शिलाई: NSS के ऑल वुमेन नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में शिलाई काॅलेज की रंजना भाषण में प्रथम ddnewsportal.com
शिलाई: NSS के ऑल वुमेन नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में शिलाई काॅलेज की रंजना भाषण में प्रथम
जम्मू में चल रहे (3-9 जनवरी) राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के ऑल वुमेन नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में राजकीय महाविद्यालय शिलाई की स्वयंसेविका रंजना ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर के इस सप्त दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें भारत के अलग-अलग राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को
मिलाकर कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं। राजकीय महाविद्यालय शिलाई में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त टीम संयोजक और कार्यक्रम अधिकारी सुजाता खमन के नेतृत्व में 10 अलग-अलग महाविद्यालयों से चयनित स्वयंसेविकाओं की एक टीम हिमाचल का नेतृत्व कर रही है, जिसने टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीता है। राजकीय महाविद्यालय शिलाई की स्वयंसेविका रंजना ने
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ-साथ समूह गान, कविता वाचन और हिमाचल की सांस्कृतिक झलक वाली नाटी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रंजना की यह उत्कृष्ट उपलब्धि न केवल महाविद्यालय का नाम रोशन कर रही है बल्कि हिमाचल के लिए भी गौरव का विषय है। जिसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे. आर. कश्यप सहित सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षकों ने बधाई दी है।