ऐसे आयोजनों भाग लेने के लिए में लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया उन्होंने प्रतिभागियों की मनोरंजक भागीदारी की भी प्रशंसा की। इस अवसर प्राचार्य डॉ वीना राठौर, वरिष्ठ प्रोफेसर ऋतु पंत, प्रो सीमा त्यागी, प्रोo  सिंह चौहान, डॉ दीपाली भंडारी, प्रोफेसर जाहिद अली, परफेक्ट रिंकू अग्रवाल, पुष्पा,  कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा व सांस्कृतिक समिति के सदस्य प्रोफेसर रीना चौहान, प्रोफेसर वीना तोमर, डॉo किरण बाला, प्रोफ़ेसर रविंद्र सिंह, प्रोफ़ेसर रेखा शर्मा एवं प्रोफेसर रविकांत शर्मा समेत शिक्षक बगैर शिक्षक सदस्य मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

3- गिरिपार के दो पैरा खिलाडियों ने चमकाया क्षेत्र का नाम।

धर्मशाला में आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्टस प्रतियोगिता सपन्न हुई। जिसमे गिरिपार क्षेत्र के दो पैरा खिलाड़ियों अनिल कुमार और गीता देवी ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाते हुए रेस में तीन-तीन मैडल अपने नाम किए है। पदक विजेता के घर बधाई देने पहुंचे एंटी क्रप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ नाथू राम चौहान और केंद्रीय हाटी सिमिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने पदक विजेताओं को आशीर्वाद दिया। गिरिपार के जामना गांव से सम्बन्ध रखने वाले अनिल कुमार ने इस राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्टस प्रतियोगिता में 3 पदक झटके जिसमे 2 रजत 1 कांस्य है।

वहीं, महिला वर्ग में च्योग गांव से सम्बन्ध रखने वाली दिव्यांग गीता ने भी 3 पदक जीते, जिसमे 2 गोल्ड और एक रजत पदक शामिल है। अब इनकी सिलेक्शन अगले महीने होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता बेंगलुरु के लिए हो गयी है। आर्थिक दृष्टि से दोनों लोग गरीब घर से सम्बन्ध रखते है एंटी क्रप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स के स्टेट चीफ नाथू राम चौहान और केंद्रीय हाटी सीमति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने सरकार से आर्थिक मदद दिलाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से बात करने का भरोसा दिया है।

4- चोकी मृगवाल के विकास को 10 लाख रूपये की सौगात: बलदेव

चुनावी वर्ष शुरू हो गया है। अब राजनैतिक दलों का जन संपर्क अभियान भी शुरू हो गया है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे भी भाजपा और कांग्रेस के नेता लोगों के बीच पंहुच रहे हैं। इसी कड़ी मे हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने भी विधानसभा क्षेत्र के चोकी मृगवाल गांव का दौरा किया। मौका स्कूल के अपग्रेड होने पर धन्यवाद कार्यक्रम का था। गांव मे पंहुचने पर ग्रामीणों ने

उनका भव्य स्वागत किया और स्कूल अपग्रेड करवाने के लिए आभार जताया। इस मौके पर बलदेव तोमर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार में पूरे हिमाचल का एकसमान विकास हो रहा हैं। विशेषकर सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र पर मुख्यमंत्री की खास मेहरबानी रही है। इस कार्यकाल मे जितना विकास शिलाई विधानसभा क्षेत्र का हुआ है कांग्रेस के 50 वर्ष के कार्यकाल मे नही हो पाया। इस अवसर पर उन्होंने गाँव के भिन्न भिन्न विकास कार्यो के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, बीडीसी उपाध्यक्ष सुनील कुमार, कमरऊ पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर आदि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें। 

5- जिला भाजपा आईटी की कार्यसमिति एवं मंडल संयोजको की सूची जारी।

भाजपा आई टी विभाग जिला सिरमौर के संयोजक विकेश तोमर ने विनय कुमार गुप्ता (जिलाध्यक्ष भाजपा), अनिल डडवाल (प्रदेश संयोजक आई टी विभाग), शुभांकर सूद (शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी आई टी विभाग) एवं सभी भाजपा मंडल अध्यक्षों से विस्तृत चर्चा के बाद जिला आईटी की कार्यसमिति एवं मंडल संयोजको की सूची की घोषणा की है। जिला कार्यसमिति सदस्य के लिए अर्जुन कपूर (शिलाई), रीना चौहान (श्री रेणुका जी), पवन चौधरी (नाहन), अरुण ठाकुर (पच्छाद), मोनिका ठाकुर (पांवटा साहिब) के नाम तय हुए हैं। इसके अतिरिक्त पांचों मंडलों  के संयोजक

अरविंदर साहनी (नाहन),  विशाल ठाकुर (पांवटा साहिब), सतपाल सत्ती (शिलाई), दीप राम चौहान (श्री रेणुका जी), ओमप्रकाश तोमर (पच्छाद) के नाम तय हुए हैं। जिला संयोजक विकेश तोमर ने कहा कि सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी एवं सात दिनों के भीतर सभी मंडल संयोजको को अपनी मंडल कार्यकारिणी की घोषणा करनी होगी।


(हिमाचल)

1- चार वर्ष मे हिमाचल को 10620 करोड़ रुपये की विभिन्न बाह्य परियोजनाओं की स्वीकृति, मुख्यमंत्री ने जताया आभार।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पिछले चार वर्षों के दौरान हिमाचल प्रदेश को 10620 करोड़ रुपये की विभिन्न बाह्य परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। विज्ञान भवन नई दिल्ली में वर्ष 2022-23 के केन्द्रीय बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक को सम्बोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि वित्त मंत्रालय राज्य को निरंतर उदार वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य में आधारभूत संरचना के विकास के 400 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष सहायता के रूप में 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाए। सेब पर आयात शुल्क का मुद्दा उठाते हुए जय राम ठाकुर ने इसे 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने पर बल दिया ताकि हिमाचली सेब और इसके माध्यम से जीविकोपार्जन कर रहे अढ़ाई लाख परिवारों के हितों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि सेब प्रदेश की मुख्य बागवानी फसल है और यह राज्य की एक बड़ी आबादी के जीविकोपार्जन का प्राथमिक स्त्रोत है। लेकिन राष्ट्रीय बाजार में आयातित सेब भारी मात्रा में पहुंचने से हिमाचल के सेब के मूल्य में तेजी से गिरावट आई है जिससे राज्य के बागवानों को राजस्व का घाटा हो रहा है। ऐसे में आयात शुल्क में बढ़ोतरी करने के साथ ही सेब को ओपन जनरल लाइसेंस (ओजीएल) की फल एवं अन्य माल सूची से बाहर रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने मंडी जिला में चिन्हित भूमि को ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए उपयुक्त पाया है और इसके लिए अन्तिम तकनीकी सहमति भी प्रदान कर दी है। ऐसे में उन्होंने इस परियोजना को आगामी केंद्रीय बजट में शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रस्तावित हवाई अड्डे को राष्ट्रीय महत्त्व की परियोजना घोषित करने का आग्रह करते हुए कहा कि लेह से समीप होने के कारण इस हवाई अड्डे का सामरिक महत्त्व है। इस हवाई अड्डे के निर्माण की अनुमानित लागत 3000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेल और हवाई सम्पर्क के साधन बहुत ही सीमित हैं और वर्तमान में शिमला, कुल्लू और कांगड़ा में हवाई पट्टी छोटी होने से वे केवल छोटे जहाजों के संचालन के लिए ही उपयुक्त हैं। इन परिस्थितियों में मंडी हवाई अड्डे का निर्माण हिमाचल प्रदेश के लिए समय की मांग है। जय राम ठाकुर ने वस्तु एवं सेवा कर मुआवजा की सुविधा अगले तीन वर्ष तक जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और यहां कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियां देश के शेष भागों से अलग हैं। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय सहायता के रूप में वस्तु एवं सेवा कर मुआवजा और राजस्व घाटा अनुदान प्राप्त करता है और इसमें वस्तु एवं सेवा कर मुआवजा केवल जून, 2022 तक ही प्रभावी है। 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर राज्य के राजस्व घाटा अनुदान में भी आगामी वर्षों में कमी प्रस्तावित है जिससे राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पडे़गा। उन्होंने वस्तु एवं सेवाकर मुआवजा सुविधा जारी रखने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए औद्योगिक विकास योजना-2017 को अगले पांच वर्षोें के लिए जारी रखने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेश सम्मेलन-2019 के उपरान्त कई औद्योगिक इकाईयों ने राज्य में अपने उद्योग स्थापित करने में रूचि दिखाई है और इससे लगभग 97 हजार करोड़ रुपये का निवेश संभावित है। उन्होंने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा संचालित औद्योगिक विकास योजना केवल मार्च, 2022

तक ही प्रभावी है और राज्य में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए इसे आगे बढ़ाया जाए। जय राम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों और पुलों के रख-रखाव और मुरम्मत के लिए विशेष अनुदान प्रदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में राज्य में बारिश, बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन के कारण सड़क आधारभूत संरचना को लगभग 1100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आपदा प्रबंधन के लिए एसडीआरएफ के अन्तर्गत उपलब्ध करवाई गई सहायता को अपर्याप्त बताते हुए उन्होेंने कहा कि यह निधि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए भी आवंटित की गई थी। मुख्यमंत्री ने वेज एंड मीन्स एडवांसिज की सीमा को जारी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश के राजस्व में आई कमी की क्षतिपूर्ति की जा सकेगी और राज्य में विकास गतिविधियों को भी जारी रखा जा सकेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना और मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ. आर.एन. बत्ता भी मौजूद रहे।  

2- नये साल को पैक हुआ शिमला, रहेगी कड़ी सुरक्षा।

देश के कई प्रदेशों में ओमिक्राॅन के खतरे को देखते हुए बंदिशें लगा दी गई है। लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार फिलहाल कोई बंदिशें नही लगाई गई है। यही कारण है कि नव वर्ष पर यहाँ सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है। पहाड़ों की रानी शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर न्यू ईयर पर मनाये जाने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ आया है। बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे और कानून व्यवस्था को लेकर शिमला जिला प्रशासन  ने पर्यटकों को नियमों की पालना करने की सलाह दी है। शिमला जिला प्रशासन ने नए साल के जश्न के लिए शहर को 7 सेक्टर में बांटा है जिसके लिए 7 मैजिस्ट्रेट को जिम्मा सौंपा गया है। शहर में नए साल पर 250 पुलिस कर्मी सुरक्षा का जिम्मा देख रहे हैं। पूरे शहर में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस जवानों को तैनात कर दिया है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि नए साल के जश्न के लिए भारी

संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं जिसके चलते ट्रैफिक की समस्या भी आ रही है। इसलिए जिला प्रशासन ने नए साल पर 5 प्रतिबंधित सड़कों को पार्किंग के लिए खोल दिया है। कानून व्यवस्था के लिए 4 रिजर्व फोर्स शहर में तैनात कर दी गईं हैं। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए पर्यटकों से कोविड नियमों की पालना की अपील भी की गई है। हालांकि हिमाचल प्रदेश में ओमिक्राॅन  का एक मामला आया, वह भी ठीक हो चुका है ओर एक्टिव मामले 370 रह गए है। लेकिन 70 लाख की आबादी वाले प्रदेश में कोरोना से 3856 मौत हो चुकी है। दूसरी लहर में तो मौतों का आंकड़ा चार गुणा बढ़ा। ऐसे में ओमीक्रोन की तीसरी लहर के बीच नए साल पर जुटने वाली भीड़ को नियमों के पालन से रोकना भी सरकार के लिए चुनौती होगी।

3- जल्द गठित हो न्यू पैंशन स्कीम की कमेटी: ठाकुर

गत दिनों न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ व प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के दबाव में सरकार ने शीतकालीन सत्र के दौरान कमेटी गठित करने की अधिसूचना तो जारी की। लेकिन अभी भी कमेटी गठित नही हुई है। न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने 31 दिसम्बर तक सरकार को कमेटी गठित करने व 31जनवरी तक अपनी रिपोर्ट देने का अल्टीमेटम दिया है। सरकार अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो आगामी बजट सत्र में लाखों कर्मचारी विधानसभा के बाहर हल्ला बोलेंगे। न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर

ने शिमला में कहा कि एनपीएस न्यू पेंशन नहीं बल्कि नो पेंशन स्कीम है। इसमें कर्मचारियों के पैसे का ब्याज मात्र मिलता है। एनपीएस का पैसा पेंशन के नाम पर कम्पनी के पास जा रहा है। इससे सरकार व कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। सरकार को तुरन्त एनपीएस को बंद कर ओल्ड पेंशन को लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 11 दिसम्बर को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कमेटी का गठन की अधिसूचना जारी की गई लेकिन कमेटी नहीं बनी है। 1 जनवरी को गेट मीटिंग की जाएगी। जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। सरकार ओल्ड पेंशन बहाल नहीं करती है तो संघ बजट सत्र का घेराव करेगी जिसमें प्रदेश के 1 लाख कर्मचारी शामिल होंगे। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक ओल्ड पेंशन बहाल नहीं होती है।

4- युवक ने बस के आगे लगा दी छलांग, बस दुर्घटनाग्रस्त। 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत मंडी-पठानकोट एनएन पर भट्टु के पास एक एचआरटीसी की बस दुर्घटना की शिकार हो गई। हादसे का कारण एक युवक द्वारा बस के आगे छलांग लगाना बताया जा रहा है। यदि बस का चालक सूझबूझ से काम न लेता तो हादसे का मंजर कुछ और ही होता। जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस पालमपुर से जम्मू जा रही थी। जब बस भट्टु के पास पहुंची तो उक्त युवक ने

अचानक से बस के आगे छलांग दी। इस दौरान बस के चालक ने उसे बचाने की कोशिश में बस को एक तरफ मोड़ दिया और बस सड़क से नीचे नाली में उतर गई। इस हादसे में बस चालक-परिचालक सहित कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज पालमपुर अस्पताल में चल रहा है। बस में करीब 19-20 यात्री सवार थे। वहीं पुलिस ने बस के आगे छलांग लगाने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है तथा उसे पूछताछ की जा रही है।

5- मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री से की भेंट।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामलें, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और

टैक्सटाइल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

6- मुख्यमंत्री ने पैरा-खेल राज्य चैपिंयनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को दी शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने धर्मशााला में आयोजित छठी हिमाचल प्रदेश पैरा-खेल राज्य चैपिंयनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विशेष रूप से सक्षम सात खिलाडियों को शुभकामनाएं दी

हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में 14 मेडल प्राप्त किए हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के अन्य विजेताओं और प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैरा-खेल राज्य चैपिंयनशिप दिव्यांग खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक बेहतर मंच है और इससे अन्य प्रतिभागियों को भी ऐसे ही आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-