बड़ी खबर- पूरी संख्या के साथ खुल जायेंगे स्कूल-काॅलेज- ddnewsportal.com
बड़ी खबर- पूरी संख्या के साथ खुल जायेंगे स्कूल-काॅलेज
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने बैठक मे लिया बड़ा फैसला, सिरमौर जिला मे एक ब्लाॅक खोलने को मंजूरी।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है कि प्रदेश मे स्कूल और काॅलेज फुल स्ट्रेंथ के साथ खोल दिये जायेंगे। कैबिनेट ने निर्णय लिया कि 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 02 अगस्त से खोल दिये जाएंगें। पहले चरण मे तीन कक्षाएं पूरी संख्या के साथ चलेगी। सभी छात्रों
को स्कूल आना होगा। हालांकि प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा। वहीं कालेजों मे 26 जुलाई से दाखिले होंगे 16 अगस्त से कालेज पूरी क्षमता के साथ खुल जायेंगें। इसी के साथ कोचिंग सेंटर को भी राहत दी गई है। 26 जुलाई से कोचिंग सेंटर भी फुल स्ट्रेंथ के साथ खुल जायेंगें। इसके साथ ही सिरमौर जिला को एक बीडीओ कार्यालय की मंजूरी दी गई है। साथ ही गत दिनों मुख्यमंत्री ने जुब्बल और कोटखाई सहित निरमंड मे जो एसडीएम कार्यालय की घोषणा की थी, उसे भी मंजूरी दी गई है।