हिमाचल- बढ़ सकती हैं बंदिशें....... 07 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- बढ़ सकती हैं बंदिशें.......  07 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

हिमाचल- बढ़ सकती हैं बंदिशें.......

07 जनवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

कोरोना की रफ्तार से चिंता, कांग्रेस सरकारों के कारण, बिलासपुर को 210 करोड़, जलशक्ति उपमंडल,-उप तहसील, शिलाई में दो SDM, बढ़ सकती है छुट्टियां, पंजाब का ड्रामा, सिरमौर प्रशासन अलर्ट, नशे वाले भाई, दो दिन बर्फबारी-बारिश और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) फोटो साभार एएनआई


स्थानीय (सिरमौर)

1- शिलाई में दो SDM- कफोटा उपमंडल कार्यालय की नोटिफेकेशन जारी। 

जिला सिरमौर मे अब एक नया उपमंडल (ना0) कार्यालय जुड़ गया है। साथ ही शिलाई विधानसभा क्षेत्र उन चंद विस क्षेत्रों मे शुमार हो गया है जहां दो-दो एसडीएम कार्यालय है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गत शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान घोषित कफोटा एसडीएम कार्यालय की आज अधिसूचना जारी हो गई है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने इसकी जानकारी सांझा करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है। उन्होंने

कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं उसे पूरा करके दिखाते है। जिसके लिए शिलाई क्षेत्र की जनता ने भी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। इस अधिसूचना के जारी होने से कफोटा एसडीएम कार्यालय खोलने को अब हरी झंडी मिल गई है। अधिसूचना के मुताबिक एसडीएम कार्यालय कफोटा मे होगा। इससे क्षेत्र की दो दर्जन पंचायतों के लोगों को राहत मिलेगी। नये उपमंडल मे जो पटवार सर्किल जोडे गये हैं उनमे जामना, शरली मानपुर, शिल्ला, दुगाना, टटियाणा, कमरऊ, बड़वास, सतौन, भजौण, कोड़गा, कठवाड़ और कोटा पाब शामिल है। यह कमरऊ तहसील के अंतर्गत आते हैं और पहले पांवटा साहिब उपमंडल के अधीन थे।  

2- सिरमौर- आयोजन को एक सप्ताह पहले लेनी होगी अनुमति: उपायुक्त

हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रमण के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव व जिला सिरमौर में कोरोना सक्रंमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात्री 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक नाईट कफर्यू लागु करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि रात्री कफर्यू के दौरान प्रशासन द्वारा तैनात किए गए अधिकारीयों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग, निजी स्वास्थ्य संस्थानों, अग्निशामक सेवा में लगे कर्मियों, पुलिस, सैन्य, अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा बलों, टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस, पेट्रोल पंप, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे आदि पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त, सिरमौर में नो मास्क नो सर्विस निति भी लागू रहेगी। आदेशानुसार सिरमौर में किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए सात दिन पहले संबंधित उपमंडल दण्डाधिकारियों से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। होटल और रेस्तरां फिलहाल कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए खुले रहेंगे। किसी भी धार्मिक स्थल पर लंगर की अनुमति नहीं होगी। मंदिरों में तीर्थयात्रियों को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ-साथ सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, व्यायाम शालाएं, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, जिम और मल्टीप्लेक्स, जिला मुख्यालय नाहन का चौगान, चंबा

मैदान और पांवटा साहिब के गुरुद्वारा मैदान को खेलकूद गतिविधियों के लिए आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, सभी सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक व अन्य सभाओं जैसे विवाह स्थलों, बैंक्वेट हॉल सहित सभी इंडोर तथा सभी खुले में आयोजित कार्यक्रमों में कोविड एसओपी के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं को मंदिरों व अन्य तीर्थ स्थानों पर में प्रसाद और नारियल आदि चढ़ाने पर भी में पाबंदी लगाई गई है। आदेशों के अनुसार जिले में सभी तरह को आपातकालीन व आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने जिलावासियों से अपील की है कि वह कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें। मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल करें व भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज रखें। हालांकि रात्री कफर्यू के दौरान प्रशासन द्वारा तैनात किए गए अधिकारीयों, कर्मचारियों और स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग, निजी स्वास्थ्य संस्थानों, अग्निशामक सेवा में लगे कर्मियों, पुलिस, सैन्य, अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा बलों, टेलीकॉम और इंटरनेट सर्विस, पेट्रोल पंप, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे आदि पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त, सिरमौर में नो मास्क नो सर्विस निति भी लागू रहेगी। आदेशानुसार सिरमौर में किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए सात दिन पहले संबंधित उपमंडल दण्डाधिकारियों से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। होटल और रेस्तरां फिलहाल कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए खुले रहेंगे। किसी भी धार्मिक स्थल पर लंगर की अनुमति नहीं होगी। मंदिरों में तीर्थयात्रियों को गर्भगृह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ-साथ जिला मुख्यालय नाहन का चौगान, चंबा मैदान और पांवटा साहिब के गुरुद्वारा मैदान को खेलकूद गतिविधियों के लिए आगामी आदेशों

तक बंद कर दिया गया है। साथ ही सिनेमा हाल, स्वीमिंग पूल, व्यायाम शालाएं, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, जिम और मल्टीप्लेक्स, सभी सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक व अन्य सभाओं जैसे विवाह स्थलों, बैंक्वेट हॉल सहित सभी इंडोर तथा सभी खुले में आयोजित कार्यक्रमों में कोविड एसओपी के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं को मंदिरों व अन्य तीर्थ स्थानों पर में प्रसाद और नारियल आदि चढ़ाने पर भी में पाबंदी लगाई गई है। आदेशों के अनुसार जिले में सभी तरह को आपातकालीन व आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने जिलावासियों से अपील की है कि वह कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें। मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल करें व भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज रखें।

3- भाजपा पांवटा ने फूंका पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला।

भारतीय जनता पार्टी पांवटा साहिब मंडल ने पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक अपना रोश प्रकट किया। स्थानीय लोनिवि विश्राम गृह से रोश रैली निकालते हुए कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कार्यकर्ता एस॰डी॰एम॰ कार्यालय, गीता भवन, मुख्य बाज़ार से होते हुए नगर परिषद खेल मैदान के पास एकत्रित हुए। यहाँ कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप नारेबाज़ी की व पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला जलाया। इससे पहले पार्टी के मंडल पाँवटा साहिब की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में पीडबल्यूडी विश्राम गृह पाँवटा साहिब में हुई। बैठक में सर्वसहमति से मंडल में प्रस्ताव पारित किया गया कि पंजाब सरकार ने सौची समझी साज़िश के तहत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी की सुरक्षा के साथ समझोता किया गया। पंजाब सरकार की इस घिनोनी हरकत से देश के लोगों में आक्रोश हैं। इस प्रकार की घटना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कतही बर्दाश्त नहीं करेंगी। इसके अलावा मंडल ने पांवटा साहिब विधानसभा के हीरपुर, भूपपुर व खोदरी माजरी में पशु औषधालय खोलने हेतु कैबिनेट की मंज़ूरी देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पशुपालन मंत्री विरेंद्र कँवर का आभार व्यक्त किया। इसके बैठक और विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र चौधरी, नरेश खापडा, दिनेश नेगी, मंडल महामंत्री हितेंदर कुमार, रमेश तोमर, देवराज चौहान, संजय सिंघल, पंकज पूरी, शमशाद अली कश्मी, धीरज गुप्ता, चरणजीत चौधरी, सतनाम सिंह, रोहित चौधरी, देशराज शर्मा, दिनेश चौधरी, नवीन शर्मा, तोता राम, संदीप शर्मा, रणवीर फ़ौजी, रामप्रशाद चौधरी, अशोक चौधरी, संदीप तोमर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

4- सिरमौर में अब हर दिन ज्यादा होगी टेस्टिंग: गौतम 

जिला सिरमौर में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए आज यहां उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए जिसके अंतर्गत प्रतिदिन 1200 लोगों के सैंपल की जांच की जाएगी। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क ना पहनने वाले व्यक्तियों को जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज नाहन 600 व स्वास्थ्य खंड स्तर पर कम से कम 600 कोविड-19 सैंपल की जांच प्रतिदिन की जाएगी। उपायुक्त ने कोरोना के नए वैरीअंट व बढ़ते मामलों को देखते हुए संबंधित विभागों को लाउडस्पीकर के माध्यम से भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या व जानकारी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस व्यक्ति के साथ प्राथमिक संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की टेस्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि कोरोना के बढते मामलों पर लगाम लगाई जा सके। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य खंड स्तर पर टीम बनाने के निर्देश दिए जो किसी भी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने से लेकर ठीक होने तक की सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना

पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को अब घर पर ही ओम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाइ जाएगी। इसके अतिरिक्त, कोरोना मरीजों के लिए एम्बुलेंस 108 की सेवा भी शुरू की जाएगी। उपायुक्त ने जिला के सभी उद्योगों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उद्योगों में काम कर रहे मजदूरों की नियमित रूप से कोरोना के जांच करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि जिलावासी कोविड-19 से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या व जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, राज्य स्तर पर कोविड-19 के टोल फ्री नंबर 104 पर भी संपर्क किया जा सकता है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, प्रधानाचार्य डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन, डॉ एन के मोहिंद्रू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजीव सहगल, जिला निगरानी अधिकारी डॉ विनोद सांगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

5- पांवटा- रामपुरघाट डेंटल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल बिल्डिंग माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित।

जिला सिरमौर के उप-मण्डल पावंटा साहिब की ग्राम पंचायत कुंजा मत्रालियों के रामपूर घाट स्थित डेंटल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मामले आने पर जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बॉयज हॉस्टल बिल्डिंग को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। आदेशानुसार डेंटल कॉलेज, रामपुरघाट के पूरे बॉयज हॉस्टल भवन में रहने वाले व्यक्तियों को किसी भी स्थान पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी और आपदा की स्थिति को छोड़कर उन्हें हॉस्टल भवन में ही रहना होगा। इसके अतिरिक्त, बॉयज हॉस्टल भवन के अतिरिक्त, डेंटल कॉलेज के परिसर को बफर जोन घोषित किया गया है। आदेशानुसार डेंटल कॉलेज परिसर को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है तथा इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पूरे परिसर में सैनिटाइजेशन सुनिश्चित करवाई जाएगी। इस सम्पूर्ण क्षेत्र में सभी प्रकार की आवाजाही व सभी प्रकार के समारोह, प्रदर्शन, बैठकें, जुलूस, रैली, कार्यशाला, सामुदायिक व सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में सभी आवश्यक वस्तुओं की घरद्वार पर आपूर्ति सम्बंधित ग्राम पंचायत के प्रधान व उप प्रधान के सहयोग से सुनिश्चित की जाएगी। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में अधिकृत व्यक्ति और वाहन के अलावा अन्य सभी व्यक्तियों और वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। खण्ड विकास अधिकारी, पांवटा साहिब द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में समय-समय पर सैनिटाइजेशन करवाई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस व्यक्ति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 269 और 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51, 54 और 56 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

6- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन स्कूलों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण। 

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुर ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुर स्वास्थ्य खण्ड  में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 08 जनवरी 2022 को 13 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया 08 जनवरी 2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में राजकीय

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छ्छेती, कोडगा सखोली, बनौर, पिपलीवाला, टटियाना, मानपुर देवड़ा, राजकीय उच्च पाठशाला ढांग रुहाणा, कोटड़ी ब्यास, कांडो दुगाना, तथा स्कॉलर होम पांवटा, डी ए वी स्कूल पांवटा, एच वी पी माजरा, एवीएन धौलाकुआं इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों  पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

7- भीड़ न जुटने के कारण रचा गया सारा ड्रामा: नौटी

भारतीय किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा है कि पंजाब मे प्रधानमंत्री की रैली मे लोग ही नही पंहुचे जिस कारण यह सारा ड्रामा रचा गया। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान में नौटी सहित चरणजीत सिंह जैलदार, जसविंदर बिलिंग, गुरजीत नंबरदार, हरीश चौधरी, जोगिंदर चौधरी, मान सिंह चौधरी, जुल्फिकार अली, अरशद अली, राजेश चौहान आदि ने कहा कि जिस तरह की हाय तौबा भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के असफल रहने पर मचाई हुई है वह भाजपा की बौखलाहट के अलावा और कुछ नहीं है। पंजाब दौरे की विफलता का कारण भीड़ का ना जुटना है और प्रधानमंत्री के काफिले के नजदीक पहुंचने पर अगर किसी को सजा देनी है तो वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी जाए जो वहां भाजपा का झंडा लेकर नारे लगा रहे थे। सभी राज्यों में अपनी हार सामने देखकर यह नया पैंतरा प्रधानमंत्री और भाजपा ने मिलकर खेला है। 750 किसानों की शहादत के बाद और जिस तरह का बयान सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री के बारे में दिया है ,"मेरे लिए मरे क्या", इसके

बाद प्रधानमंत्री के लिए किसान स्वागत करेंगे, ऐसी उम्मीद तो प्रधानमंत्री को भी नहीं रही होगी। कुल मिला कर अगर ट्रेंड देखें तो इस घटनाक्रम में पूरे देश में प्रधानमंत्री को ही लोग गलत ठहरा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगना चाहिए क्योंकि यह क्षेत्र बीएसएफ के अधीन था तथा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप भी उन्हीं के अंतर्गत काम करता है। आखिर प्रधानमंत्री को 280 किलोमीटर की सड़क यात्रा करने की सलाह किसने दी उसकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। देश के किसान प्रधानमंत्री को कभी माफ नहीं कर सकते जिस तरह का जुल्म उन्होंने देश के किसानों पर किया और उनका उपहास उड़ाया। किसानों की तुलना परजीवी कहकर, खटमल से करना, जगह-जगह उपहास उड़ाना, देशद्रोही, आतंकवादी, खालिस्तानी बताना अब देश के किसानों को नरेंद्र मोदी और भाजपा से बहुत दूर ले जा चुका है।

8- बीबीजीत कौर स्कूल में 187 पात्र विद्यार्थियों का टीकाकरण।

पांवटा साहिब के बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर के प्रधानाचार्य पदम सिंह पवार ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र विद्यार्थियों का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। जिसमें विद्यालय के  187 विधार्थियो ने स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कॉविड-19 के बचाव हेतु को-वैक्सीन टीका लगाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्यध्यापिका मीनू महेश्वरी, डी ०पी० ई०

रजत शर्मा, पी०ई०टी० अनिल शर्मा एवं कार्यालय स्टॉप संजय कुमार, अनिता गुप्ता, ईरा गुप्ता, उपस्थित रहे। टीकाकरण अभियान में शामिल हुए पात्र विद्यार्थियों में एक विशेष उत्साह नजर आया तथा विद्यालय परिवार एवम विद्यालय प्रबंधक समिति ने हिमाचल प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया कि इस समय रहते विद्यार्थियों के टीकाकरण अभियान के साथ पात्र विद्यार्थियों को जोड़ा गया तथा कोविड के प्रसार की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा।

(हिमाचल)

1- कोरोना- हिमाचल में बढ़ सकती हैं बंदिशें।

हिमाचल प्रदेश मे पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है उससे सरकार चिंतित हो गई है। संभावनाएं हैं कि वीकेंड पर सरकार कड़ी बंदिशें लगा सकती है। आज बिलासपुर दौरे से वापिस लौटते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिससे स्थिति का जायजा लिया गया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से मामलों के बारे मे जानकारी जुटा और रोकथाम के लिए सरकार के प्रबंध की

समीक्षा की। गोर हो कि कि प्रदेश मे पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों मे तेजी आई है। चिंता की बात यह है कि डबल डोज वाले इसकी जकड़ मे आ रहे हैं। यही कारण है कि यह संभावना जताई जा रही है कि सरकार बंदिशों को कड़ा कर सकती है। इसमे वीकेंड पर फुल कर्फ्यू की संभावना भी बनी हुई है। 

उधर, यदि विशेषज्ञों की मानें तो ओमिक्राॅन को लेकर उतनी चिंता की बात नही जितनी डेल्टा को लेकर है। डबल डोज वालों का पाॅजिटिव होना फिर से डेल्टा वेरियंट की दस्तक है जो तीसरी लहर के संकेत दे रहा है। 

2- बिलासपुर- कुठेड़ा में जल शक्ति उपमण्डल, हरलोग में उप-तहसील की घोषणा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बिलासपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कुठेड़ा में जल शक्ति उपमण्डल और हरलोग में उप-तहसील खोलने की घोषणा की। उन्होंने नागरिक अस्पताल बिलासपुर की बिस्तर क्षमता 270 से बढ़ाकर 300 करने की घोषणा की। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिंघी में विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खूह मजवराह में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने कंदरौर में लोक निर्माण अतिथि गृह, बरमाणा में पीएचसी और जबलयाना में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन सड़कों को नाबार्ड के तहत वित्तपोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गोबिन्द सागर झील में एशियन विकास बैंक परियोजना के तहत जलक्रीड़ा और अन्य पर्यटन आधारित विकासात्मक गतिविधियां आरम्भ की जाएंगी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर की छत की मुरम्मत के लिए 50 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज जिन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं, उनसे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कई वर्षों तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है और यह जिला

के प्रत्येक नागरिक और राज्य के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि जिला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना से बिलासपुर जिला राज्य में अग्रणी बनकर उभरा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के इस प्रमुख संस्थान का लोकार्पण इसी वर्ष के जून माह में संभावित है। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्य के प्रति विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि 27 दिसम्बर, 2017 को वर्तमान राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से लेकर अभी तक प्रधानमंत्री ने गत चार वर्षों में पांच बार राज्य का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने इस अवधि में राज्य के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही हाल ही में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मण्डी में आयोजित समारोह के दौरान 11 हजार 500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं आधारशिला भी रखी।

3- बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र को 210 करोड़ रुपये की सौगात।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर जिला के बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के कंदरौर में लगभग 210 करोड़ रुपये लागत की 26 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने कौल डैम से 64.66 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं और जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन कार्य, 70 लाख रुपये की लागत से एचपीएसईबी के उपमण्डल-दो, निहाल के कार्यालय भवन, मिटयाल में सीर खड्ड के ऊपर 4.26 करोड़ रुपये की लागत से 144 मीटर गर्डर पुल, हरलोग में 16 लाख रुपये की लागत से पशु अस्पताल भवन और 11.83 करोड़ रुपये की लागत से मकड़ी-मारकण्ड में मारकण्डेय मंदिर परिसर और यहां श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने 36 लाख रुपये की लागत से पशु औषधालय हवाण के भवन, 19.03 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत तलियाना, हवाण, भुलसवाई, हरलोग, सुरियां-खास, कुठेड़ा की जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन कार्य, 23.67 करोड़ रुपये की लागत से सदर ब्लाॅक के विभिन्न गांव में मौजूदा पेयजल आपूर्ति स्रोत के संवर्द्धन कार्य, 14.60 करोड़ रुपये की लागत से एफएचटीसी प्राप्त करने के लिए विभिन्न उठाऊ पेयजल योजनाओं/जल आपूर्ति योजनाओं की रैट्रोफिटिंग, 1.38 करोड़ रुपये की लागत से पटेड़ ग्राम पंचायत में उठाऊ सिंचाई योजना लधेर और मतियाड़ के सुधार कार्य, 5.18 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत मलयावर के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, 5.19 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत निचली

भटेड़ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना और 1.35 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना बचड़ी मसदों, परनाल, मैहरी-काथला के सुधार कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में 2.34 करोड़ रुपये लागत के शहरी आजीविका केन्द्र भवन, एक करोड़ रुपये की लागत से माॅडल कैरियर सेंटर भवन, लुहणू में 1.46 करोड़ रुपये की लागत से हेलिपैड, 6.66 करोड़ रुपये की लागत से सतलुज नदी के ऊपर बागरीन में 240 मीटर स्पेन पुल, 5.90 करोड़ रुपये की लागत से सम्पर्क सड़़क गांव न्यूह से लुहणू (छपरोह) पर बजरवाल खड्ड के ऊपर आरसीसी गर्डर पुल, चार करोड़ रुपये की लागत से गलयांणा से जोल प्लाखिन सम्पर्क सड़़क, 4.43 करोड़ रुपये की लागत से धरवासरा से हिडिम्बा देवी मंदिर तक सम्पर्क सड़़क, 29.50 करोड़ रुपये की लागत से रघुनाथपुरा-मंडी-हरपुरा-भराड़ी सड़क बिलासपुर के स्तरोन्नयन कार्य, 28 लाख रुपये की लागत से उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में लिफ्ट, उपायुक्त कार्यालय के समीप 25 लाख रुपये लागत से बनने वाली पार्किंग और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंदरौर में 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास किया।

4- कांग्रेस की सरकार ने खराब की प्रदेश की वित्तीय हालत: जयराम 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। बिलासपुर मे जनसभा के दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पूर्व सरकारों की ओर से विरासत में प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने इस विपदा में कुछ भी योगदान नहीं दिया बल्कि इस संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण करने का ही प्रयास किया। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को याद दिलाते हुए कहा कि महामारी के प्रसार से पूर्व प्रदेश में केवल 50 वेंटीलेटर उपलब्ध थे जबकि वर्तमान में राज्य में 1000 से अधिक वेंटीलेटर हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के चार वर्ष प्रदेश के विकास के लिए समर्पित रहे हैं और सरकार ने गरीब और

जरूरतमंदों को मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद बिना किसी आय सीमा के वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने का निर्णय लिया। महिला लाभार्थियों के लिए यह आयु सीमा 70 वर्ष से कम करके 65 वर्ष कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनमंच, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1100, सहारा योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं राज्य के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक परिवार को घरेलू रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के उपरान्त हिमाचल प्रदेश देश के पहले धुअंा मुक्त राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं के लिए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का शायद कोई महत्व नहीं है, क्योंकि उनका ज्यादातर समय केवल अपने विकास पर ही व्यतीत होता रहा है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश में कोविड-19 का विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया और हिमाचल पूरे देश में पात्र आयु वर्ग को शत-प्रतिशत टीकाकारण करने वाला देश का पहला राज्य बना है।

5- जयराम राज में एक समान विकास, कफोटा एसडीएम कार्यालय के लिए आभार: पुंडीर 

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री और सिरमौर कल्याण समिति के अध्यक्ष डाॅ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा में एसडीएम कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया है। डॉ पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलो में एक समान विकास करवाया है। सिरमौर जिला सबसे पिछड़ा क्षेत्र है। आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के बाकी जिलों की तरह सिरमौर का विकास भी कर रहे हैं। जिसके लिए वह मुख्यमंत्री

जय राम ठाकुर का समस्त सिरमौर वासियों औऱ शिलाई वासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं।
साथ ही उन्होंने 42 सीएंडवी अध्यापकों ओर 3 जेबीटी अध्यापको टीजीटी प्रोमोशन करने लिए भी सरकार का आभार व्यक्त किया है। डॉ मामराज पुंडीर ने सभी शिक्षक साथियों को नए दायित्व के लिए बधाई दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और निदेशक प्राथमिक का आभार व्यक्त किया है।

6- ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बढ़ सकती हैं सर्दियों की छुट्टियां।

प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ सकती हैं। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने सरकार को दो विकल्पों का प्रस्ताव भेजा है। पहले प्रस्ताव में 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की सिफारिश है। जबकि दूसरे विकल्प में टीका लगा चुके नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूल बुलाने का प्रस्ताव है।

इस दौरान पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। मुख्यमंत्री की मंजूरी से शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर शनिवार को फैसला होने की संभावना है। गोर हो कि अभी ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 9 जनवरी तक अवकाश दिया गया है। 10 जनवरी से ये स्कूल खुलने हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने कुछ समय के लिए स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया है। उधर, प्रदेश में तकनीकी शिक्षण संस्थान बंद नहीं होंगे। पॉलीटेक्निक, आईटीआई और इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत खुले रहेंगे।

7- मौसम अपडेट- अगले दो दिन भारी बर्फबारी का अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम कड़े तेवर दिखायेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में क्षेत्रवार रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दो दिनों के दौरान जहां मैदानी जिलों में झमाझम बारिश होगी वहीं मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान है। सोमवार से मौसम में सुधार आने की संभावना जताई गई है। वहीं, शुक्रवार

को रोहतांग में बर्फबारी और धर्मशाला, पालमपुर में बारिश हुई। राजधानी शिमला समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहे। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही कई क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। शनिवार और रविवार को बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, ऊना, शिमला और सिरमौर जिले के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- पहाड़ी से पत्थर गिरने पर युवक की मौत, दो अन्य सवार घायल। 

हिमाचल प्रदेश मे मौसम खराब होते ही पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। जो पहाडों मे सफर करने वालों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है। आज प्रदेश के दूर-दराज चंबा जिले में गाड़ी पर पत्थर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य सवार घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक कार (HP 38D 3732) नूरपुर से बनीखेत की तरफ जा रही थी। तभी अलेढ़ नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से एक बड़ा

पत्थर कार पर गिर गया। कार में बैठे सौरव (24) पुत्र मनोहर लाल निवासी नूरपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सौरव के पिता मनोहर लाल (60) और एक अन्य व्यक्ति सुनील कुमार (49) पुत्र कृष्ण चंद निवासी नूरपुर घायल हो गए। पत्थर से कार का उपरी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी रेफर किया गया है। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

2- सगे भाई करते थे नशे का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पांवटा साहिब पुलिस टीम ने नशे के कार्य मे संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं तथा भांटावाली में नाई की दुकान चलाते हैं। पुलिस को इनके पास से 233.02 ग्राम गांजा व 84 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि दो सगे भाई गुलशेर अली व अली शेर पुत्र वली मौहम्मद निवासी गुज्जर कॉलोनी जोकि भांटावाली में वालिया पेट्रौल पम्प के समीप निर्माणाधीन बिल्डिंग के सामने चाय की दुकान के साथ सैलुन/नाई की दुकान में गांजा व नशीले कैप्सूल बेचने का काम करते है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की। जहां नाई की दुकान में अन्दर दो व्यक्ति बेठे थे पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम गुलशेर अली व अली शेर पुत्र वली मौहम्मद निवासी बद्रीपुर, गुज्जर कॉलोनी, पांवटा

साहिब बताया। तलाशी के दौरान दुकान में लगे शीशे के फ्रेम के नीचे बने तीन लकडी के रैको में से दो सफेद थैलीयां बरामद हुई। जिसमें पत्तेदार भुरे रंग का पदार्थ पाया गया। पोलीथीन की पुड़ियों को खोलकर सुंघकर चैक किया गया तो उसमें गांजा पाया गया। थैली सहित तोला गया तो कुल वजन 233.02gm था। जबकि दूसरी थैली से 06 पत्ते Parvion-Spas के कुल 60 कैप्सूल पाए गए। व 03 Strips Proxywel Spas के कुल 24 कैप्सूल मिले।  09 Strips मे कुल 84 कैप्सूल पाए गए। पांवटा पुलिस थाना में उक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सिरमौर बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-