Paonta Sahib: फर्स्ट हिमालय इंटरनेशनल रग्बी प्रतियोगिता का खिताब दिल्ली के नाम, उद्योगपति अरुण गोयल ने बांटे ईनाम ddnewsportal.com
Paonta Sahib: फर्स्ट हिमालय इंटरनेशनल रग्बी प्रतियोगिता का खिताब दिल्ली के नाम, उद्योगपति अरुण गोयल ने बांटे ईनाम
जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में नगर परिषद मैदान में आयोजित दो दिवसीय फर्स्ट हिमालय इंटरनेशनल रग्बी ओपन कप में महिला वर्ग में हरिकेन दिल्ली की टीम विजेता रही। पुरुष वर्ग में भी दिल्ली की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का समापन बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे तिरुपति ग्रुप ऑफ कंपनी
के निदेशक अरुण गोयल ने किया। रग्बी संगठन ने अरुण गोयल का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अरुण गोयल ने सभी को खेल को जीवन में अपनाने के लिए जोर दिया। वूमेन सेक्शन में हरिकेन दिल्ली ने गोल्ड मेडल जीता वहीं उत्तराखंड टीम ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। सिरमौर टीम चौथे स्थान पर रही।
पुरुष वर्ग में हरिकेन रेड दिल्ली व एलपीयू ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें हरिकेन रेड दिल्ली की टीम विजेता रही। सिल्वर मेडल एलपीयू ऑस्ट्रेलिया ने प्राप्त किया। वहीं थर्ड पोजिशन ब्रॉन्ज मेडल पंजाब ने प्राप्त किया। फर्स्ट, सेकंड और थर्ड पाॅजिशन पर रहने वाली टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस उपलक्ष पर शानू टूर्नामेंट डायरेक्टर, सुधीर जनरल सेक्रेटरी, नवप्रीत ग्राउंड इंचार्ज, अरबाज अकोमोडेशन और सुमित मैनेजर, टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी शारीरिक शिक्षक कोटड़ी व्यास भी मौजूद रहे।