Himachal News: प्याज के बढ़ते दाम- कालाबाजारी रोकने को सरकार का ये प्लान... ddnewsportal.com

Himachal News: प्याज के बढ़ते दाम- कालाबाजारी रोकने को सरकार का ये प्लान... ddnewsportal.com

Himachal News: प्याज के बढ़ते दाम- कालाबाजारी रोकने को सरकार का ये प्लान...

हिमाचल प्रदेश में भी प्याज के दाम दिन प्रतिदिन आसमान छूने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में ही प्याज के दामों में 30 से 40 रूपये प्रतिकिलो तक का अप्रत्याशित उछाल देखने को मिला है। देश में इसकी कम पैदावार को बड़ा कारण माना जा रहा है। लेकिन इस तरह के मौकों का बड़े कारोबारी और व्यापारी फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं और गोदामों में प्याज का स्टॉक जमा करने लगे हैं। इसीलिए हिमाचल सरकार प्याज के दामों पर नजर बनाए हुए है। सरकार ने खाद्य नागरिक और उपभोक्ता मामले विभाग को प्याज के थोक विक्रेताओं के गोदामों में छापेमारी के निर्देश दिए हैं। अगर किसी कारोबारी ने प्याज का स्टॉक जमा किया होगा तो सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, इन कारोबारियों को लाखों रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। 


बता दें कि बीते साल अक्तूबर-नवंबर में प्याज 200 रुपये किलो तक पहुंच गया था। उस दौरान भी सरकार ने थोक विक्रेताओं के लिए गोदामों में 20 क्विंटल प्याज और 10 क्विंटल आलू का स्टॉक रखने की सीमा निर्धारित की थी। हिमाचल में अगर प्याज के दाम नहीं रोकते है तो सरकार स्टोरेज लिमिट तय करेगी। हिमाचल प्रदेश में सप्ताह के भीतर की प्याज के दाम बढ़े है। इससे पहले प्याज 30 से 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था। अब 80 से 90 रूपये तक बेचा जा रहा है। सरकार का मानना है कि देश में प्याज की कमी चल रही है। प्याज के थोक विक्रेताओं ने प्याज का स्टाॅक जमा कर दिया है। अब इसे महंगे दामों में बाजार में भेजा जा रहा है। ऐसे में त्योहारी सीजन के चलते बाजार में प्याज ने लोगों के आंसू निकाल दिए है। हिमाचल में लगातार बढ़ती प्याज की कीमत से लोग परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि मंडी में थोक भाव बढ़ने के कारण प्याज महंगा बिक रहा है। प्याज में अचानक महंगाई की वजह से बिक्री में काफी कमी आई है। दुकानदारों ने कहा बाहरी राज्यों में बारिश की वजह से फसल खराब हो गई थी जिसकी वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है। अभी मंडी में प्याज दिल्ली और नासिक से आ रहा है। नई फसल बाजार में आना शुरू होगी तो दाम गिरेंगे।
उधर, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक रामकुमार गौतम ने बताया कि जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को थोक विक्रेताओं के गोदामों में निरीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं। सब्जी मंडियों में भी जिन दुकानदारों ने मूल्य सूची नहीं लगाई है, उनके चालान काटने के लिए कहा गया है।