Shimla: जानिए हिमाचल में किस समय होते हैं अधिकांश रोड़ एक्सीडेंट... ddnewsportal.com
Shimla: जानिए हिमाचल में किस समय होते हैं अधिकांश रोड़ एक्सीडेंट...
पुलिस के ट्रैफिक, टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग के एक दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान में वाहन चालकों को दी महत्वपूर्ण जानकारी, सम्मानित करने की भी पैरवी
हिमाचल प्रदेश पुलिस के ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे विभाग द्वारा शिमला में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान का शुभारम्भ डीआईजी गुरदेव शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर एआईजी संदीप धवल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर भी उपस्तिथ रहे। पुलिस अधिकारियों द्वारा करीब 150 HRTC, ट्रक एवं टेक्सी चालकों को ट्रैफिक के नियमो एवं यातायात की विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस
अधिकारियो द्वारा हिमाचल प्रदेश के रोड दुर्घटनाओं का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड का विस्तृत तौर से विश्लेषण कर के जानकारी दी जिसमे यह सामने आया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं 6 बजे शाम से 9 बजे रात्रि समय में होती है। दुर्घटनाएं करने वाले चालकों में अधिकतर 40 वर्ष से कम पाए गए। जिन
जिलों में दुर्घटनाओं का ग्राफ अन्य जिलों से अधिक है, वहां पैदल चलने वाले यात्रियों का हादसे का शिकार होने का आंकड़ा भी चिंताजनक है। इस मौके पर पुलिस द्वारा परिवहन विभाग, ट्रक एवं टेक्सी यूनियन से भी आग्रह किया कि अच्छे कार्य करने वाले और बेहतरीन चालकों को इनाम देकर हर वर्ष सम्मानित किया जाये।
इस दौरान डीडीयु क्षेत्रीय अस्पपताल शिमला द्वारा आँखों की जांच का निशुल्क शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 90 चालकों की आँखों की जांच की गई। एएसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कैंप के आयोजन भविष्य में भी किये जायेंगे। ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके।