कोर्ट के स्थायी बेंच की घोषणा....... 13 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

कोर्ट के स्थायी बेंच की घोषणा.......  13 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

कोर्ट के स्थायी बेंच की घोषणा.......

13 सितम्बर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा

रोपवे को 1200 करोड़ रुपए: सीएम
ईमानदार मुख्यमंत्री है जयराम: शांता
जेपी नड्डा संभालेंगे प्रदेश में मोर्चा
भाजपा का चुनावी वेबपोर्टल शुरू
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक टली
डॉ. प्रमोद को उत्कृष्ट युवा शोधकर्ता पुरस्कार
भरे जायेंगे 530 प्रवक्ताओं के पद
250 टीजीटी-प्रवक्ता को प्रमोशन
युवा समझे मताधिकार का महत्व: प्रियतु
AAP की गारंटी से किसान खुशहाल: नाॅटी
गो संरक्षण को धरना पांचवे दिन भी जारी
ऊर्जा मंत्री कल पाँवटा साहिब में
मौसम: तीन दिन बारिश का अलर्ट

सिरमौर जिला में आज 05 मामले और कोविड/सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) जन्नत कश्मीर 

स्थानीय (सिरमौर)

1- युवाओं को उनके मताधिकार का महत्व समझाना बेहद जरूरी: प्रियतु मंडल

मंडलायुक्त शिमला एवं मतदाता सूची प्रेक्षक प्रियतु मंडल ने नए मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि युवाओं को उनके मताधिकार का महत्व समझाना भी बेहद जरूरी है ताकि लोकतंत्र की मजबूती में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। प्रियतु मंडल ने आज अपने नाहन निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के तहत उपायुक्त कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राम कुमार गौतम, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश यादव तथा अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण की गतिविधियों का पर्यवेक्षण किया। उन्होंने विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान प्राप्त हुए दावे व आक्षेपों के निपटारे की गुणवत्ता, मतदाता सूचियों में लिंग अनुपात, व आयु वर्ग वार पंजीकरण में अंतर को कम करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप किये जा रहे कार्यों का प्रेक्षण किया। उन्होंने जिला में स्वीप गतिविधियों को और बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि

अधिक से अधिक लोगों को मतदान का महत्व समझाया जा सके और एक मजबूत लोकतंत्र सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी अपने बूथ लेवल एजेंट्स को सक्रीय करने का आग्रह किया ताकि कोई भी पत्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। मंडलायुक्त ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 में प्रयोग की जाने वाली इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (एम-3 ईवीएम) जन साधारण के प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु जिला सिरमौर के समस्त रिटर्निग आफिसर (एसडीएम) को प्रदान की गई हैं। सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर विभिन्न प्रमुख स्थानों पर जाकर इस बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन

कार्यालय जिला सिरमौर स्थित नाहन में ईवीएम मशीनें आम जनता के प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से भी लोगों खासकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है जिसमें पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 6, नाहन में 5, श्री रेणुका जी में 8, पांवटा साहिब में 5 और शिलाई में 6 मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन उपलब्ध करवाई गई हैं।

2- ऊर्जा मंत्री 14 सितम्बर को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर।

हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 14 सितम्बर 2022 को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री पांवटा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि 14 सितंबर को ऊर्जा मंत्री ग्राम पंचायत अमरकोट में दोपहर 02.00 बजे पटवार वृत गोंदपुर का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 02.15 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोंदपुर का शुभारंभ करेंगे।

3- AAP की गारंटी किसानों को खोलेगी खुशहाली के द्वार: नाॅटी

आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नाॅटी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान तथा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंडी के संस्कृति सदन में अरविंद केजरीवाल की किसानों बागवानों के लिए गारंटी जारी की। यह गारंटी गागर में सागर के समान और किसानों बागवानी की खुशहाली के द्वार खोलने वाली साबित होंगी। गारंटी की जानकारी देते हुए पाँवटा साहिब में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि बागवानों और किसानों को उनकी फसल का उचित समर्थन मूल्य दिया जाएगा। कीटनाशक दवाएं खाद और बीज की सस्ते दामों में बेहतर उपलब्धता की जाएगी। उत्पाद के भंडारण प्रोसेसिंग और बिक्री के लिए मंडी, कोल्ड स्टोरेज और फूड प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा। तथा पहले से निर्मित सभी मंडियों में भी सभी सुविधाएं दी जायेंगी और सरकारी क्षेत्र के APMC के कोल्ड स्टोर और प्रोसेसिंग प्लांट्स जो बंद के बराबर हैं उनका आधुनिकरण करके चालू किया जाएगा। सेब की पैकिंग के लिए सस्ती पेटी और ट्रे का हिमाचल में घरेलू उत्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने अभी तक दिल्ली और पंजाब में जितनी भी गारंटी दी थी उनको शत-प्रतिशत पूरा किया है इसी प्रकार हिमाचल के लिए भी श्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी उसी तरह गंभीर है। सरकार आने पर बागवानों और किसानों को उनकी फल सब्जियों और अन्य फसलों का उचित समर्थन मूल्य दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पंजाब सरकार ने मात्र 4 महीने के अंदर मूंग दाल, लाल मिर्च आदि फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा है, इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भी मुख्य फसलों और फलों का उचित समर्थन मूल्य दिया जाएगा। जैसा की विदित है कि पिछले 2 वर्षों से हिमाचल प्रदेश में किसानों बागवानों को कीटनाशक दवाएं खाद और बीज सरकारी सब्सिडी पर नहीं मिल रहा लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार बनने पर अच्छी गुणवत्ता की कीटनाशक दवाएं, खाद और बीज सस्ते दामों पर और पूरी

मात्रा में उपलब्ध करवाएगी। आज हिमाचल प्रदेश में सरकारी मंडियों की हालत बहुत खस्ता है और किसानों को उनके फल सब्जियों के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज की कोई व्यवस्था सरकारी क्षेत्र में नहीं है तथा हर वर्ष किसान टमाटर, अदरक, लहसुन सहित अनेक फल सब्जियों के दामों में एकदम गिरावट की शिकायत करते रहे हैं  क्योंकि उनकी वैल्यू एडिशन के लिए अभी तक कोई फूड प्रोसेसिंग प्लांट सरकारी क्षेत्र में ढंग से काम नहीं कर रहा था। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश में सभी कृषि और फल मंडियों की हालत को सुधारा जाएगा। किसानों बागवानों को उनकी फल सब्जियों के भंडारण के लिए सरकारी क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे तथा किसानों की फल सब्जी की सस्ते दामों पर लूट ना हो सके इसके लिए जगह-जगह फूड प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस वर्ष सेब उत्पादक बागवानों में सेब की महंगी पेटी और ट्रे के कारण भारी नाराजगी पनपी क्योंकि पेटी और ट्रे का निर्माण करने वाली कंपनियों ने सरकार के साथ मिलकर दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी थी। आगे से ऐसा ना हो पाए तथा प्राइवेट कंपनियों का एकाधिकार समाप्त करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पेटी और ट्रे के घरेलू उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए सरकारी उद्योग लगाए जाएंगे। इन गारंटियों के अलावा भी आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के किसान बागवान की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए एक रिसर्च विजन और रोड मैप के साथ आगे बढ़ रही है ताकि हिमाचल प्रदेश के किसान बागवान खुशहाल तथा समृद्ध हो। अभी तक भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने किसानों को बस बार बार ठगा है। इस दिशा में यह गारंटियां आने वाले समय में क्रांतिकारी तथा लाभकारी साबित होने जा रही हैं तथा आज हिमाचल प्रदेश के किसानों एवं बागवानों को एकमात्र आम आदमी पार्टी से ही उनकी समस्याओं के समाधान की उम्मीद है।

4- सिरमौर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 17 सितम्बर को।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 17 सितम्बर प्रातः 11 बजे बचत भवन उपायुक्त कार्यालय नाहन में शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। 


उपायुक्त सिरमौर एवं सदस्य सचिव दिशा, राम कुमार गौतम ने आज यहां यह जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस बैठक में विभिन्न विभागों के तहत चल रही केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की जाएगी।

5- गोवंश संरक्षण को धरना पांचवे दिन भी जारी, लोगों का मिल रहा समर्थन।

पांवटा साहिब के भगवान परशुराम चौक के समीप गो भक्तों का गोवंश संरक्षण को लेकर धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। यहां पर लगातार पांच दिन से गोवंश प्रेमी सचिन ओबरॉय और अजय संसरवाल धरने पर बैठे हुए हैं। बीच बीच में सामाजिक और

धार्मिक संगठनों के लोग धरनास्थल पर पंहुच रह है। पांच दिन से सैंकडों लोग इस धरने के समर्थन में आ चुके है। मंगलवार को भी बहुत से लोग धरनास्थल पर पंहुचे और गो सेवकों की मांगों का समर्थन किया। इस दौरान दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिनेश ठाकुर और जानी मानी हस्ती ओमप्रकाश चौहान भी धरनास्थल पर पंहुचे। उन्होंने भी मांगों का समर्थन किया। इस दौरान एबीवीपी कफोटा के युवा भी समर्थन देने धरनास्थल पर पंहुचे। गोर हो कि जिला में सडकों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश को काऊ सेंक्चूरी या सरकारी गो सदन में भेजने की मांग को लेकर सचिन ओबरॉय और उनके सहयोगी चार दिन से गौवंश को साथ लेकर धरने पर बैठे हैं।

(हिमाचल)

1- रोप-वे परियोजनाओं को केंद्र से मिले 1200 करोड़: मुख्‍यमंत्री 

जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के आग्रह पर अब केंद्र सरकार द्वारा नाबार्ड सड़कों और पुलों के अतिरिक्त रोप-वे के लिए भी फंड प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश के लिए पर्वतमाला योजना के अन्तर्गत 1200 करोड़ रुपये की रोप-वे परियोजनाओं को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। वह कांगड़ा जिला के पालमपुर में जनसभा के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमें पालमपुर से धौलाधार के

चुन्जा ग्लेशियर का लगभग 600 करोड़ रुपये का 13.5 किलोमीटर लंबा रोप-वे शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पर्यटन विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा। पालमपुर में हुए विकास का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने इस विधानसभा क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से अब तक 160 करोड़ रुपये व्यय किए हैं, जबकि पिछली सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 85 करोड़ रुपये व्यय किए थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जलापूर्ति परियोजनाओं पर 100 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है चाहे इसका प्रतिनिधित्व एक विपक्षी विधायक द्वारा किया जा रहा हो।

2- सीएम ने की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश की स्थायी बेंच की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कांगड़ा जिला के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पालमपुर में लगभग 42 करोड़ रुपये लागत की 17 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये। इस अवसर पर पालमपुर के शहीद कैप्टन विक्रम बतरा ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष प्रत्येक भारतीय और विशेष रूप से प्रत्येक हिमाचली के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि जहां राष्ट्र अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, वहीं हिमाचल प्रदेश अपने अस्तित्व के 75 वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देश का सबसे प्रगतिशील राज्य बनाने में प्रत्येक व्यक्ति ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास में प्रत्येक योगदानकर्ता के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में 75 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेशवासियों के योगदान के बारे में युवा पीढ़ी को शिक्षित व

जागरूक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, एमएससी जूलॉजी, एम.ए. अंग्रेजी और हिन्दी की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पालमपुर में प्लम्बर, पम्प ऑपरेटर, हिन्दी और अंग्रेजी स्टेनोग्राफी के ट्रेड शुरू करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंडबाड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। 
जय राम ठाकुर ने पालमपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश की स्थाई बेंच की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घाड़ के भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडवाड़ी के विज्ञान खण्ड का शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

3- जय राम जैसे एक ईमानदार, सरल और समर्पित नेता कर रहे हैं प्रदेश का नेतृत्व: शांता

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाला दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री चुना गया है, जो पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल के बेटे जगत प्रकाश नड्डा दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के एक युवा नेता अनुराग सिंह ठाकुर, मोदी मंत्रिमंडल में एक महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व जय राम ठाकुर जैसे एक ईमानदार, सरल और समर्पित नेता कर रहे हैं। शांता कुमार ने आम लोगों के कल्याण और राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए कई नई योजनाएं शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राज्य के लोगों से भाजपा सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का आग्रह किया

ताकि देश के साथ-साथ हिमाचल में भी विकास की तेज गति जारी रहे। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को प्राथमिकता देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही करोड़ों रुपये की परियोजनाएं यहां जारी अतुलनीय विकास की प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक इन विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई कांग्रेस नेता हताशा में कर्मचारियों को धमका रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। 

4- जेपी नड्डा चार दिन प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में संभालेंगे मोर्चा।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 18 सितंबर से शिमला संसदीय क्षेत्र से शंखनाद करेंगे। नड्डा चार दिन प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में मोर्चा संभालेंगे। 18 सितंबर को वह शिमला संसदीय क्षेत्र के सोलन, 19 को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर, 20 को मंडी

संसदीय क्षेत्र के मंडी और 21 को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के कांगड़ा में पंचायती राज और स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। नड्डा 18 से 21 सितंबर के बीच सभी चारों संसदीय क्षेत्रों को कवर करेंगे। वह स्थानीय निकायों के सदस्यों और निर्वाचित प्रतिनिधियों से मिलेंगे। नड्डा महापौर, उप महापौर, जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, ग्राम पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों के सम्मेलनों को संबोधित करेंगे और उन्हें मिशन रिपीट के मंत्र देंगे। 

5- भाजपा का विधानसभा चुनाव के लिए वेबपोर्टल लाॅन्च।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और स्वर्णिम दृष्टिपत्र समिति के अध्यक्ष प्रो. सिकंदर कुमार ने मंगलवार को एक वेबपोर्टल (Bjphpsankalpatra2022.org) लांच किया है। इसके साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर (+91123456789) भी जारी किया गया है। यह लोकार्पण भाजपा के प्रदेश कार्यालय दीपकमल में किया गया। इस लोकार्पण के बाद मीडिया से बातचीत में कश्यप ने कहा कि भाजपा ने दृष्टि दस्तावेज के लिए 21 उप समितियां बनाई गई हैं। समाज के सभी वर्गों को पत्र भेजकर सुझाव मांगे जा रहे हैं। यह दृष्टि दस्तावेज आम आदमी पर लक्षित एक दस्तावेज होगा और राज्य में उसके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगा। इस बार वेबसाइट के माध्यम से कम से कम 50,000 लोगों से सुझाव लेने का लक्ष्य रखा गया है। व्हाट्सएप नंबर पर भी सुझाव भेजे जा सकेंगे। कश्यप ने कहा कि वर्ष 2017 के चुनाव से पहले भाजपा ने दृष्टिपत्र जारी किया गया था। तब प्रदेश

की जनता ने विश्वास जताकर समर्थन किया था और भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई थी। उस वक्त भाजपा का दृष्टिपत्र 7,000 लोगों के सुझाव से तैयार किया गया था। इससे विभिन्न योजनाओं से प्रदेश के लगभग 20 लाख लोगों को सीधा लाभ हुआ है। पिछले साढ़े चार साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कई नई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे लाखों लोगों कोफायदा हो रहा है। 2017 में स्वर्णिम दृष्टि दस्तावेज में जो वादा किया था, उसे पूरा करने की कोशिश की गई है। सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में कई रीति-रिवाजों को बदला है और कई समाज कल्याण की रस्में शुरू की हैं। वैश्विक कोरोना महामारी के बावजूद हिमाचल प्रदेश में जनकल्याण एवं विकास का कार्य बड़ी तेजी से जारी रहा, जिससे जनता को राहत मिली है। इस मौके पर प्रो. सिकंदर ने कहा कि स्वर्णिम दृष्टिपत्र में हर वर्ग को शामिल किया जाएगा। 

6- 15 सितंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक टली।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन का दूसरा चरण पूरा करने के लिए 15 सितंबर को नई दिल्ली में प्रस्तावित कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक फिलहाल टल गई है। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अस्वस्थता के चलते बैठक को टाला गया है। बैठक की आगामी तारीख अभी तय नहीं हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदकों के पैनल पर विचार करना है। इसके बाद केंद्रीय चुनाव कमेटी को दावेदारों के नाम भेजे जाने हैं। प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मिले 1,347 आवेदनों पर विस्तृत चर्चा करने के बाद राज्य चुनाव कमेटी ने विधानसभा क्षेत्र वार

पैनल तैयार कर दिए गए हैं। करीब 35 सीटों के लिए सिंगल नाम तय हुए हैं। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी में इन पैनल पर विचार किया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी में उमंग सिंघार और धीरज गुर्जर को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह दोनों सदस्य प्रदेश का दौर कर लौट चुके हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू सहित सह प्रभारी संजय दत्त, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू और गुरकीरत सिंह कोटली कमेटी के सदस्य हैं। स्क्रीनिंग कमेटी टिकटों के आवेदनों पर विचार करने के बाद कुछ नाम केंद्रीय चुनाव कमेटी के पास भेजेगी। केंद्रीय कमेटी उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी। 

7- नौणी विवि के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद शर्मा को उत्कृष्ट युवा शोधकर्ता पुरस्कार।

हिमाचल प्रदेश के नौणी विवि के फल विज्ञान विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद शर्मा को मलयेशिया में आयोजित सतत कृषि पर 7वें एशियाई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पीजीपीआर में उत्कृष्ट युवा शोधकर्ता पुरस्कार से नवाजा गया है। सम्मेलन का आयोजन एशियन पीजीपीआर सोसायटी (एपीएसएसए) और मलयेशियाई पीजीपीआर सोसायटी की ओर से यूनिवर्सिटी पुत्रा मलयेशिया में किया गया। इस सम्मेलन का विषय फसल उत्पादकता और सुरक्षा में सुधार के लिए लाभकारी सूक्ष्मजीवों के साथ कृषि रहा। सम्मेलन का उद्घाटन मलयेशिया के कृषि और खाद्य उद्योग मंत्री वाईबी दातुक सेरी, डॉ. रोनाल्ड कियांडी और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ.

एमएस रेड्डी ने किया। इस सम्मेलन के दौरान सोसायटी ने डॉ. शर्मा की सेवा, वैज्ञानिक नवाचारों और महत्वपूर्ण उपलब्धियों के आधार पर इस पुरस्कार से नवाजा। दुनियाभर के 65 देशों के 175 से अधिक वैज्ञानिकों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन के दौरान डॉ. शर्मा को स्ट्रॉबेरी के उत्पादन पर जिंक नैनो-फर्टिलाइजेशन और जिंक सोल्यूबिलाइजिंग पीजीपीआर का प्रभाव नामक शोध पत्र पर मौखिक प्रस्तुति के लिए प्रशंसा पत्र से भी सम्मानित किया गया। इस शोध पत्र पर डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नवीन चंद शर्मा, डॉ. डीपी शर्मा, सिमरन सैनी, दिव्या जोशी और डी बालचंदर ने कार्य किया है। नौणी विवि के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने डॉ. प्रमोद शर्मा को उनके प्रयासों और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

8- गुड न्यूज: सरकारी स्कलों में भरे जायेंगे 530 प्रवक्ताओं के पद।

हिमाचल प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही सरकार पांच सौ से अधिक पद शिक्षा विभाग में भरने जा रही है। चुनावी वर्ष में बेरोजगारों को यह एक तोहफे से कम नही होगा। इन पदो को भरने की प्रक्रिया शिक्षा निदेशालय ने शुरू कर दी है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवक्ता (स्कूल न्यू) के 530 पद भरे जाएंगे। मंत्रिमंडल की मंजूरी लेने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए गए हैं। प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में बताया गया है कि स्कूल प्रवक्ताओं की सीधी भर्ती की जाएगी। प्रदेश में खोले गए नए डिग्री कॉलेजों और ग्रामीण, दुर्गम व जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे कॉलेजों में पीरियड आधार पर शिक्षक भर्ती

करने के लिए मुख्यमंत्री से मंजूरी लेने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री को इस बाबत निदेशालय की ओर से प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्कूलोें में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों को सोसायटी के तहत लाने के लिए नियम बनाने का काम निदेशालय को सौंपा गया है। करीब 1,300 शिक्षक बीते लंबे समय से आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे हैं। बैठक में कॉलेज प्रिंसिपलों की पदोन्नति के लिए महाधिवक्ता से राय लेने का फैसला भी लिया गया है। प्रयोगशाला परिचरों को अक्तूबर 2012 से संशोधित ग्रेड पे और पे बैंड देने के लिए मामला वित्त विभाग को भेजने की सहमति भी बनी है।

9- 250 टीजीटी-प्रवक्ता को मिला पदोन्नति का तोहफा, बने मुख्याध्यापक।

हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशालय ने 250 टीजीटी और प्रवक्ताओं को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन शिक्षकों को पदोन्नत कर हेडमास्टर बना दिया गया है। इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है। पदोन्नत शिक्षकों को 27 सितंबर तक स्थानांतरित किए गए स्कूलों में पद ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। निर्धारित समय तक स्कूलों में पद ग्रहण नहीं करने की स्थिति में पदोन्नति को रद्द कर दिया जाएगा। उधर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम

ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर , शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत सिंह का 250 अध्यापकों को मुख्य अध्यापक प्रोमोशन देने के लिए आभार व्यक्त किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर सहित प्रान्त के सभी कार्यकारिणी ने आभार व्यक्त किया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी प्रोमोशन हुई होगी। कुछ दिन पहले 845 प्रवक्ताओं की प्रोमोशन हुई थी और अब 250 मुख्य अध्यापको की। प्रदेश सरकार ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांगों को पूरा करने के लिए अभी अध्यापको की तरफ से धन्यवाद करते है। डॉ पुंडीर ने सभी प्रोमोशन प्राप्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का प्रदेश को शिखर तक पहुचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

10- हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी।

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 19 सितंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना है। 15, 16 और 17 सितंबर के लिए प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया

गया है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों के समीप न जाने की सलाह दी गई है। संबंधित विभागों की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। बीती रात को धौलाकुआं में 39, पच्छाद 14, कोटखाई 10, पांवटा साहिब 9, शिमला और खदराला में 6-6, सोलन व नाहन में 3-3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-