सिरमौर में चरस-चिट्टा....... 09 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर में चरस-चिट्टा.......  09 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
शिलाई: 2 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ पकड़ा गया आरोपी एसआईयु टीम के साथ।

देखें वीडियो 

सिरमौर में चरस-चिट्टा.......

09 जून 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कांग्रेस से नेताओं का मोह भंग: सीएम
स्नातक महाविद्यालय की घोषणा 
निर्दलीय विधायकों पर बवाल 
संविधान की उडाई धज्जियां: अग्निहोत्री 
हिमाचल को 400 करोड़ मिलेंगे 
CPIM: किसान बागवान चुनावी मुद्दा 
ऑनलाइन फ्राॅड से ऐसे बचें: राठौर
संगड़ाह में निपुण मेला
पांवटा में यहां नो पार्किंग जोन 
नाहन को तीन सडकें और एक बांध
सड़क हादसों मे दंपत्ति की मौत

सिरमौर में आज 02 नये मामले और कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन। 


(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- पांवटा साहिब- जाम की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के कड़े निर्णय, ये एरिया नो पार्किंग जोन...

पांवटा साहिब में जाम की समस्या से छुटकारा पाने को प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये है। वाहनों की आवाजाही प्रभावित न हो इसके लिए कुछ व्यस्त क्षेत्र में सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग को बंद किया जा रहा है। एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने पुलिस व नगर परिषद के साथ बैठक पर व्यस्त क्षेत्रों को नो पार्किंग जोन घोषित किया है। दरअसल, आजकल धार्मिक यात्रा के चलते पांवटा साहिब में वाहनों का रश काफी बढ़ गया है। ज्यादा रश बाल्मिकी चोक से लेकर कन्या पाठशाला तक रहता है। क्योंकि हेमकुण्ड साहिब की यात्रा करने जाने वाले पहले पांवटा साहिब गुरूद्वारा साहिब मे मत्था टेकने पंहुचते है। और कन्या स्कूल रोड से होते हुए उत्तराखंड की और रवाना होते है। वापसी में भी संगत का यही रास्ता है। जिस कारण यह सड़क आजकल ज्यादा व्यस्त सो रही है। वैसे भी इस सड़क पर दोनों साइड वाहन खड़े रहते है जिसके चलते आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी से बचने को अब प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम विवेक महाजन ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बाल्मीकि चोक से लेकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक नो पार्किंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। गोर हो कि पांवटा साहिब शहर में सड़क पर वाहन खड़े करते हैं जिस कारण प्रतिदिन वाहनों की जाम की समस्या देखने को मिल रही है। सबसे अधिक जाम सिविल अस्पताल से लेकर नगर परिषद कार्यालय व लोक निर्माण विश्राम गृह आदि क्षेत्र में वाहनों का जाम लगता रहता है। जिस कारण आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए पांवटा साहिब के

एसडीएम विवेक महाजन ने एसडीएम कार्यालय में पुलिस अधिकारी, नगर परिषद व बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर ने बताया कि एसडीएम कार्यालय से लेकर कन्या स्कूल तक वाहनों के जाम की स्थिति सबसे ज्यादा खराब रहती है। इस लिए नो पार्किंग जोन घोषित होना चाहिए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कोर्ट में काम करने वाले एडवोकेट के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि एडवोकेट के वाहनों के लिए नगर परिषद कार्यालय के साथ रामलीला मैदान के साथ की गई है और अन्य वाहनों के लिए पांवटा साहिब पुलिस थाना के सामने नगर परिषद मैदान में की गई है। पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सबसे व्यस्त चौक पर ट्रैफिक लाइट लगनी चाहिए ताकी सड़क पर जाम की स्थिति पैदा ना हो। पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया की पांवटा साहिब शहर में वाहनों की जाम की स्थिति सामने आ रही है जिसको देखते हुए अधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर, थाना प्रभारी व ट्रैफिक इंचार्ज की एक कमेटी गठित की गई साथ ही सिविल अस्पताल से लेकर नगर परिषद कार्यालय व लोक निर्माण विश्राम गृह तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तक सड़क को नो पार्किंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया है।


उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि उक्त क्षेत्र में नो पार्किंग जोन के बोर्ड लगाये जायेंगे ताकि वाहन चालकों को पता चल सके कि यहां वाहन खड़े नही करने है। साथ ही उस पर चेतावनी और फाईन भी लिखा जाएगा। यदि फिर भी कोई वाहन पार्क करता है तो उसका चालान भी किया जाएगा। 

2- नाहन में खुला जिला भाजपा का कार्यालय।

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के मध्य नजर राजनैतिक दल सक्रिय हो गये हैं। इसी कड़ी में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में गुरूवार को सिरमौर जिला भाजपा के कार्यालय का शुभारंभ हुआ। पार्टी के जिला कार्यालय का शुभारंभ पार्टी के नाहन शहर से तालुक रखने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक राजीव बिंदल, जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए सिरमौर जिला भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है चुनाव में केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को आम आदमी तक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंचाया जाएगा। जिसके बूते एक बार

फिर हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की और प्रदेश की सरकार ने कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिसका सीधा लाभ देश और प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना का हाल में ही केंद्र सरकार लोगों के लिए मददगार बन और कई तरह की योजनाएं शुरू कर आम लोगों को राहत दी। भाजपा नेताओं का कहना है कि जयराम सरकार के नेतृत्व में पिछले साढे 4 साल के कार्यकाल में चहुमुखी विकास हुआ है जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में सिरमौर जिला में जहां कई बड़े शैक्षणिक संस्थान खुले हैं वहीं सड़कों व पुलों के निर्माण के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में भी तरक्की हुई है। विकास के बूते भाजपा फिर सत्ता में आ रही है। 

3- दिव्यांगजनों की मदद को मूल्यांकन व वितरण शिविर किए जाएंगे आयोजित: उपायुक्त 

जिला सिरमौर में दिव्यांगजनों के मूल्यांकन के लिए राज्य सरकार की ए0डी0आई0पी0 योजना के तहत सहायता एवं उपकरणों के निशुल्क वितरण हेतु मूल्यांकन व वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को नजदीकी जन सेवा केंद्र में पंजीकरण करवाना होगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने देते हुए बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायता और उपकरणों के मुफ्त वितरण हेतु दो चरणों में शिविर आयोजित किये जाएंगे। पहले चरण के दौरान व्यक्तिगत लाभार्थी के लिए आवश्यक उपयुक्त सहायक उपकरण की आवश्यकता का आंकलन करने के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा दूसरे चरण में चिन्हित हितग्राहियों को उपकरण वितरित करने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक अपने निकटतम जन सेवा केन्द्र में पंजीकरण करवा सकते हैं, जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी या सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता

प्रमाण पत्र, नियोक्ता अथवा संस्था के प्रमुख, ग्राम पंचायत प्रधान, तहसीलदार अथवा राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की प्रति आवश्यक हैं। मुफ्त वितरण हेतु मासिक आय 22500 रूपये या उससे कम होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, एक फोटो और आवासीय प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड, वोटर आईडी या आधार कार्ड की प्रति आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि जन सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण के सम्बन्ध में अधिक जानकारी https://csclocator.com पर लाॅंगइन करके या मोबाइल ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.csclocator डाउनलोड करके प्राप्त की जा सकती है। आवेदक पीएण्डओ अधिकारी, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, अशोक कुमार साहू के मोबाइल न0 07589193448 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

4- विद्युत उपमंडल सराहां में 10 जून को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।

विद्युत उपमंडल सराहां के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, जिसमें ग्राम टिककर, बारसडा, बटोल, सेर-भराल, कांगर-घाट, धरयार, बाग पशोग, पोघाट, पानवा कथाड आदि शामिल हैं, में 10 जून 2022 को 11 केवी सराहां टिककरी पंजेली फीडर की मरम्मत कार्य के चलते प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल सराहां के सहायक अभियन्ता ने दी। उन्होंने लोगों से इस अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।

5- नाहन: 12 जून को नाहन के सलानी में कांग्रेस का सद्भावना सम्मेलन, पहुंचेंगे कांग्रेस के कई बड़े नेता।

जिला मुख्यालय नाहन में आज सिरमौर जिला कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने की। इस बैठक में आगामी 12 जून को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सलानी में आयोजित हो रहे भारत जोड़ो सद्भावना सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। यह सम्मेलन ग्राम सलानी कटोला में आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, एआईसीसी सचिव व हिमाचल सहप्रभारी जितेंद्र बिट्टू व विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

6- डा. बिन्दल ने बनेठी पंचायत में 3 सड़कों सहित बांध का किया उदघाटन।

नाहन के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि जब से प्रदेश में जय राम ठाकुर की सरकार बनी है, केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी है तब से दशकों से उपेक्षित हमारे नाहन विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण धारटी क्षेत्र की दशा और दिशा में बहुत बड़ा एवं ऐतिहासिक बदलाव आया है और आज धारटी क्षेत्र की सूरत बदल गई है।
डा. राजीव बिन्दल ने यह बात आज धारटी क्षेत्र के बनेठी पंचायत के एक दिवसीय प्रवास के दौरान पंचायत की तीन महत्वपूर्ण सड़कों के उदघाटन अवसर पर की। डा. बिन्दल ने बनेठी पंचायत में 88.18 लाख रुपये की लागत से निर्मित बनेठी-डगजार सड़क, 89.27 लाख रुपये की लागत से निर्मित बेड़ाघाट-गौंत सड़क और  89.07 लाख की लागत से निर्मित बनेठी सरांहा -बोहल-नौणी सड़क का उदघाटन किया। उन्होंने सतलुज जल विद्युत निगम के सहयोग से जल शक्ति विभाग द्वारा 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित गौंत बांध का उदघाटन भी किया। डा बिन्दल ने कहा कि वर्तमान में धारटी में नई सड़कों का निर्माण हो रहा है, पुल बन रहे हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य संस्थानों का विकास हो रहा है, पेयजल की योजनाएं बन रही है, बांध बन रहे हैं। इस प्रकार धारटी क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज यह सड़कें कच्ची हैं, परन्तु आने वाले समय में यह पक्की बस योग्य सड़कं बनेंगी। पूरी धारटी को पूर्व कांग्रेस सरकारों ने मजबूर बना कर रख दिया था, सड़कों के अभाव में रखा, पेयजल के अभाव में रखा, धगेड़ा पंचायत से लेकर क्यारी पंचायत तक 12 पंचायतों से अधिक में छोटी बड़ी

सडकें बना कर लोगों के कष्टों का निवारण किया है। उन्होंने कहा कि धारटी क्षेत्र अधिकतर वन्य क्षेत्र होने के कारण वन विभाग से स्वीकृतियां प्राप्त करना सबसे बड़ा कष्टदायक विषय था, किन्तु हमने लगातार प्रयास करते हुए वह परमिशन लेकर सड़कों का निर्माण किया। धारटी क्षेत्र की जनता अब पूरी तरह समझ चुकी है, बनेठी की तीन सड़कों का एक ही दिन में उदघाटन होना किसी ऐतिहासिक दिवस से कम नहीं है। डा. बिन्दल ने कहा कि गौंत गांव में 62 लाख रुपये की लागत से शानदार बांध का निर्माण होना क्षेत्र की एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता था। इस बांध से क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मैं अपने धारटी क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि इसी प्रकार निरंतर अथक आप सबकी सेवा करता रहूंगा। आप सबका स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद जयराम ठाकुर सरकार और हम पर बना रहे ऐसी आशा करता हूं।

7- संगड़ाह: काफेलनू में निपुण मेले का आयोजन।

जिला सिरमौर के शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला काफेलनू में निपुण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में केंद्र पाठशाला कोरग के अधीनस्थ पाठशालाओं से लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा ने बच्चों को निपुण भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अभिभावकों को पाठशाला के विकास के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की कार्यक्रम में बड़ोल पंचायत के

प्रधान बबीता देवी, पूर्व प्रधान गुमान सिंह, पूर्व बीडीसी मेंबर जागर सिंह एवं चंद्रकला, पूर्व पंचायत प्रधान भाव सिंह, सेवानिवृत्त फौजी राजेंद्र सिंह, एसएमसी के सदस्य एवं विद्यांजलि, योजना के तहत बच्चों को काफेलनु पाठशाला में निशुल्क रूप से शिक्षा प्रदान कर रही अनीता देवी, कृष्णा देवी, नवयुवक महिला मंडल तथा आंगनवाड़ी के अध्यक्षों ने भाग लिया। इसके अलावा कार्यक्रम में 100 से अधिक अभिभावक उपस्थित रहे। केंद्रीय मुख्य शिक्षक बलीराम, रणसिंह एवं  पाठशाला प्रभारी भादर सिंह, शालू मैडम, वीरेंद्र, ओम प्रकाश, नीताराम, मीरा मैडम, रामदयाल आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक पाठशाला प्रभारी ब्रह्म दत्त ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। निपुण भारत के तहत बनाए t.l.m. की प्रदर्शनी आयोजित की गई तथा बच्चों ने चित्रकला और क्विज कंपटीशन में भाग लिया। पाठशाला के प्रभारी ब्रह्मदत्त एवं पूर्व प्रधान गुमान सिंह ने बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा व समस्त अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस सफल आयोजन से अभिभावकों में खुशी का माहौल था। निपुण मेले में भाग लेने वाले सभी बच्चों को बीआरसीसी संगड़ाह मायाराम शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा सफल आयोजन के लिए समस्त अध्यापकों तथा अभिभावकों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।

8- डिग्री काॅलेज पांवटा के 32 मेधावियों को मिले लैपटाॅप।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाँवटा  साहिब में आयोजित  कार्यक्रम में श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए गए जिसमें श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पाँवटा साहिब के वर्ष 2018-19 और  2019-20 में बी0ए0, बी0एस0सी0और बी0 कॉम में मेरिट में आने वाले 32 छात्र छात्राओं को ऊर्जा मंत्री श्री सुख राम चौधरी द्वारा लैपटाप प्रदान किए गए। बीते दिवस यह कार्यक्रम मंडी के पडल मैदान में मुख्यमंत्री जय राम  ठाकुर की अध्यक्षता में

आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह की कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले बच्चों को भविष्य में भी निष्ठा और लग्न से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लैपटॉप प्राप्त करने वालों में पुनीत राठौर, कुमारी पूजा, कल्पना, अंकित रावत, अलका, सिमरन, नैना, सोनम थापा, अंतरिक्ष पूनिया, रजनी, मानसी, मुकुल कुमार, पूजा देवी, प्रेरणा शर्मा, राहुल मीनू, शिवाली शिवाली शर्मा विरंजना, वैशाली सक्सेना, अंशुल शर्मा आदि रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 वीना राठौर ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों  को बधाई  दी और उनके उज्जवल  भविष्य की कामना की।

9- बीकेडी स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं को मिले लैपटाॅप।

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाँवटा  साहिब में आयोजित  कार्यक्रम में श्रीनिवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए गए जिसमें बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाँवटा साहिब के वर्ष 2018-19 और  2019-20 में जमा दो कक्षा में मेरिट में आने वाली 11 छात्राओं और दसवीं के 9 छात्र छात्राओं को ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी द्वारा लैपटाप प्रदान किए गए। बीते दिवस यह कार्यक्रम मंडी के पडल मैदान में मुख्यमंत्री जय राम  ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह की कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया

गया। ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले बच्चों को भविष्य में भी निष्ठा और लग्न से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लैपटॉप प्राप्त करने वालों में जमा दो में  कृति, सिमरन, नौशीन, सानिया, साहिबा, प्रियंका, रमनप्रीत कौर, कलश, परमजीत कौर, अवनीत कौर और अदिति तथा दसवीं कक्षा के इशिका, वरूण, आंचल चौहान, आंचल वर्मा, सोनाली, खुशवंत कौर, साक्षी वर्मा, इकरा और वंशिका के नाम शामिल है। स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सैनी ने इस अवसर पर शिक्षकों, छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

10- दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल के होनहारों को लैपटाॅप।

पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब के 14 छात्र छात्राओं को श्री निवास रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के अंतर्गत लैपटॉप मिले है। पांवटा साहिब आदर्श कन्या स्कूल  में आयोजित कार्यक्रम में उक्त योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए गए जिसमें  दुग्गल कैरियर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा के पांच छात्र  छात्राओं व 10वीं कक्षा के 9 छात्र छात्राओं को ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी द्वारा लैपटाप प्रदान किए गए।यह कार्यक्रम मंडी के पड्डल मैदान में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में

आयोजित हुआ। इस लैपटॉप वितरण समारोह की कड़ी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पांवटा साहिब मे भी आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री  सुख राम चौधरी ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले बच्चों को भविष्य में भी निष्ठा और लग्न से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। लैपटॉप प्राप्त करने वालों में कक्षा 12वी की अनन्या कुकरेती, बुशरा, ऐशा खान, विनीत गोयल, अमीषा व कक्षा दसवीं के लावण्या डंगवाल, आस्था चौधरी, स्नेहा, रूचि पंत, तरनप्रीत, सचिन कन्याल, विपिन, शिवांश कुकरेती और सुहानी शर्मा शमिल रहे। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन अमर सिंह शर्मा व प्रधानचार्य नरेश शर्मा ने लैपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- शिलाई में व्यक्ति से 2 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद।

1. एसआईयु नाहन की टीम ने शिलाई में एक व्यक्ति से भारी मात्रा में चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। टीम ने आरोपी को पुलिस गिरफ्त में भेज आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक SIU नाहन की पुलिस टीम गश्त के दौरान बीती देर शाम शिलाई बाजार में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गाँव सरो निवासी एक व्यक्ति शिलाई क्षेत्र में चरस बेचने का धंधा करता है। जिस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को नाया गैस एजेंसी के समीप काबू किया तथा तलाशी के दौरान उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे से बैग के अंदर से कुल 2.054 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई  में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act ) की धारा 20 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को 05 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की।

2- राजगढ़ में गाड़ी सवार तीन युवकों से चिट्टा बरामद।

हाइटेक नशा चिट्टा अब शहरों से गांवों की और भी निकलने लगा है। जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र मे पुलिस ने तीन युवकों से चिट्टा बरामद कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान कडयुथ के पास एक गाडी नंबर HP16-8760 में सवार राजगढ़ क्षेत्र निवासी तीन युवकों के कब्जे से 2.69  ग्राम चिट्टा/ हेरोईन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS Act)  अधिनियम की धारा 21 व 29 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है। 

3- खड्ड में आल्टो गाड़ी के गिरने से सवार दंपति की मौत।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के लडभड़ोल में बैजनाथ सीयून लडभड़ोल रोड पर ध्रूण खड्ड में आल्टो गाड़ी के गिरने से उसमें सवार दंपति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लडभड़ोल चौकी में बतौर होमगार्ड तैनात सतीश कुमार और उनकी पत्नी सीमा देवी निवासी रोपा की आल्टो गाड़ी (एचपी29बी-6538) बुधवार देर शाम दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 250 फुट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है। हालांकि लोगों को घटना का

पता वीरवार सुबह लगा। जानकारी के मुताबिक सतीश कुमार अपनी पत्नी के साथ बुधवार को बैजनाथ गए थे। जब देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो बच्चों ने इसकी सूचना रिश्तेदारों को दी, जिसके बाद रिश्तेदारों ने उनकी छानबीन शुरू कर दी तथा पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वीरवार सुबह सीयून के समीप ध्रूण खड्ड में गाड़ी क्षतिग्रस्त हालात में मिली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर पति-पत्नी के शवों को कब्जे ले लिया है। वहीं पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।


(हिमाचल)

1- देशभर में बड़े-बड़े नेता छोड़ रहे कांग्रेस पार्टी: मुख्यमंत्री 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि देशभर में बड़े-बड़े नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि उनकी वर्षों की मेहनत का आज की कांग्रेस में कोई मोल नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने भगदड़ से घबरा कर चार कार्यकारी अध्यक्ष बना लिए हैं, लेकिन उनके पास कोई शक्ति नहीं है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कई

कांग्रेसी नेता उन्हें अपनी व्यथा सुनाते हुए कहते हैं कि कांग्रेस में दिल्ली में मां-बेटे का राज है, अब प्रदेश में भी वही हाल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कई नेता इसी भुलावे में हैं कि हिमाचल में उनकी ‘बारी’ आएगी। देश के विभिन्न राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों से यह स्पष्ट हुआ है कि ये बारी का रिवाज अब बदल चुका है। हिमाचल में भी इस बदले रिवाज के साथ आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा फिर सरकार बनाएगी।

2- मुख्यमंत्री ने पंडोह में की राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोलने की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिले के पंडोह (सयोल) में राजकीय स्नातक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। उन्होंने पंडोह के समीप द्रंग विधानसभा क्षेत्र के सयोल में गुरुवार को लगभग सवा दो करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद एक जनसभा में यह घोषणा की। पंडोह चार विधानसभा क्षेत्रों द्रंग, सराज, नाचन और सदर मंडी की 25 पंचायतों का केंद्र स्थल है। महाविद्यालय खोलने से यहां की लगभग 36 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। इन पंचायतों में स्थित 15 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के 11वीं, बारहवीं में पढ़ रहे करीब 2 हजार विद्यार्थी इससे सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने पुलिस चौकी पंडोह को थाने में स्तरोन्नत करने की घोषणा भी की। उन्होंने नौ मील बदार को जोड़ने वाले पुल की मरम्मत और थट्टा पराशर सड़क के निर्माण व विस्तारीकरण को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने देऊरी से बांदल सड़क के निर्माण व विस्तार तथा न्यूल बिनौल सड़क के विस्तार के लिए 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शिवाबदार में खेल मैदान के निर्माण के लिए

प्राक्कलन तैयार करने और उसके अनुरूप पर्याप्त धनराशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने आईटीआई शिवाबदार के भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन  भी बनाने को कहा। उन्होंने बदार इलाके की 7 पंचायतों की पेयजल से जुड़ी समस्या के स्थाई समाधान के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को नई उठाऊ पेयजल योजनाओं के निर्माण को लेकर सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पंडोह पुल के समीप ब्लैक स्पॉट के सुधार कार्य का प्राकल्लन बनाने को भी कहा। उन्होंने चौहारघाटी के बल्ह टिक्कर में लोक निर्माण का अनुभाग खोलने की मांग पर विभाग को व्यवहारिकता रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सबके विकास के ध्येय के साथ हर वर्ग व क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में द्रंग में प्रगति के नए आयाम स्थापित हुए हैं। यहां लगभग 8 हजार महिलाओं को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना में लाभ प्राप्त हुआ है।

3- कांग्रेस ने की निर्दलीय विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग।

हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर और देहरा विधानसभा क्षेत्र से जीते निर्दलीय विधायकों प्रकाश राणा और होशियार सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने दोनों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है। दल बदल कानून का हवाला देकर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता देवेंद्र बुशहरी ने विधानसभा सचिवालय को कार्रवाई करने के लिए ई मेल भेजी है। बुशहरी ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए राय ली जा रही है। चुनाव आयोग से भी मामले की शिकायत की जाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दोनों विधायकों ने संविधान के संशोधित दलबदल कानून का उल्लंघन किया है। आर्टिकल दो और तीन में स्पष्ट लिखा है कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव जीतता है तो वह चुना हुआ विधायक तब तक किसी राजनीतिक दल की सदस्यता नहीं ले सकता, जब तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देता। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि इन विधायकों की विधानसभा सदस्यता तुरंत प्रभाव से रद्द की जाए।

दोनों निर्दलीय विधायक किये जाएँ अयोग्य घोषित: सुक्खू

प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दोनों विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष दलबदल कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करें। सुक्खू ने कहा कि भाजपा का पत्ता विधानसभा चुनाव में साफ होने वाला है। दोनों विधायक डूबती नैया में सवार हुए हैं।

निर्दलीय विधायकों ने उड़ाईं संविधान की धज्जियां: अग्निहोत्री

वहीं, कांग्रेस के विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दोनों विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत मटौर में विधायक पवन काजल की ओर से आयोजित स्वागत समारोह

में अग्निहोत्री ने कहा कि वर्ष 2002 में लागू दल बदल कानून में स्पष्ट है कि जो निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़कर जीतेगा, वह पूरे टर्म तक दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होगा। ऐसे में इन विधायकों ने भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का पहला दौरा कांगड़ा से शुरू हुआ है और जिला कांगड़ा से ही कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलेगा।

4- स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार को मिलेंगे 400 करोड़।

हिमाचल प्रदेश के हर जिले के शहरी क्षेत्रों में वेलनेस हेल्थ सेंटर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों और ब्लॉकों में लैब, क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किए जाएंगे। केंद्र सरकार आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (अभीम) योजना के तहत राज्य में आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार को 400 करोड़ रुपये जारी करेगी। इसे लेकर प्रदेश सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बीच एमओयू साइन हुआ है। सरकार ने यह व्यवस्था इसलिए की है कि अगर कोरोना की तरह अन्य महामारी फैलती है तो उससे समय पर निपटा जा सके। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वेलनेस हेल्थ सेंटरों में डॉक्टरों की टीमें तैनात रहेंगी। मरीजों के टेस्ट भी मौके पर होंगे। दवाइयां और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं सेंटर में ही उपलब्ध होंगी। विभाग का कहना है कि मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा। ऐसे मरीज क्रिटिकल केयर ब्लॉक में भर्ती होंगे। 

6- किसानों बागवानी से जुड़े मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरेगी सीपीआईएम: तंवर

CPIM किसान और बागवानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सीपीआईएम की बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में राज्य कमेटी से जुड़े सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीपीआईएम के राज्य सचिवालय सदस्य कुलदीप तंवर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में किसान बागवान कई समस्याओं से जूझ रहा है ऐसे में पार्टी ने निर्णय लिया है कि पार्टी किसानों

 बागवानो से जुड़े विभिन्न मुद्दों को अली करो चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 90 प्रतिशत लोग कृषि बागवानी पर आधारित है मगर उनको फसलों व फलों के उचित मूल्य नहीं मिल पाते हैं। सीपीआईएम का यह भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश में लोगों को उचित शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थानों में अधिकतर पद खाली पड़े हुए हैं ऐसे में पार्टी ने निर्णय लिया है कि जून माह में पूरे हिमाचल प्रदेश में पार्टी स्वास्थ्य  व स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता के आधार पर उठाएंगी।

7- पर्यटन की दृष्टि से विकसित होंगे राज्य के ये मंदिर: जयराम

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से देव श्री गणपति मन्दिर भटवाड़ी और देव श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर कोट खमराधा के लिए आवश्यक बजट प्रावधान करने की घोषणा की ताकि इन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा सके। मुख्यमंत्री ने आज भटवाड़ी में श्री देव गणपति मन्दिर में देव दर्शन समारोह के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए इस भव्य मन्दिर के लिए क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के रूप में जाना जाता है और प्रदेश के लगभग हर गांव में स्थानीय देवी-देवताओं के मन्दिर हैं। उन्होंने कहा कि इस मन्दिर की लकड़ी और पत्थर की नक्काशी अद्भुत है और यह मन्दिर पर्यटकों

के लिए आकर्षण का कंेद्र बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्री राम मन्दिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व के कारण सम्भव हो रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि विकासात्मक आवश्यकताओं के संदर्भ में द्रंग विधानसभा क्षेत्र लगभग सराज के समान है। किन्हीं कारणवश विकास के मामले में उपेक्षित रहे क्षेत्रों का प्रदेश सरकार विकास सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत भटवाड़ी और बांधी में 2.32 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना भटवाड़ी-शाला-निहलू-ओडीधार-रैंस-निशर-बाटा का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटसनोर में विज्ञान प्रयोगशाला खोलने और इसे आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय जलाखिनी और रैंश नशयार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय माध्यमिक पाठशाला थवारी और ज्वालापुर को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर (देवखान) में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि शालानाला-उड़ीधार-भराशी सड़क को एससीसीपी योजना के तहत और मोनल-बनोगी-कंडा सड़क तथा शालानाल-जला-काशना सड़क को नाबार्ड के तहत लाया जाएगा। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट सनोर (ज्वालापुर) के नवनिर्मित भवन का भी लोकार्पण किया।

8- मुख्यमंत्री ने की अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान पर चार दन्त तक चले अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव का समापन हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बीती सायं ऐतिहासिक रिज पर आयोजित इस ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने इस अवसर पर ग्रीष्मोत्सव की स्मारिका का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया। आखिरी संध्या में देश के प्रसिद्ध गायक गुरु रंधावा ने अपनी गायकी का जादू बिखेर पर्यटकों और

स्थानीय दर्शकों को आनंदित किया। हालांकि उन्हे सुनने रिज पर इतनी भीड़ उमड़ आई कि पैदल चलने का रास्ता तक नही बचा। भारी भीड़ के चलते कई लोग बेहोश तक हो गये। जिससे प्रशासन की अव्यवस्था नजर आई। इससे पूर्व, उपायुक्त एवं अध्यक्ष ग्रीष्मोत्सव आयोजन समिति आदित्य नेगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, पुलिस अधीक्षक शिमला डॉ. मोनिका और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

9- ऑनलाइन फ्राॅड से बचने को ये जानकारी बड़ी जरूरी: साइबर पुलिस।

डिजिटल की दुनिया में जहां लोग ऑनलाइन होकर अपने काम को आसान करने में लगे हुए हैं वहीं साइबर क्राइम करने वाले लूट के नये नये तरीके इजाद कर लोगों से ठगी कर रहे है। देश प्रदेश में भी आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे है। साइबर सेल बार बार एडवाइजरी जारी कर साइबर ठगी से बचने के उपायों की जानकारी भी देता रहता है। अब
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए हिमाचल की साइबर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है। साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर विशेष अभियान जागरूकता चलाया गया। साइबर सेल के एडिश्नल एसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि जिले के विभिन्न साइबर विशेषज्ञों ने बच्चों व स्टॉफ सदस्यों को किसी भी सूरत में अपने बैंक

खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर न करने ओएलएक्स पर कुछ भी सामान खरीदने या बेचने की सुरत में रुपए प्राप्त करने या देने वाले लिंक पर क्लिक न करने, किसी अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन न करने तथा साइबर अपराध से सुरक्षा के अन्य तौर-तरीकों बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इनके अलावा विभिन्न टीमों द्वारा आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा गया कि फर्जी फोन कॉल या एसएमएस पर नौकरी या लॉटरी का झांसा देना अथवा ऑनलाइन फार्म या कोरियर प्राप्त करने से संबंधित कॉल आने पर व्यक्तिगत जानकारी सांझा नहीं की जानी चाहिए। सस्ता लोन, शादी का झांसा, मोबाइल टॉवर लगवाने वाले विज्ञापन पर या अनजान फोन कॉल आने पर कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करने बारे सजग किया गया। उन्होंने इंटरनेट यूज करने वाले उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि जानकारी रखें कि साइबर ठगी से आप कैसे बच सकते हैं। 

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-