धुंध ने रोका उड़नखटोला....... 22 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
धुंध ने रोका उड़नखटोला.......
22 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
सीएम के हेलिकाॅप्टर की आपात लैंडिंग, पुलिस के 61 वाहन रवाना, डोडरा क्वार दौरा, आंगनवाड़ी वर्कर करेंगी हड़ताल, शिक्षक महासंघ की मांगे, मां-बेटी का दुर्भाग्य, तीन नियुक्तियां और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) डोडरा क्वार मे मुख्यमंत्री
स्थानीय (सिरमौर)
1- शिलाई कांग्रेस है बोखलाहट में- बलदेव
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट मे जलशक्ति विभाग के सब डिविजन का कार्यालय भवन 20 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा। यह जानकारी शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने बुधवार को उक्त भवन के भूमि पूजन के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में I&Ph सब डिवीजन कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। जल्द ही 20 लाख की लागत से भवन तैयार होगा। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के चंहुमुखी विकास के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि पिछले चार साल मे जितना विकास जयराम सरकार ने किया है उतना कांग्रेस की सरकार 60 वर्षों मे नही कर पाई है। आज शिलाई
के विकास को देकर कांग्रेसी विधायक बोखलाहट मे हैं और अनाप शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं। वो हजम नही कर पा रहे कि क्षेत्र मे इतना विकास हो क्यों रहा है। अपने आप इतने वर्षों मे कुछ किया नही और जब भाजपा सरकार कर रही है तो उन्हे तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने हाल ही के दौरे मे 200 करोड़ रूपये की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किये। साथ ही कफोटा मे एसडीएम कार्यालय सहित शिलाई मे विद्युत बोर्ड का मंडल, डीएसपी कार्यालय, कफोटा मे विद्युत बोर्ड का उपमंडल, टिंबी मे लोनिवि सब डिविजन कार्यालय सहित अनेकों घोषणाएं की जिन्हे अमलीजामा भी पहनाया जा दहा है। उससे पहले तिलौरधार मे बीडीओ कार्यालय की घोषणा हुई जिसे शुरू भी कर दिया गया है। इससे पूर्व रोनहाट पंहुचने पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक का स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा शिलाई मंडल प्रधान सूरत सिंह चौहान और जलशक्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
2- कोटड़ी ब्यास स्कूल पर तोहफों की बरसात।
पावटा साहिब के राजकीय उच्च पाठशाला कोटड़ी ब्यास मे रोटरी क्लब के द्वारा सम्मान शिक्षा के अंतर्गत 40 बेंच बच्चों के लिए भेंट किए गए। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, एसएमसी प्रधान मान सिंह, कार्यकारी मुख्याध्यापक पवन आदि ने रोटरी की टीम का स्वागत किया व थेंक्स ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष पर प्रोजेक्ट निदेशक अनिल सैनी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनमीत सिंह, सचिव इंद्रजीत सिंह भाटिया, असिस्टेंट गवर्नर जॉन 12 के हिमांशु भाटिया और विशेष अतिथि एमडी जियोन लाइफ साइंस लिमिटेड पांवटा साहिब सुरेश गर्ग विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। स्कूल प्रांगण में इन सब मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य
अध्यापक ने कहा कि हम आभार प्रकट करते हैं रोटरी क्लब ग्रुप के सभी सदस्यों का और खासकर एमडी सुरेश गर्ग का जिन्होंने पाठशाला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 100000 रूपये देने की घोषणा की और साथ ही नन्हे बच्चों के लिए वाटरकूलर भी भेंट करने की घोषणा की। इस कार्य हेतु प्रधान सुरेश् कुमार ने भी धन्यवाद व्यक्त किया। इसी कड़ी में अनिल सैनी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्राथमिक पाठशाला के लिए स्वेटर व जूते इस वर्ष देने की घोषणा की। वही रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनमीत सिंह ने गरीब बच्चों का पढ़ाई का खर्चा वहन करने का भी वादा किया। कुछ गरीब बच्चों के लिए स्टेशनरी पूरे वर्ष देने की भी घोषणा की। इस मौके पर प्रधान सुरेश कुमार, मान सिंह व विद्यादेवी व समस्त विद्यालय स्टाफ व एसएमसी सदस्य व स्टाफ मेंबर अमरीक, शास्त्री ज्योति, टीजीटी नीलम, कला अध्यापक रविकांत, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी, हेमराज उपस्थित रहे। सुरेश कुमार प्रधान ने अंत में सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी राजकीय उच्च पाठशाला व प्राथमिक पाठशाला कोटडी ब्यास और ग्राम पंचायत के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया।
3- नाहन मे शुरू हुई फाॅरेस्ट गार्ड शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया।
नाहन वन वृत्त के अंतर्गत होने वाली वनरक्षक भर्ती के लिए वन विभाग द्वारा शारीरिक परिक्षण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई हैं। गोर हो कि नाहन वनवृत्त मे 13 वनरक्षकों की भर्ती के लिए 2400 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। विभाग द्वारा तय अर्हता के आधार पर आवेदनों की छंटनी के बाद पहले दिन
298 आवेदकों को शारीरिक परिक्षण के लिए नाहन के चौगान मैदान मे बुलाया गया। विभागीय मानकों के अनुसार आवेदकों के शारीरिक मापदंड जांचे गये। इसके बाद ट्रैक व फील्ड इवेंटों (100 मीटर, 800 मीटर, लॉंग जंप, हाई जंप) के तय मानकों पर परीक्षा की गयी। वन अरण्यपाल नाहन सरिता द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की वनरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 22 से 25 सितम्बर तक प्रस्तावित है। उन्होने योग्य उम्मीदवारों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।
4- पांवटा काॅलेज मे एनएसएस के जिला स्तरीय प्री-आर0 डी0 चयन शिविर का आयोजन।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में 22 सितम्बर 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला- स्तरीय प्री-आर0 डी0 एकदिवसीय चयन शिविर का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने की। इस चयन प्रक्रिया का आयोजन जिला नोडल अफसर प्रो0 रीना चौहान के निरीक्षण में किया गया। प्रो0 रीना चौहान ने बताया की इस शिविर में सिरमौर जिले से शिलाई, हरिपुरधार, संगड़ाह, नाहन एवम पांवटा के पांच महाविद्यालयों के 10 स्वंयसेवकों ने भाग लिया। यह चयन प्रक्रिया चार चरणों में सम्पन्न हुई जिसमें 1500 मीटर रेस, परेड, सांस्कृतिक योग्यता एवं साक्षात्कार थे जिसमें रिटायर्ड आर्मी अफसर महेंद्र सिंह कपूर, पांवटा महाविद्यालय से रामलाल तोमर, डॉ विवेक नेगी, डॉ मोहन सिंह चौहान
ने बतौर निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी बी0 आर0 ठाकुर, डॉ अश्वनी कुमार, सुश्री अनिता के साथ साथ पिछले वर्ष आर0 डी0 परेड में शामिल होने वाले स्वंयसेवक सतीश एवम पांवटा कॉलेज के पूर्व स्वंयसेवक भार्गव तोमर ने भी शामिल होकर प्रतिभागियों के मनोबल बढाया। प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने परिणाम घोषित करते हुए बताया इस जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया में पुरुष वर्ग में नाहन महाविद्यालय से आशीष ठाकुर, हरिपुरधार महाविद्यालय से नीरज तथा महिला वर्ग में शिलाई महाविद्यालय से नेहा चौहान, पांवटा महाविद्यालय से विपाशा का चयन हुआ। प्राचार्या ने चयनित स्वंयसेवकों को बधाई देते हुए स्वंयसेवकों को राज्यस्तरीय प्री- आर0 डी0 शिविर में भाग लेने के मौके का भरपूर फ़ायदा उठाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या ने स्वंयसेवकों द्वारा दी गयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को खूब सराहा। ये चयनित स्वंयसेवक 28 सितम्बर को राज्यस्तरीय प्री- आर0 डी0 चयन प्रक्रिया के लिए एम0 एल0 एस0 एम0 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुंदरनगर में हिस्सा लेंगे। अंत में जिला नोडल ऑफिसर ने जिला सिरमौर से आये सभी कार्यक्रम अधिकारियों व स्वंयसेवकों का इस कार्यक्रम में आकर सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। प्रो0 रीना चौहान ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में विभिन्न कॉलेजों से आये कार्यक्रम अधिकारियों, निर्णायक मंडल के सदस्यों के साथ साथ कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्रा, जावेद अली का भरपूर सहयोग मिला।
5- सिरमौर के सभी विद्यालय 25 सितंबर तक रहेंगे बंद: सोनाक्षी सिंह
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशों का अनुसरण करते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कि अध्यक्ष एवं जिला दण्डाधिकारी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने आदेश जारी करते हुए बताया कि आवासीय विद्यालयों को छोड़कर जिला के समस्त विद्यालय 25 सितंबर 2021 तक बंद रहेंगे
जबकि शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य स्कूल आते रहेंगे। आदेशानुसार आवासीय विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी की सख्ती के साथ अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। कोविड-19 अनुरुप व्यवहार और अन्य मानकों का उल्लंघन करने पर दोषी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60, आईपीसी की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।
6- एनटीटी भर्ती नियमों से खफा प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने किया प्रदर्शन।
पांवटा साहिब मे सरकार के एनटीटी भर्ती नियमों से खफा प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं ने बुधवार को सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार पांवटा वेद प्रकाश अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को आरएंडपी रूल्स फ्रेम करके किया जाए, किसी स्कीम के तहत नही। जिस नियम के तहत सरकार भर्ती कर रही है उससे कई वर्षो से
बेरोजगारी की मार झेल रहे बेरोजगारों के भविष्य को आगे भी अंधकारमय करने का प्रयास किया जा रहा है। इस भर्ती की लड़ाई कई वर्षो से एनटीटी प्रशिक्षित महासंघ ने साथ मिल कर लड़ी है। परंतु इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीच मेंं लाना जिनका ये पेरेंटल विभाग ही नहीं है। शिक्षा विभाग में लाकर चहेतों को रेवड़ियां बांटे जाने का प्रयास लग रहा है। इस पद की पहली हकदार प्रशिक्षित नर्सरी टीचर है इस बात को विभाग को भी समझना चाहिए। इन भर्तियों को स्थाई रूप से आरएंडपी रूल्स के फ्रेम करवाए जाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर लक्ष्मी पुंडीर सचिव जिला सिरमौर एनटीटी यूनियन, एनटीटी की अध्यक्ष रीता, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा, दीना, बबीता, सुषमा, सीमा, रीना, ललिता, कोशल, तारा शर्मा, निर्जला, शालिनी नीतू, ऊमा, लता नेगी, बाला, शांता, रेखा, किरण बाला आदि मौजूद रही।
7- कुल्लू मारपीट मामले हो स्वतंत्र जांच : कांग्रेस
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब ने कुल्लू मारपीट मामले हो स्वतंत्र जांच करवाने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को वितीय मदद की भी मांग की है। बुधवार को मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा की अगुवाई मे एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री से मिला तथा उनके मार्फत राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस का कहना है कि 25 अगस्त को छरूडू गांव व पी ओ श्योबाग कुल्लू में एक दंपत्ति के भाजपा के लोगों ने मारपीट की जिसके चलते परस राम की मृत्यु हो गई थी। परस राम एक अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति थे। मृत्यु के उपरांत वह अपने दो
बेटे और बीवी को छोड़ गए है। उम्मीद है कि उनके परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी और कुछ वित्तीय मदद की जाए और मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, एडवाइजर लीगल सेल स्टेट प्रेसिडेंट राजेन्द्र शर्मा, ज़ोन अध्यक्ष इकबाल सिंह, प्रदीप चौहान, ब्लॉक सचिव रफीक, इकबाल सिंह, अधिवक्ता रामप्रकाश, अजमेर अली, जीवन सिंह, वसीम मालिक, राकेश चौधरी, रविदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
(हिमाचल)
1- मुख्यमंत्री के हेलिकाॅप्टर की आपात लैंडिंग।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलिकाॅप्टर की बुधवार को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। यह लैंडिंग शिमला जिले के डोडरा क्वार से शिमला लौटते समय खराब मौसम के चलते जुब्बल तहसील के सरस्वती नगर कॉलेज मैदान में की गई। यहां से मुख्यमंत्री कॉलेज स्टाफ की निजी कार में दुर्गा माता मंदिर हाटकोटी पहुंच गए। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतरे देखकर पूरे सरकारी तंत्र में हलचल मच गई। दरअसल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को एक दिवसीय डोडरा क्वार के दौरे पर गए थे। जनसभा से
दोपहर बाद ठीक 2.08 मिनट पर सीएम का हेलीकॉप्टर क्वार के हेलीपैड से शिमला के लिए टेकऑफ हुआ। फागू के ऊपर बारिश और धुंध के कारण उनका हेलीकॉप्टर शिमला नहीं जा सका। जिस कारण हेलिकाॅप्टर की आपात लैंडिंग करवाई गई। ठीक 2 बजकर 35 मिनट पर सीएम सरस्वती नगर के कॉलेज के मैदान में उतरे। वहां पर कॉलेज के स्टाफ के कुछ लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे। इस दौरान न तो वहां कोई एस्कार्ट और न ही सरकारी वाहन की व्यवस्था उपलब्ध थी। वहां से सीएम कॉलेज के स्टाफ की कार में हाटकोटी मंदिर माथा टेकने पहुंचे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम ने सरस्वती नगर रेस्ट हाउस में जलपान किया। यहां ए सीएम कार में शिमला की ओर रवाना हुए। उसके बाद रास्ते में उन्होंने खड़ापत्थर की सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। यहां पर्यटन निगम के होटल गिरी गंगा में चाय पीने के बाद सीएम कार मे ही शिमला के लिए रवाना हुए।
2- मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के 61 वाहनों को किया रवाना।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां सरकारी आवास ओक ओवर से राज्य पुलिस विभाग की 58 बुलेट मोटर साइकिल, दो ट्रक और एक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंनेे ‘से नो टू ड्रग्ज’ थीम पर आधारित पुलिस विभाग का जागरूकता वीडियो भी जारी किया, जिसे यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में कानून व व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग को नवीनतम तकनीक
और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग प्रदेश के लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है और सरकार विभाग के आधुनिकीकरण और प्रभावी कामकाज के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने नए वाहनों की खरीद के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 13 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। अब तक करीब चार करोड़ रुपये से 99 वाहन खरीदे जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
3- डोडरा क्वार मे विद्युत बोर्ड का सब डिविजन, मुख्यमंत्री ने क्वार में रखी 7.02 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला जिले के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज क्वार में 7.02 करोड़ रुपये लागत की विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। जय राम ठाकुर ने जल शक्ति विभाग क्वार उप-मंडल के अन्तर्गत 3.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न पेयजल आपूर्ति योजनाओं, ग्राम पंचायत क्वार के कितरवाड़ी गांव की शेष बस्तियों के लिए 1.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना, गांव डोडरा के लिए 79 लाख रुपये, ग्राम पंचायत धन्दरवाड़ी के गांव धन्दरवाड़ी के लिए 60 लाख रुपये, ग्राम पंचायत
जाखा के जाखा गांव के लिए 23 लाख रुपये और ग्राम पंचायत डोडरा के जिस्कून गांव के लिए 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया। क्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डोडरा क्वार में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का उप-मंडल खोलने, डोडरा में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग स्थापित करने, जिस्कून सड़क के लिए 20 लाख रुपये तथा क्षेत्र की पांच पंचायतों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रति पंचायत 15 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने क्वार में विषयवाद विशेषज्ञ (एसएमएस) कार्यालय खोलने, रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की छः नवगठित पंचायतों में नए पंचायत भवन निर्मित करने के लिए प्रत्येक पंचायत को 10 लाख रुपये प्रदान करने तथा क्षेत्र के 17 महिला मंडलों को ऐच्छिक निधि से 15 हजार रुपये प्रति महिला मंडल प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मोबाइल सिग्नल की क्षमता और बेहतर बनाने के लिए यहां पर बीएसएनएल और एयरटेल के टावर स्थापित करने का मामला संबंधित प्राधिकरणों से उठाया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि डोडरा क्वार क्षेत्र के लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के अन्तर्गत लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे और इस बारे में सभी औपचारिकताएं शीघ्र ही पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उप-मंडलाधिकारी (ना.) सहित विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि चांशल क्षेत्र को नई राहंे नई मंजिलें योजना के अन्तर्गत स्की और शीतकालीन खेल गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को गति मिलेगी और यहां के लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डोडरा क्वार क्षेत्र में वर्ष भर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत गोसांगो, हरली खड्ड, सेवा डोगरी से धौला सड़क के हिमाचल की ओर से निर्मित होने वाले तीन किलोमीटर भाग के निर्माण के लिए वन विभाग से अनापत्ति शीघ्र ही प्राप्त कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस सड़क के दूसरी ओर के भाग के निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवाने के लिए उत्तराखंड सरकार से मामला उठाएगी। उन्होंने कहा कि जिस्कून-जाखा सड़क का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर
जय राम ठाकुर डोडरा क्वार क्षेत्र के लोगों के लिए शिमला से कोरोना वैक्सीन की 2500 खुराकें भी अपने साथ लाए थे। डोडरा क्वार के छात्र भी मुख्यमंत्री से मिले और उनसे पाठशालाएं शीघ्र खोलने का आग्रह किया।
4- प्री-प्राइमरी स्कूलों में सौ फीसदी नियुक्ति की मांग को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर करेंगी हड़ताल।
हिमाचल प्रदेश के प्री-प्राइमरी स्कूलों में सौ फीसदी नियुक्ति की मांग को लेकर 24 सितंबर को आंगनबाड़ी वर्कर हड़ताल पर रहेंगी। आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन (संबंधित) सीटू ने अखिल भारतीय आह्वान पर यह फैसला लिया है। इस दौरान प्रदेश भर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का फैसला लिया है। आईसीडीएस के निजीकरण और पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन के विरोध में शुक्रवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन भी किए जाएंगे। यूनियन अध्यक्ष नीलम जसवाल और महासचिव वीना शर्मा ने कहा है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को प्री प्राइमरी स्कूलों में सौ प्रतिशत नियुक्ति दी जानी चाहिए। इस नियुक्ति में 45 वर्ष की शर्त खत्म की जाए। सुपरवाइजर नियुक्ति के लिए भारतवर्ष के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री मान्य होनी चाहिए। वरिष्ठता के आधार पर मैट्रिक और ग्रेजुएशन पास को सुपरवाइजर पद पर भर्ती किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर बीते लंबे समय से छोटे बच्चों की देखभाल कर रही हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों में खोली गई नर्सरी और केजी की कक्षा में शिक्षक नियुक्त करने के लिए सिर्फ उन्हें ही तैनाती दी जाए। यूनियन ने हरियाणा की तर्ज पर वेतन देने, रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि नंद घर बनाने की आड़ में आईसीडीएस को एक कंपनी के हवाले करके निजीकरण की साजिश रची जा रही है।
5- शिक्षकों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिला शिक्षक महासंघ।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक शिष्टमंडल शिक्षकों से जुड़ी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। शिष्टमंडल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महेंद्र कपूर, अखिल भारतीय संयुक्त मंत्री पवन मिश्रा, शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर, कॉलेज शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार शामिल रहे। इस संबंध में सुंदरनगर में जारी प्रेस बयान के माध्यम से प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न वर्गों के शिक्षकों से
जुड़ी मांगों के समाधान के लिए शिक्षक महासंघ द्वारा अपना पक्ष रखा गया है। जिसमें प्रमुख रुप से 2010 से पहले नियुक्त टीजीटी को पदोन्नति में मुख्याध्यापक और प्रवक्ता दोनों ऑप्शन बहाल करने की मांग की गई है। इसके साथ प्रदेश में नर्सरी अध्यापिकाओं की भर्ती के लिए निश्चित आरएंडपी रूल्स बनाने की बात कही गई है। ताकि भविष्य में नियमों की आड़ में अध्यापकों का शोषण ना हो। नर्सरी के लिए एनटीटी का प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापिकाओं को प्राथमिकता के आधार पर भर्ती करने, शिक्षा विभाग में 20 वर्ष से कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के लिए तर्कसंगत नीति बनाकर शिक्षा विभाग में शामिल करने, प्रवक्ता न्यू के स्थान पर सीधे प्रवक्ता पदनाम बहाल करने, वर्ष 2012 से पहले जेबीटी से पदोन्नत हुए मुख्य शिक्षकों को वेतन वृद्धि प्रदान करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के साथ प्रधानाचार्यों को पदोन्नति का नियमित लाभ प्रदान करने समेत अन्य बिंदु सरकार के समक्ष रखे गए हैं। उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने बताया कि विभिन्न वर्गों के शिक्षकों की मांगों से जुड़ी वितीय और नियमों संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा विभागीय स्तर पर विभिन्न कमेटियां गठित की गई है। जिसमें विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए विधिवत रास्ता निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षक महासंघ को शिक्षकों से जुड़ी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
6- तीन आईपीएस अधिकारियों के नए नियुक्ति आदेश जारी।
तीन आईपीएस अधिकारियों के नए नियुक्ति आदेश हिमाचल सरकार ने जारी किए हैं। एसपी विजिलेंस उत्तरी रेंज धर्मशाला राजेश कुमार धर्माणी को एसपी पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह के पद पर बदला गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे आईपीएस अधिकारी रमेश चंद छाजटा को पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला के पद पर नियुक्ति दी गई है। इसी तरह दिवाकर शर्मा को हमीरपुर स्थित चौथी आईआरबी जंगलबैरी में कमांडेंट नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही हिमाचल काडर के आईएएस अधिकारी के. संजयमूर्थी की भारत सरकार में सचिव उच्च शिक्षा के पद पर नियुक्ति की गई है। इससे पहले वह नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त थे।
7- रंगड़ों से बचते हुए खाई मे गिरी मां-बेटी, मौत।
रंगड़ों के हमले से खुद को बचाने के लिए भागी मां-बेटी की खाई मे गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मामला चंबा जिले का है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह भदड़ोता के पास पहाड़ी पर घास काटते समय दोनों पर रंगड़ों ने हमला कर दिया। दोनों खुद को बचाने के लिए सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगीं। भागते हुए बेटी का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे वह खाई में गिरने लगी। बेटी को बचाने के लिए मां ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई। जिससे मां का भी नियंत्रण बिगड़ा और दोनों 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों की मौत हो गई है। इनकी पहचान तृप्ता पत्नी मान सिंह गांव भदड़ोता डाकघर भड़ेला और ईशा 16 पुत्री मान सिंह निवासी गांव खड़कियाला के रूप में हुई है। उनके साथ घास काट रहे अन्य लोगों ने दोनों को खाई से बाहर निकाला। तृप्ता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि ईशा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल किहार पहुंचाया गया। जहां पर इलाज से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मां, बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। तहसीलदार पवन ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को तीस हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-