Paonta Sahib: रोटरी के कैंप में प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बस्ती की महिलाओं को दी ये खास जानकारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी के कैंप में प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बस्ती की महिलाओं को दी ये खास जानकारी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी के कैंप में प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बस्ती की महिलाओं को दी ये खास जानकारी...

रोटरी क्लब पाँवटा साहिब के द्वारा एक छोटी सी आशा की किरण जगाते हुए रामपुर घाट स्टोन क्रेशर के पास की पास की बस्ती में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूक शिविर में कोटड़ी व्यास स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने बस्ती के लोगों को शिक्षा से संबंधित सरकार के द्वारा चलाई गई

योजनाओं को सांझा किया गया। केवल शिक्षा से संबंधित ही योजनाओं को नहीं लिया गया, इसके साथ स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं के बारे में भी बताया गया। बस्ती की महिलाओं को हिम केयर कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड के बारे में अवगत कराया गया। रोटरी क्लब की प्रधान कविता गर्ग ने उस शिविर के दौरान यह पाया कि बहुत संख्या में महिलाओं को इन योजनाओं के बारे में पता नहीं था। रोटरी क्लब की प्रधान ने रोटरी क्लब के द्वारा एक छोटी सी पहल करने का निर्णय लिया कि वह उन परिवारों में जिनके पास हिम केयर या आयुष्मान कार्ड नहीं है वह उन परिवारों की इन कार्डों को बनवाने में रोटरी क्लब पांवटा साहिब  बनवाने में अपना पूरा सहयोग देगा। जिससे कि जल्द से जल्द उन गरीब परिवारों को सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उचित समय पर मिल सके। रोटरी क्लब की प्रधान कविता गर्ग ने कहा कि रामपुर घाट स्टोन क्रेशर के पास की बस्ती में 125 से ज्यादा महिलाओं ने इस शिविर में भाग लिया। इस मौके पर डॉक्टर प्रवेश सबलोक, रोटेरियन किशोर आनंद, बबिता एवं उनके सहयोगी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।