हिमाचल: बिजली बोर्ड में जेई के पदों पर होगी भर्ती ddnewsportal.com
हिमाचल: बिजली बोर्ड में जेई के पदों पर होगी भर्ती
जानियें, कितने पदों को भरने का चयन बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव, कनिष्ठ अभियंताओं की कमी होगी दूर
हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड में JE यानि जूनियर इंजिनियर के 96 पद भरे जाएंगे। राज्य बिजली बोर्ड में कनिष्ठ अभियंताओं के 96 पदों को भरने का प्रस्ताव कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर को
भेज दिया गया है। इसमें 3 पद खेल कोटे के तहत, 15 पद पूर्व सैनिक कोटे के तहत भरे जाने प्रस्तावित हैं। 33 पद सामान्य वर्ग के लिए, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 8, अनुसूचित जाति के लिए 17, अनुसूचित जनजाति के लिए 4 और ओबीसी के लिए 13 पद आरक्षित हैं। राज्य बिजली बोर्ड में इन पदों को भरने के
बाद कनिष्ठ अभियंताओं की कमी को पूरा किया जा सकेगा। इन पदों के भरने के बाद बिजली बोर्ड में तकनीकी तौर पर चले कर्मचारियों की कमी को पूरा करने में भी काफी मदद मिलेगी। राज्य बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने कहा कि कनिष्ठ अभियंताओं के पदों को भरने का प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही भर्तियां होगी।